Nojoto: Largest Storytelling Platform
kumarimicky3498
  • 3.0KStories
  • 1.9KFollowers
  • 91.8KLove
    60.0LacViews

चाँदनी

लेखिका मै एक किताब थी ऐ जिंदगी, किताब ही रह गई, तू कहानी थी, हर पन्ने पर बदल गई... गर्व से कहती हू ज्ञानियों के केंद्र और भारत के कंठहार से हू (बिहार) insta I'd: chandni_singh0502

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

मै बुझी जा रही हूँ 
और शहर है कि मुझमें 
आग पानी बन दहक रहा है 

अजीब अजाब है जिंदगी का

फिर से एक मौत 
फिर रिहाई

कमज़र्फ है सारी खुदाई 

उफ्फ ! ये शब्दों के कहर 

बड़ी गुस्ताख़ हूँ मै....!

©चाँदनी #Isolation
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

Unsplash एक दिन की खुशी भी 
मुझे रास नहीं आती 

कई ज़माने लगते है मुझे 
अस्थाई समय में फ़िर से
 लौट आने में

©चाँदनी #दर्द
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

बाबा ने कहा था 
सत्य के लिए क्रांति हो तो कुछ अनुचित नही 

मैंने हर वर्ग मे सत्य की
खूटी ठोकी पर दीवार पर जड़ा 
दूसरा पक्ष उसे कभी टिकने ही नही दिया

बाबा! आपने कभी ये क्यों नही कहा

झूठ दिखे तो उसके नसे फाड़ कर समाज
के आगे उसे उल्टा टाँग देना

काश! कहा होता!!

©चाँदनी #bachpan
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White एक ख़ौफ़ की बात बताऊ


मै भी परमात्मा कहलाऊंगी
मेरे मृत्यु से मेरे तेरहवीं तक

©चाँदनी #Sad_shayri
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White आँखें धुँधला गई है 
जीवन पढ़ - पढ़ कर

सुनाओ ! एक कहानी
जिसमें मौत से पहले जीवन
जिया गया हो

©चाँदनी #सुनाओ एक कहानी

#सुनाओ एक कहानी

c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White खुद से वक़्त मिलता तो
तुम्हे भी दिन के किसी पल 
मे याद कर लेती

उफ्फ! मै बेवफ़ा
ख़ुद से वफ़ाई कर बैठी हूँ

©चाँदनी #self love

#Self love

c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White कुंभ मे खड़ा बवाल श्रधालु के
 मारे जाने के लिए नही हुआ

ये सियासत के भार उठाने वाले 
वाले किरेदार के लिए हुआ है

क्या तुम्हारा फर्ज नही था
स्थिति को देख पाँव आगे बढ़ने का
और ख़ुद को शुद्ध नागरिक कहते हो

अपने घर मे उठे विवाद पर
तुम पचहतर बार सोचते हो

कभी उसके लिए भी सोचो
जो कितने घरों को एक साथ संभल रहे है

तुम भी भारत के so called 
अच्छे नागरिक हो

और हाँ मुझे किसी पार्टी या किसी मोर्चा से
कोई लेना देना नही मै भी तुम्हारी तरह
इस देश की आम नागरिक हूँ

©चाँदनी #Thinking
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

कुछ तो मलाल हो
उसे भी मुझसे बिछड़ने का

सो!चूम के उसके माथे के शिकन
मैंने उसे लवारिश् छोड़ दिया

©चाँदनी #लावरिश्
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White तुम्हीं बताओ!
तुम्हारे हुस्न का दीदार आख़िर
क्यों ना करू

एक यही तो है
साँसों मे इजाफ़े की वजह

©चाँदनी #love_shayari
c146bc2c8c1057d8c7391e896e5edc2b

चाँदनी

White चट्टान हूँ
कहो तो साहिल से भी टकरा जाऊ


पर मसला ये है की
क्या साहिल का छुअन मुझे रेत सा
मखमली बना सकेगा

©चाँदनी # life_qoute

# life_qoute #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile