Nojoto: Largest Storytelling Platform
pragatirkrawat6152
  • 69Stories
  • 1.1KFollowers
  • 9.8KLove
    3.7LacViews

Pragati Rk Rawat

||तुझे पाने की आस हैं इसलिए कागज कलम उठाई हैं, कृष्णा जी पर विश्वास हैं इसलिए तो आस लगाई हैं||💓

  • Popular
  • Latest
  • Video
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

#storyofheart
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

उजाले की क्या कहे 
अंधेरे से प्यार हो गया है
औरों की क्या कहे
खुद से दूर हो गए हैं हम,
सपनों की खातिर
नींद से दूर हुए हैं हम
लोगों को कुछ और लगता है
पर किसी को समझाना नहीं अब,
अपनें पे बेहतर हैं हम
जानते हैं हम
नहीं कोई किसी का सगा 
सबको पहले अपना दिखता है
चाहे कोई कितना भी प्यारा क्यों ना हो फिर।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #walkingalone
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

अपने लिए कुछ चुनना हमारा अधिकार है
कहता है कोई कुछ
कहने दो उसे सब तुम
अपने लिए जो चाहते हो तुम वो करो तुम
शक्ति की बात है
सपनों की बात है
देखो सपने तुम
शक्ति दिखाओ हर ओर अपनी तुम।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #bekhudi
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

क्यों ना करे हम बहकी बहकी बात फिर
तुम जानते हो क्या हो तुम,
जाने क्यों फिर भी घड़ी दिखाते हो हमें तुम
हम नहीं चाहते कुछ भी कहना
पर देखो ना चाहते हुए भी रह नहीं पाते हम,
हां हो जाती है स्वार्थी वाली बात फिर
ठीक है हम जैसे हैं वैसे ठीक हैं
पर तुम भी कोई अच्छा नहीं करते 
संग हमारे फिर।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

🍎🍇
जो तुम चाहोगे वही करेंगे हम
तुम बस साथ रहना सदा
तुम जानते हो ना जिद्दी हैं हम
देखो प्रेम बस तुमसे करते हैं हम,
पास जब तुम होते हो
वक्त की क्या किसी की कोई परवाह नहीं
तुमको प्रेम करते रहने को दिल कहता है
तुम जाने क्यों वो औरों को याद करते हो,
कोई नहीं जान
तुम शान हो मेरी
तुमको सताएंगे भी
हां तुमको मनाएंगे भी
पर दूर रहना कभी ना स्वीकारेंगे सुन लो तुम।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #aliabhatt
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

🍎🍇
प्रेम हो तुम हां मेरे हो तुम
प्रेम से दूर कुछ नहीं करना
हां तुम्हारे संग फिर 
प्रेम करने दो ना मुझे
स्वार्थी हूं हां मैं
प्रेम पर तुमको ही करती हूं मैं
गले लगूं चलो नहीं
पर प्रेम करूंगी हक से कह रही हूं मैं।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #amirkhan
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

😊😊
छोड़ दिया है सब तुमपे
मारो या तारो
हां मेरा सब तुम जानो,
प्रेम करना हां
पहला कर्तव्य है मेरा
दिल जान है हां वो मेरी 
कहना है जो कहो फिर तुम,
करना मेरे अनुसार तुम
जो मिलेगा बस मेरा हक होगा
हां कुछ भी सोचे कोई
मेरी मोहब्बत हो तुम।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #Nightlight
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

🍎🍇
कहना है बस कहना है
दिल को दिल बस रहना है
समाज का कोई भय नहीं
बुरा ना मानो होली है,

कहना है बस कहना है
दूर रहकर भी एक होना है
सपनों में क्या रखा है
उजाले में हमको एक होना है,

कहना है बस कहना है
हाथों से कहना है
कदमों को हर चाहत से मिलवाना है
सबको सब छोड़ बस दिल से मिलवाना है,

कहना है बस कहना है
लबों की मुस्कान
आंखों की चमक
हां दूर रख  बस उसके होना है,

कहना है बस कहना है
रंगों में रंगना है
होली है भई होली
रंगों संग एक होना है
हां रंगों से सराबोर हो जिंदगी को दिखाना है।
(RK.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #Colors
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

🍎🍇
तुम जानते हो क्या चाहती हूं मैं
तुम संग रहना है हां मुझे
तुम रिश्ता अपना ना छुपाना जग से
मैं पूरा साथ दूंगी तुम आगे तो आओ,
पहले सा कुछ नहीं बीच हमारे
अब हम बहुत परिपक्व हैं
दूरी सहना जानते हैं हम
दूर रहकर भी खुश रहना जानते हैं हम।
(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #couples
c28e341656126fcc78d2fd6b91992640

Pragati Rk Rawat

लबों की कहानी लब जाने
दिल की कहानी दिल जाने
तुम संग रहना जरूरी है या जरूरत है मेरी
तुम पहचानो अब ये सब,

तुम आंखों से पढ़ो या बातों से
तुम स्वतन्त्र हो
प्रेम पुजारी बनना है या शेर बन घूमना है
तुम जानो सब हां तुम जानों अब।

(Rk.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  #KiaraSid
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile