Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarimicky3498
  • 393Stories
  • 1.9KFollowers
  • 90.8KLove
    60.0LacViews

चाँदनी

लेखिका मै एक किताब थी ऐ जिंदगी, किताब ही रह गई, तू कहानी थी, हर पन्ने पर बदल गई... गर्व से कहती हू ज्ञानियों के केंद्र और भारत के कंठहार से हू (बिहार) insta I'd: chandni_singh0502

  • Popular
  • Latest
  • Video
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

Unsplash मै जब कहूँ मुझसे दूर रहो
तुम मेरे हृदय के तलहट्टी मे बैठ जाना

मै जब कहूँ मै ठीक हूँ
तुम मेरे रूह मे उतर आना

मै जब हस्ते हुए आँखे छुपा लू
तुम मेरे पलकों के अधर पर रुक
समन्दर को सोख लेना

तुम इतना करने के लिए 
ईश्वर से अनुमति माँग कर मेरे पास 
आ जाना या फ़िर दुआ करना मै तुम्हारे
पास आ सकूँ

©चाँदनी #snow
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White धुआँ - धुआँ हो गया
सारा दिसंबर

ओह!दहक की खामोशी
 ये कहती है

 इसने पी है
 मर्ज तबीयत का मेरे

©चाँदनी #
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

Unsplash हम अना परस्त, गुस्ताख लोग
अपनी सरहदों को भी लाहका देते है

सुनो मिर्जा!तुम प्यार मोहब्बत की बातें
 हमसे ना किया करो

©चाँदनी #Gustaakh
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White कहते है ख़ुद से प्रेम करो
ख़ुद को रोज I loveyself बोलो
ठीक है प्रेम करो खूब करो पर

सात दिनों मे एक दिन 
खुद से नफ़रत कर के देखो
और उस एक दिन के लिए बोल के
देखो I hate myself

तुम्हे उस रोज चाहे जान के या
अंजाने मे किया गया पाप, अन्याय
 और बिना रक्त गिराए हत्त्या नज़र आयेगा

अगर तुम इंकार करते हो तो
बेशक तुम हैवान हो

©चाँदनी # पाप, कर्म, अधर्म

# पाप, कर्म, अधर्म #Poetry

c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

अश्लीलता कल भी थी 
आज भी है

कल ये गाँव था
आज शहर बना फ़िर रहा है

उफ्फ! रोग 'शहर' तक ना फैले
ये 'तबियत' को पता होनी चाहिए

©चाँदनी
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White जब चढ़ते नही मुझ पर
किसी के लफ्ज के हदों की 
सफा सारी - सारी

मै निकल पड़ती हूँ
सूर्य की खोज मे 

जिसके सूक्ष्म किरणों मे भी है
धधक तारी -तारी

©चाँदनी #Suraj
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White बहुत सी चीजें थी
दिल लगाने को

पर प्रेम मे ऐसा दिल लगा की
सब धुआँ - धुआँ हो गया

©चाँदनी
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

Unsplash सफ़र मे साथ छूटा जो किसी का
तौहीन - ए - कश्त पर
हम झुक कर माफ़ी माँग लिए

जानिब!लम्बी जुदाई पर दिल कोरे मारता है
दिल - दिल का मरीज है

©चाँदनी #lovelife
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

Unsplash कौन मानेगा
मै समाज विद्रोही स्त्री
इतनी सरल हूँ कि

आज भी दुनिया के ख़ौफ़ से
तुम्हारे हृदय मे बंद हो

तुम्हारे प्रेम को ओढ़ 
हर शय को बुझा देती हूँ

©चाँदनी #traveling
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White कितना अच्छा होता
 ये दुनिया ख़्वाब होती और तुम हकीकत


 रात को सुरमा बना ख़्वाब को नजरबंद कर लेती 
चार दिन के हकीकत के लिए

©चाँदनी #love_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile