एक रोज खुद से खुद की बात करेंगे
खुद को खुद न समझ सके
तो इधर उधर की बात करेंगे
हारेंगे न इतनी जल्दी हालातो से
हार भी गए तो फिर एक नयी शरुआत करेंगे........✍️ #Shayari
खुद का खाली पन अब भरा सा लगता है,
किसी का कुछ भी कहना अब,
जरा सा लगता है
सुकून है इन बारिश की बूंदो की गड़गड़हट में भी,
की इतना शोर देखकर भी,
मेरा चीखता हुआ अंतर्मन,
ख़ामोशी से मरा लगता.......✍️ #Shayari