Nojoto: Largest Storytelling Platform
sapnabisht5934
  • 64Stories
  • 32Followers
  • 912Love
    17.4KViews

.....S

I am a good listener....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

White तनहाइयाँ।। 

यू कहूँ तो बहुत से लोगों से घिरी हूँ मैं
जमाने भर के लोगों से रोज़ मिलना, 
बाते करना, सभी को अपना समझ लेना , 
शायद,
 यही मेरे जीवन का किरदार हो।

फिर अपना किरदार समझने के बाद, 
जब मै शांति और एकांत की तलाश करती हूँ, 
तो समझ आता है 
कितना तन्हा है ये किरदार 
और कितनी तन्हा हूँ मै।।

©.....S #तनहाइयाँ#अकेलापन
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

नूर सा झलक रहा है, आज उसके चेहरे पर
शायद, 
मोहब्बत का इंतजार खत्म हो चला हो उसका।

©.....S
  #मोहब्बत
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

उम्र के इस पड़ाव मे, 
एक असीम शांति की अनुभूति है। 
कही बचपन का लड़कपन है, 
तो कही, जवानी का जोश और समझदारी। 
कही पुराने रिश्तों के टूटने का दुख है, 
तो कही, नये रिश्तों के बनने की खुशी। 
न गिले हैं, न शिकवे और न ही शिकायते,
 है तो बस शांति, अपनापन और प्यार।।

©Sapna
  #2023Recap

2023Recap

bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

पर्वतराज हिमालय पुत्री
माता शैलपुत्री। 
शांत व हाथों मे 
कमल और त्रिशूल लिए
नंदी बैल पर शोभायमान है
इनके चरनो मे हम 
शत् शत् नमन्
करते हैं।।

©Sapna
  #navratri #day 1
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

हम उनका इंतज़ार करते रह गए और, 
वो ख्वाब देखने मे मशगुल हो गये।।

©Sapna
  #इंतजार #करतें #रह #गए
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

तुम वो डोर हो जिससे
 मेरी किस्मत बंधी है।। 

तुम वो ताज हो जिससे
मुझे नवाज़ा गया है।। 

तुम वो शृंगार हो जिससे
मुझे सजाया गया है।। 

तुम वो शक्स हो जिससे
मुझे मोहब्बत हुई है।।

©Sapna
  #मोहब्बत #हुईं #है 
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

घर घर मे एक ही नाम 
राधे श्याम। राधे श्याम।

©Sapna
  #janmashtami #Happy #janmashtami
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

सर पर हाथ रख दे तो जिंदगी सवार दे
हाथो मे कलम दे दे तो ज्ञान का भंडार भर दे। 
गुरु तो गुरु है, उसके चरडो मे ज्ञान का सागर है
और उन चरडो को हमारा शत शत नमन।। 
shikshak diwas ki hardik subhkamnaaye..

©Sapna
  #Happy #Teachersday
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

बिना लक्ष्य के जिंदगी ऐसे ही मुरझा जाती है
जैसे बिना पानी के एक पेड़।।

©Sapna
  #Sukha #पेड़
bfcca571301e0be5386b9e3258ee5271

.....S

काश इस मैं मैं वाली भीड़ मे
तू तू की रट लगाने वाले कुछ हो जाते
तो दुनिया मे रिश्तों के टूटने की संख्या
कुछ कम जरूर हो जाती।।

©Sapna
  #मैं #की #रट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile