Nojoto: Largest Storytelling Platform
archanachaudhary5870
  • 933Stories
  • 8.6KFollowers
  • 5.4KLove
    1.5LacViews

Archana Chaudhary"Abhimaan"

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

A man who weaves worlds with words,
 his eyes holding galaxies of dreams.
 Sometimes a blunt arrow,
 but always a compass pointing north. 
Stubborn in his principles,
 yet with a heart that shelters kindness
 like a secret garden. 
He never wears his scars on parade,
 but their whispers echo in the depths, 
a testament to battles fought and won. 
*Happy birthday, sir.* 
May this year be your canvas,
 and your dreams the vibrant colors 
that paint it beautiful.

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

With grace you move, a vision rare, 
A radiant smile beyond compare. 
Your gentle heart, a boundless well, 
Of care and kindness, stories tell.

A beacon bright, you guide the way, 
Inspiring souls with every ray. 
A team you built, a fortress strong, 
Where loyalty and laughter throng.

A precious gem, of sterling worth,
 Your absence leaves a heavy dearth. 
Though paths may change, 
and miles divide, 
The love and warmth you leave, reside.

So farewell, pretty PREETY Bhabhi, 
with fondest sighs, 
May joy abound in new sunrise. 
These heartfelt wishes, ever true, 
Best wishes always, just for you!

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

जो निश्चय कर लिया तूने

जो निश्चय कर लिया तूने,
तो किस बात का है डर।
जो राह अनजान चुन ली है,
तो दृढ़ साहस कर।

होठों पर मुस्कान सजाए,
चल आगे बढ़ तू मस्ती से।
हर मुश्किल को पार कर लेगा,
तेरा हौसला, तेरी मस्ती।

जो रिश्ते साथ ना हो तो,
तू सोच अकेले आया दुनिया में।
कई रंग है इस जीवन में,
तू खुद ढूंढ रंगीनियां।

जो तुझको लग रहा है डर,
तो सोच जाएगा अकेले दुनिया से।
हर पल है अनमोल यहाँ,
जी भर जिएगा तू हर पल।

भला कौन यहां अपना है,
तो सोच जो लाए दुनिया में अकेले छोड़ गए।
तू खुद ही अपना सहारा है,
खुद पे भरोसा है तेरा ही।

बस तू खुद के लिए खुद है,
ये ही परम सत्य दुनिया में।
हौसले से जी तू जीवन ये,
खुशियां होंगी तेरे हर कदम में।

©Archana Chaudhary"Abhimaan" #हौसला
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

Happy 21St to us!!!!!!

पहले पल से आज तक,
हर मुश्किल में साथ,
जीवन के हर सफर में,
हर डगर में तुमने दिया साथ।

क्योंकि तुमने समझे मेरे,
सारे जज़्बात,
हर खुशी, हर गम,
हर बात।

21 वर्षो का सफ़र,
बड़े खट्टे मीठे अनुभव के साथ,
गुजार आज बढ़ रहे 22 के ओर,
ले कर एक नए अनुभव की डोर।

अब ये तीसरे दशक का साथ,
कराएगी कई नए अहसास,
बच्चो के खुशियों के साथ,
होंगे और भी अनूठे प्रयास।

साथ यूंही बना रहे,
जज़्बात यूंही बना रहे,
यही है ईश्वर से प्रार्थना,
यही है अब मनोकामना।

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #21stAnniversary
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

White ना जाने क्यों परेशान देख तुझे
मैं भी परेशान हो जाता हूं।
जब ना वास्ता है ना कोई लेना देना।
दूर होकर भी जब मुस्कुराते हो
तब सुकून सा दिल में है होता है।
दरार रिश्ते में है, दिल में नही।
मसले कई है मगर मलाल नहीं।
ना जाने क्यों परेशान देख तुझे
मैं भी परेशान हो जाता हूं।
मुस्कुराते रहो खिलखिलाते रहो
जहां रहो खुश रहो
यही दुआ है मेरी।

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #Night
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

Alone, all alone, no one near,
No one to wipe away my tear.
They don't see the hurt inside,
The pain I try so hard to hide.

Maa, oh Maa, where did you go?
My heart is aching, I miss you so.
You were my sunshine, warm and bright,
Now everything feels dark and tight.

You were my friend, my everything,
You made my sadness take wing.
Come back, please come back to me,
I need your love, set my spirit free.

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #maa❤️⭐

maa❤️⭐ #Poetry

befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

Men walking on dark street Behind the Mask

A smile I wear, a shield so strong,
Hides cracks that run my soul along.
My heart, a fighter, barely holds,
The weight of burdens yet untold.

Lost in a maze, my thoughts astray,
Yearning for whispers to light the way.
But lips are sealed, a silent plea,
A prisoner trapped in what seems to be.

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #Emotional
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

White तोड़ दो किसीको इस कदर 
की वो आत्मसमर्पण कर जाए।
तोड़ दो किसीको इस कदर 
की वो आत्मसमर्पण कर जाए।
और आत्मसमर्पित हो 
दोस्त को भी दगा दे जाए।
अहसान वक्त, हर वक्त जतलाए।
अहसान वक्त, हर वक्त जतलाए।
और पीठ पर खंजर घोप जाए।

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #SAD
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

खत लिखना गायब हो
अब चैट टाइप हो गया।
शब्दो की अनुभूति खो
मौन हाईलाइट हो गया।

पहले खाना साथ खाते
हंसते और खिलखिलाते।
अब व्यवहार ही बंक हो गया
और रिश्तों में जंग हो गया।

स्टेटस का मतलब पहले विचार थे
अब रिश्ते व्हाट्सएप स्टेटस हो गए।
मोबाइल लाइफ हो गया।
खुशियां सेल्फी हो गई।

कहते थे कैरेक्टर है जरूरी
अब कैरेक्टरलेस महान हो गया।
जीवन रेस में आगे हो गया।
किंतु क्या मन से संतुष्ट हो गया?

©Archana Chaudhary"Abhimaan" #lakeview
befb4af7feeb71f4800e80ec4355490d

Archana Chaudhary"Abhimaan"

बहुत कुछ लिख कर 
कई बार मिटाया है मैने।
दुःखी होने पर भी कई बार
खुशहाल  खुदको बताया मैंने।
हर तीखे शब्दो के बाण को 
दिल में सजाया मैने।
अपने आप को बहला कर
कई राते जाग बिताया मैंने।
सब लगते खींचने टांग इसलिए
गुस्से में दर्द छिपाया मैने।
कहते हैं खुदा तौलता है कर्म सबके
इसलिए सब उस पर छोड़ दिया मैने।

©Archana Chaudhary"Abhimaan"
  #दर्द
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile