Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajeshyadav8448
  • 234Stories
  • 277Followers
  • 3.6KLove
    2.0LacViews

Anushka_

📍Uttar pradesh

  • Popular
  • Latest
  • Video
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

White मैंने चेहरे देखें है यहां कुछ तुमसे 
ठीक तुम्हारी तरह ही उन्होंने देर कर दी 
मुझ तक पहुंचने में,
ये देर एक दूरी है..
दीवार है..
जिसे ना तो वो खत्म कर सकते हैं 
ना ही हम...

©Anushka_
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

White घोट दिए वो सारे जज्बात, नोचकर हर रात खुद को 
जिस्म सांसे लेने कतरा रहा है , उसकी बात मानकर अब तो

बहुत सी आवाजे है अंदर शायद उसके सिवा कोई सुन नहीं सकता 
वो जनता है ये सब लेकिन फ़िर भी कुछ कर नहीं सकता 

ज़ख्म भी ऐसे दिए है कि वक्त मरहम कभी बन नहीं सकेगा 
और गुजरते वक्त के साथ होने वाले हादसों में लहू के सिवा कुछ नहीं दिखेगा

एक दिन सब शांत हो जाएगा उसमे 
और वही लम्हा सबसे कयामती होगा 
क्योंकि वो जो भी होगा सिर्फ़ झूठ होगा 
उसके बोले गए हर लफ्ज़ से लेकर 
चेहरे पर आई शिकन तक सब बनावटी होगा

तसल्लिया मिली है उसे ढेरों यकीनन
उन तसल्लियो की एक रोज नुमाइश भी होगी
उसे देने वाले पहले शख्स से ही 
उन फैसलों के दस्ताओं की फरमाइश होगी

©Anushka_
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

White वक्त अपने साथ सब कुछ ले जाता है 
वो मासूमियत, वो आंसू, वो याद सब कुछ 
रह जाता है तो क्या!
एक खोखला इंसान

©Anushka_ #good_night
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

White आंख भर मुस्कुरा पड़े 
ये कहकर कि उसके पीछे बरबाद है हम

©Anushka_ #emotional_sad_shayari
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

White मैं उसकी ना हुई, उससे दूर हो गई 
उससे दूर होकर , मैं उसमें रह गई 
पन्नों को जलाने पर मैं , मेरा वजूद सा खत्म समझी थी 
हां सही समझी थी 
यहां तो मैं सच में कहीं खो गई
वो रास्ते, वो नदी और उस नदी में बह रहे 
वो सारे वादे 
उनमें ठहराव है वो वहीं हैं ,
कुछ बात तो है ,जो वहां सही हैं ।

और अब यहां बादलों ने आसमां छोड़ रखा है 
बड़ी दूर वो समंदर की तलाश में निकला है 
समंदर का रंग नीले की वजाय , लाल चाहता है 
उम्र भर सूखकर 
एक रोज ये कमाल चाहता है 
कि जब बूंदे छुए उस ज़मीन को तो वो आग हो जाए 
फिर उसमे झुलसे उसके वो सारे ख्याल पाक हो जाए।

©Anushka_ #Moon
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

White जिन्होंने अपनी कहानी को एक बार में 
खत्म करना मुनासिफ समझा 
उनको क्या पता उस कहानी के 
दूसरे हिस्सों का उनके बाद क्या होगा

©Anushka_
  #SunSet
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

White धुनों की कुछ पंक्तियों में संजोहके रखा है प्रेम को ,
वरना तो उसके जीवित होने का सबको संदेह है

©Anushka_ #SAD
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

तुम पर सिर्फ हक मेरा है
गर बात इससे बदलकर
मुझ पर सिर्फ़ तुम्हारा हक है
मैं सिर्फ तुम्हारा हूं
पर आ जाए तो इश्क करना आसान हो जाये
और हम हक की बात करते भी क्यो हैं
इश्क हक की बात तो नहीं करता
इश्क आजादी देता है
हर उस एक चीज़ से
जिनमे तुम उलझे हुए हो,

मगर बात वही है हक का ना होना
सिक्के का एक पहलू है

©Anushka_ #thought
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

इन रंगो में एक कहनी है गुजरे साल की
जहां सिर्फ एक शर्त की खातिर
किसी ने उसके वक्त को
दो हिस्सों में बांटा था
हार जीत का परिणाम कुछ
खास नहीं था फिर भी
वो उस शर्त को पूरा करने आया था

शर्त आज भी अधूरी है
वजह सही समझे , हां 
वो उस कहानी के किरदारों के
 बीच की दूरी है

©Anushka_ #Holi
c02edcb85e71b26d4540c823b8208ffe

Anushka_

मैं देखूं भी तुझे , चाहूं भी तुझे
अपनी सांसे रोक अजमाऊं भी तुझे
तेरी छुअन मुझे सर से पांव बिखेर देती है
तू मरहम भी ना दे 
और मैं दुआओं में मांगू भी ना तुझे

©Anushka_ #Tulips vo hai ..kahi hai , mujhme hai..sach me hai🍂

#Tulips vo hai ..kahi hai , mujhme hai..sach me hai🍂

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile