Nojoto: Largest Storytelling Platform
drvaishali4835
  • 78Stories
  • 70Followers
  • 602Love
    3.2KViews

Dr Vaishali gupta

जान जाए मेरे दिल के राज को,इतनी भी मैं किसी के लिए खास नही, मौन की भाषा को पढ़ पाना इतना भी आसान नही।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

कभी कभी मुझे मेरे अस्तित्व पर शक होता है,
जब मेरे न होने पर भी सब कुछ होता है।
दिल भरी महफिल में भी रो देता हैं,
तब मुझे मेरे अस्तित्व पर शक होता है।

मेरे अपनो का ना मुझ पर हक होता है,
फूलों से बिछे राह पर भी मुश्किल सफर होता हैं,
किसी अपने के मन में मेरे लिए छल होता है,
तब मुझे मेरे अस्तित्व पर शक होता है।

जब कभी अपने और अपनो के बीच में द्वंद होता है,
दिल ही दिल में मुश्किलों से जंग होता है,
मेरे पीछे मेरे हुनर पर व्यंग होता है,
हाँ,तब मुझे मेरे अस्तित्व पर शक होता है।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 
#Red
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

#LOVEGUITAR

3,042 Views

c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

माना की गलती मेरी थी,
पर क्या उस गलती की इतनी बड़ी सजा जरूरी थी।

तूने सबकुछ खो कर अपना, मुझको पाया था,मैने तेरे लिए अपना आत्मसम्मान तक भुलाया था,लेकिन पता नहीं क़िस्मत की क्या मंजूरी थी,
माना कि गलती मेरी थी
पर क्या उस गलती की इतनी बड़ी सजा जरूरी थी।

दोस्ती का भी एक रिश्ता गहरा था मेरा,तूफानों के भंवर में उसको बचाने की कोशिश हजारों की थी,दिये सी रौशन थी मैं,और खुद से उम्मीद सूरज के उजालों की थी,
माना कि गलती मेरी थी,
पर क्या उस गलती की इतनी बड़ी सजा जरूरी थी।

हर रिश्ते से ऊपर एक रिश्ता है मेरा,दुनिया में लाने का श्रेय है जिसका,अपने और उनके खुशियों में से एक का चुनाव करने की सोच भी बेफिजूल ही थी,उनकी मुस्कुराहट के बिना हर दिन हर शाम अधूरी थी,
माना कि गलती मेरी थी,
पर क्या उसकी इतनी बड़ी सजा जरूरी थी।

शिकायत नही है मुझे किसी रिश्ते से,
मेरी ओर मेरी खुशियों की तो हमेशा से दूरी थी,
माना गलती मेरी थी,
लेकिन पूछना चाहती हूं हर रिश्ते से,
क्या उस गलती की इतनी बड़ी सजा जरूरी थी।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 

#HeartBreak
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

वक्त की नजाकत से रूबरू होना चाहती हूं,,
जैसी मैं पहले थी,वैसी हुबहू होना चाहती हूं।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 

#sagarkinare
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

बेशक दोस्ती निभाने में हम थोड़े कच्चे थे,
लेकिन ईमान मेरा हमेशा ही सच्चा था,
तकलीफ होती है गर इतनी मेरी दोस्ती से तुझे,
तो हमारी इस दोस्ती का टूट जाना ही अच्छा था।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 

#booklover
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

खो सी गयी थी शख्सियत मेरी
आज बहुत दिनों बाद मैं खुद से मिली हूं।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 
#morningcoffee
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

व्यथा किसी की हर कर देखो,
आमोद वही से हर डगर है,,
सुख और चैन बस चाह है मन की,
निमिष निमिष रिसती साँसे जीवन भर है,,
सत्य को स्वीकार कर प्यारे,
नियति का खेल तो क्षण भर है,,
वही सुख की शय्या है,
जाना अंत में तो मरघट है।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 

#lamp
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

' आँसू और मुस्कुराहट '

अकेले में यूँ आँसू बहाना कोई मुश्किल काम नहीं,
बात बड़ी तो तब है जब महफ़िल भरी हो और  मुस्कुराना पड़े।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 
#WritingForYou
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

थक गयी हूं मैं,,
अपनी इन आँखों में अश्कों के पहरो से,
ये आँखें अब ताउम्र सुकून वाली नींद माँग रही है।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 

#sharadpurnima
c110cbdf846fa9becc92651bc01e9919

Dr Vaishali gupta

दीप के जैसे जलती थी वो,
और तू उनका चिराग है,,
अब तक रौशन करती आई है घर को,
उस घर में उजाला करना अब तेरा काम है।

©Dr Vaishali gupta #drvaishali 

#candle
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile