Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikita4929199289224
  • 466Stories
  • 1Followers
  • 0Love
    0Views

Nikita

  • Popular
  • Latest
  • Video
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

चल दिल आज कुछ सबक सीख ले..
प्यार कर एतबार ना कर,
इश्क़ कर पर इज़हार ना कर,
साथ आए या जाए कोई पर किसी का इंतजार ना कर,
चाहत रख सीने में पर उसको किसी पे बेज़ार ना कर,
उम्र साथ बिताने के ख्वाब देख पर उन ख्वाबों पे अपनी ज़िंदगी बर्बाद ना कर!!
  #cinemagraph #dil #sabak #pyar
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

किसी और के नाम के गहने और दुल्हन के लिबास में सजी हुई होगी तुम..
लेकिन आज भी लगता है,
तुम्हे सजे हुए देखने का सबसे पहला हक अब भी हमारा है!!  #cinemagraph #dulhan #haq #ishq
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

नींद आने का बहाना भी उसी से जुड़ा है,
कभी उसके हसीन ख्वाबों के नाम पे चादर ओढ़ लिया करते थे..
अब न सोने की वजह भी वो ही है,
कहीं फिर से उस के ख्वाब बेबसी का सबब ना बन जाए!! #quote #khwab #neend #tum
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

हमें सुकून की नींद आती है 
जब तुम्हारी याद नहीं सताती है
अच्छे ख्वाब भी आते हैं
जब तुम्हारे खयाल हमारे ज़ेहन में नहीं आते हैं
दिल भी धड़कता है और जीने की चाहत भी होती है
जिस दिन ना तुम्हारा ज़िक्र ना ही तुम्हारी बात होती है
हमारी जिंदगी में तुम अब भी शुमार हो ना की उसका एक हिस्सा हो
बस फर्क इतना है के अब तुम हमारे लिए एक भूलता हुआ किस्सा हो #quote #zindagi #hissa #kissa #tum
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

मेरे दिल के दरवाज़े मैंने खोले थे तुम्हारे लिए,
लेकिन तुम्हारे जाने के बाद..
अब तक कोई और उस दहलीज को पार नहीं कर पाया है!! #quote #pyar #tum #darwaza #dehleez
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

एक लंबा अरसा इंतज़ार किया मैंने तुम्हारा..
अब बस उस इंतज़ार की यादें रह गईं हैं, बाकी ज़िंदगी बिताने के लिए!!  #cinemagraph #quote #intezar #waqt
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

थक गया हूं दौड़ते हुए, एक बार गले लगा लो ना
जागता रहता हूं रात भर, आ के पास मुझे सुला दो ना
बदहवासी में जी रहा हूं, अब मेरी ये घुटन मिटा दो ना
ना मानो अपना मुझे, अजनबी जैसे ही नज़र मिला लो ना #quote #ajnabi #zindagi #thakan #bebasi
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

मेझे तुम याद आती कहां से.. तुम्हें मैं भूल पाया ही कब था!!
तुम्हें पराया करता ही कैसे.. तुम ने मुझे अपनाया ही कब था!!
वास्ता देता भी तो किस का.. तुम ने कोई रिश्ता निभाया ही कब था!!
तुम आजाद ही थी मुझ से.. मैं तुम्हें प्यार की गिरफ्त में बांध पाया ही कब था!!  #cinemagraph #ishq #bewafa
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

अब तुम्हारी रातें रंगीन होंगी
हमारी बातें अब कुछ गमगीन होंगी
तुम फिक्र न करना हम तुम्हारी चर्चा नहीं करेंगे
बस तुम्हारे नाम के वजह से आई हमारे लबों की ख़ामोशी बड़ी गहरी और संगीन होगी #cinemagraph #quote #tum #raatein #khamosh  #paidstory
c2f6f5b78abd30dbb8c87703117cd576

Nikita

एक ख्वाब देखा था जो कुछ वक्त तक तेरा साथ होने पे पूरा करना आसान था..
अपनी ज़िन्दगी तेरे साथ खुशहाल जीना चाहता था मैं,
ख्वाब अब भी वही है ज़िंदगी खुशहाल ही चाहता हूं मैं..
अब इस ख्वाब में मुश्किल बस तेरा नाम मिटा देने तक की ही बची है!! #quotes #yqbaba #tera #naam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile