Nojoto: Largest Storytelling Platform
pragatijain4231
  • 21Stories
  • 1.7KFollowers
  • 20.6KLove
    178Views

Pragati Jain

My attitude is a result of your actions! So if you don't like my attitude blame yourself!!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

चलते चलते
 पता चला लोग हमसे नहीं 
हमारे स्थिति से जुड़े होते है
जिस दिन हम गिरे 
उस दिन सब
 हमें छोड़कर चलें जाएँगे

©Pragati Jain #Twowords 
 Vasudha Uttam

#Twowords Vasudha Uttam #Thoughts

c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

फूलो को प्यार से सीचने वाला 
माली भी बेरहमी से फूलो को तोड़ देता है 
और 
लोग जामाने से
 प्यार कि उम्मीद रखने की बातें करते है

©Pragati Jain #Flower 
 Vasudha Uttam

#Flower Vasudha Uttam

c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

फक्र नहीं पड़ता अगर, आप पूरी कोशिश भी करते हैं
की सामने वाला हमेशा खुश रहे
 क्योंकि
सामने वाला कभी भी
 संतुष्ट नहीं होता

वह हमेशा कोई न कोई 
त्रुटि निकलता रहेगा 
जिससे आप हमेशा असंतुष्ट रहोगे
और सामने वाले को 
कोई फर्क भी नहीं पड़ता

©Pragati Jain #doesnotmatter 
 Vasudha Uttam
c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

#MessageOfTheDay मुश्किलें बहुत नज़र आएँगी सफर में
मंज़िल तक पहुंचना आसान नहीं 
लेकिन रूकना नहीं 
क्योंकि सफर चाहे जैसा भी हो
मंज़िल हमेशा खबसुरत होती है

©Pragati Jain #Messageoftheday 
 Vasudha Uttam
c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

#MessageOfTheDay ढ़लती शाम के साथ 
 उमीदें टूटती है
तो नई सुबह के साथ 
नई नई उमीदें भी होती है
बस कर्म अच्छे होने चाहिए
और ईश्वर पर सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए
फिर हर उमीदें एक न एक दिन ज़रूर पूरी होंगी

©Pragati Jain #Messageoftheday 
 Vasudha Uttam
c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

#MessageOfTheDay किसी के लिए 
मेरे बिना सुबह नहीं होती
तो किसी को
मेरा जिक्र तक रास नहीं आता 
कह भी क्या सकती हूँ
सबकी अपनी अपनी पसंद होती है
मुझे बस यह पता है
की मैं जैसे भी हूँ अच्छी हूँ

अर्थात

 सबकी अपनी अपनी सोच होती है
और सब अपने सोच के अनुसार 
किसीको पसंद या ना पसंद करते है
हर किसीको आप पसंद करो या
हर कोई आपको पसंद करें
यह ज़रूरी नहीं
लेकिन आप खुदको पसंद करो यह ज़रूरी है

©Pragati Jain #Messageoftheday 
 Vasudha Uttam
c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

#MessageOfTheDay सुंदर जीवन जीने के संदेश देते है फूल

फूल कभी भी स्वार्थि नहीं होते
उन्हें कितना ही दुःख क्यूँ ना हो
वह बदले में किसी को भी दर्द नहीं देते
हमेशा दूसरों को खुशी 
देने के लिए तत्पर रहते है
इसीलिए खिलते महकते रहते है

फूलों की तरह खिलने महकने के लिए
 फूल की तरह जीना चाहिए

©Pragati Jain #Messageoftheday 
 Vasudha Uttam
c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

#MessageOfTheDay सत्ता के लालच में
इतने अंधे न हो जाना की
सब रिश्तें नाते भूल अपनों को खो दो
सत्ता का कोई भरोसा नहीं
आज है कल नहीं
लेकिन
सच्चे रिश्ते हमेशा हर सुख दुःख में
 साथ निभाते है

©Pragati Jain #Messageoftheday 
 Vasudha Uttam
c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

प्रिये माँ और पापा  मैं जिद्दी हूँ,गुस्सैल हूँ,शरारती हूँ
और बहुत ही ज़्यादा परेशान भी करती हूँ
लेकिन फिर भी आप दोनों मिलकर
मेरी हर नादानियों को संभाल लेते हो 

मेरी हर ख्वाहीश को पूरा करते आए हो 
और पूरा करने की कोशिश में रहते हो 

अक्सर मेरी खामोशि को सुन लेते हो
मुझे अपने दिल की बात कहने के लिए
बहुत कम शब्दों की जरूरत पड़ती है
और तो और 
मुझे आप दोनों को कभी भी 
sorry/thank you
 जैसे शब्द कहने की भी जरूरत नहीं पड़ी 

आप दोनों के साथ 
मेरी ज़िन्दगी बहुत बढ़िया चल रही है 
बस ख्वाहिस यही है की युहीं
मेरी ज़िन्दगी आप दोनों के आशीर्वाद
और प्यार के साथ बढ़िया चलती रहे

©Pragati Jain #ParentsDay2021 
 Vasudha Uttam

#ParentsDay2021 Vasudha Uttam #Life

c012e1b2102ed1930f0259fad025e051

Pragati Jain

कैद कर लेते खूबसूरती को काश और कैद कर लेते खूबसूरती को काश और 
संजो लेते उन हर एक बीते लम्हों को 

तो आज उन गुजरे लम्हों के
खोने का गम कुछ कम होता

©Pragati Jain #AdhureVakya 
 Vasudha Uttam

#AdhureVakya Vasudha Uttam

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile