Nojoto: Largest Storytelling Platform
din9340249529652
  • 40Stories
  • 29Followers
  • 698Love
    42.6KViews

दिनेश गुप्ता

  • Popular
  • Latest
  • Video
c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

White ख्वाब है उड़ने का 
पर पर कट चुके हैं, 
लोगों का नहीं लगता जमघट
कि हम अब इतने बँट चुके हैं।
उन्हें मोहलत नहीं मिली
अपनों से रूबरू होने का,
जिंदगी भर वो इतना खट चुके हैं।
अब तन का पसीना 
कमबख्त सूखता ही नहीं, 
सूखेगा कैसे?
छाँव देने वाले 
सारे दरख्त कट चुके हैं।
अब के रिश्तों में वो 
पहले जैसा प्रेम कहाँ?
प्रेम होगा भी तो कैसे 
आधुनिक रिश्ते जो रट चुके हैं।

©दिनेश
  #wallpaper आधुनिक रिश्ते

#wallpaper आधुनिक रिश्ते #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

White कि मत भागो इतना 
कि दूर निकल जाओ, 
रास्ता फिसलन भरा है 
कहीं फिसल न जाओ।
जा रहे थे परदेश जब 
तो कितना रोये थे याद है?
जाते जाते हमारे दिल में 
कुछ ख्वाब संजोये थे याद है।
रिश्तों की लकीर है झीनी सी 
काश आते उसे मिटा जाते,
या अपनों को संबल देकर 
कुछ अपनापन जता जाते।
घर से तो चले गये कब के 
दिल से न निकल जाओ,
इंतजार करती हैं घर की
बुनियादें आज भी 
एक दफा चले आओ।

©दिनेश
  #sad_shayari दूरियाँ

#sad_shayari दूरियाँ #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

White मीठी बातों में छिपा हुआ 
कोई राज है शायद ,
कि मेरी हालत पर हँसने वाले 
चुप हैं कुछ दिनों से ,
ओह ! मेरी तबियत आजकल 
कुछ नासाज है शायद ।
कि अपनी हसरतों को दिल में 
दबाकर रखो मेरे दोस्त ,
सारा आसमान अपना है 
पर उसमें कुछ बाज है शायद ।
मेरी उम्र की चढ़ाव से उम्र की उतार तक 
तुमने बड़ा साथ दिया ऐ किस्मत !
वक़्त कटता ही नहीं आजकल 
कि वक़्त ही नाराज है शायद।

©दिनेश
  #summer_vacation नाराज वक़्त

#summer_vacation नाराज वक़्त #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

एक ख़ामोशी सी है 
जीवन में,
एक तूफान चल रहा है 
मन में।
सारे अपने पराये हो गये 
क्योंकर ?
बस यही सवाल 
गूंज रहा है जेहन में।
मैं टूटता जा रहा 
हालातों से,
दम घुट रहा मेरा 
इन झूठे जज्बातों से।
"मेरे बुरे वक़्त में 
ये साथ देंगें"
ताउम्र जीता रहा रहा 
मैं इसी भरम में।
एक ख़ामोशी सी है 
जीवन में,
एक तूफान चल रहा है 
मन में।

©दिनेश
  #dawnn मन का तूफान

#dawnn मन का तूफान #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता


अब हाल अपना हम बतायें किसको ?
इस महफिल में अपने भी पराये से हैं ,
ये दर्द अपना छुपाये किससे, दिखाएँ किसको ?
गैर ग़र रूठ जाये तो कोई बात नहीं मेरे दोस्त, 
पर तुम न माने तो भला हम मनायें किसको ?

©दिनेश
  #Barsaat हाले-दिल

#Barsaat हाले-दिल #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

भाग दौड़ भी जरूरी है साहब 
पर अपनी सेहत और 
अपना घर भी जरूरी है,
इसके बिना मेरे दोस्त 
सारी कायनात अधूरी है।
इस कदर सारी उम्र 
भाग - दौड़ में बिताओगे ,
क्या खोया , क्या पाया 
इसका हिसाब कब लगाओगे ?

©दिनेश
  #sunrisesunset भाग-दौड़

#sunrisesunset भाग-दौड़ #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

White क्या खोया क्या पाया बतलायें किस कदर ?
सारी उम्र का पूरा हिसाब लगायेंगे  किसी दिन।
अभी हँसने की फुर्सत नहीं मुझे मेरे दोस्त ,
पर दिल खोलकर खिलखिलायेगें किसी दिन ।
मेरे होने का तुम्हें अहसास नहीं है अभी, 
यूँ ही तेरी जिन्दगी से चले जायेंगे किसी दिन

©दिनेश
  #Road किसी दिन

#Road किसी दिन #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

तन्हा बैठा हूँ कमरे में 
वक़्त गुज़रता नहीं क्यूँ ?
अपनों के साथ ये वक़्त 
जल्दी गुजर जाता है क्यूँ ?

गांठ में बँधी लकड़ियाँ  
मजबूत रहती है फिर भी, 
वक़्त के साथ हर परिवार
फिर बिखर जाता है क्यूँ ?

मां बाप से दूर न हो मेरे दोस्त 
इनसे ही सारी शान है तुम्हारी , 
इनके त्याग से ,इनकी दुआओं से 
ऊँची हर उड़ान है तुम्हारी , 
फिर भी कोई खुद ही 
अपने पंखों को कतर जाता है क्यूँ ?

©दिनेश
  #swiftbird परिवार

#swiftbird परिवार #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

#BeatMusic धीरे-धीरे

#BeatMusic धीरे-धीरे #कविता

c2b20b37179a64c6311780dd6170e24c

दिनेश गुप्ता

#BeatMusic खालीपन

#BeatMusic खालीपन

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile