Nojoto: Largest Storytelling Platform
choudharyhardink3020
  • 2.0KStories
  • 2.6KFollowers
  • 39.7KLove
    2.0CrViews

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

सत्यवादी श्री वीर तेजाजी भगत 9829647921 https://youtube.com/channel/UCUxVDsyOMwKrsOdGIkM2drQ

www.shreeveerteja.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White ग़ज़ल 

खुद अपनी ज़फा में वफ़ा ढ़ूँढ़ते हो 
हमारी वफ़ा में जफ़ा ढ़ूँढ़ते हो 

तुम्हारी नज़र तो बुराई पे रहती 
जो हर ऐक में क्यों खता ढ़ूँंढ़ते हो 

वतन को न जाने कहांँ छोड़कर अब 
ये क्यों अम्न का रास्ता ढ़ूँढ़ते हो 

किसी को किसी से नहीं कोई मतलब 
कभी क्या किसी का भला ढ़ूँढ़ते हो 

किसी और के ऐब पर ही नज़र है 
कभी ऐब अपना भी क्या ढ़ूँढ़ते हो 

अभी क़त्ल करके जो भागा यहांँ से 
वो कैसे कहांँ छुप गया ढ़ूँढ़ते हो 

तुम्हें साफ दिल में भला क्या मिलेगा 
मिरे दिल के अन्दर में क्या ढ़ूँढ़ते हो 

तुम्हें नश्शा छाया पता ही नहीं कुछ 
खुद अपने ही घर का पता ढ़ूँढ़ते हो 

कभी खुद के अन्दर तो झांँका नहीं है 
तो "हरदीन" के अन्दर में क्या ढ़ूँढ़ते हो 

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Nojoto  लाइफ कोट्स

लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White ग़ज़ल 

दिल लगाने से क्या भला हो गया 
मैं तो कहता हूंँ ये कि बुरा हो गया 

आज उसको न जाने ये क्या हो गया 
वो तो हर ऐक से ही खफा हो गया 

सच जो मैंने कहा उसपे भारी पड़ा 
मुझसे मेरा दुलारा जुदा हो गया 

कल जो उनकी नज़र में जफाकार था 
आज कैसे वही बेवफा हो गया 

याद उसकी सताने लगी आज फिर 
मुद्दतों से जो मुझसे जुदा हो गया 

जो भी आंखों का तारा रहा कल तलक 
आज ऐसा भी क्या बदनुमा हो गया 

बात कुछ भी न थी ये अचानक हुआ 
बस ज़रा देर में क्या से क्या हो गया 

बात कुछ तो अजब लग रही है मुझे 
गाँव मेरा बड़ा ख़ुशनुमा हो गया 

मुद्दतों बात "हरदीन" से होती रही 
दिल जो उससे लगाया बुरा हो गया

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Emotional_Shayari  लाइफ कोट्स

#Emotional_Shayari लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

कड़वा हैं किन्तु सत्य है,
कौन कौन सहमत है,

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #nojotohindi #Nojoto  लाइफ कोट्स

#nojotohindi लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

कड़वा हैं किन्तु सत्य है,
कौन कौन सहमत है,

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Nojoto  लाइफ कोट्स

लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

Unsplash इस जमाने में अगर तुम किसी के लिए गर्दन भी कटवा लोगे ना,

तब भी वो कहेगा ठीक से नही कटवाई......।।


कौन कौन सहमत है,

कड़वा हैं किन्तु सत्य है

चौधरी हरदीन कूकना

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #camping  लाइफ कोट्स

#camping लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White बड़ा गहरा ताल्लुक़ है सियासत से तबाही का जिस्म जले या मज़हब घर जले या शहर हमेशा कुर्सियां मुस्कुराती है


कौन कौन सहमत है,

कड़वा हैं किन्तु सत्य है

चौधरी हरदीन कूकना

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_quotes  लाइफ कोट्स

#sad_quotes लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White बिका हुआ पत्रकार डरा हुआ विपक्ष और मुर्दा आवाम तीनों लोकतन्त्र के लिए घातक है


कड़वा हैं किन्तु सत्य है
कौन कौन सहमत है,

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #GoodNight  लाइफ कोट्स

#GoodNight लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White न जाने कहांँ आ गया चलते चलते 
नहीं कोई साथी मिला चलते चलते 

तमाशा वो करने लगा चलते चलते 
अचानक उसे क्या हुआ चलते चलते 

ये बस्ती भी कैसी जो सुनी पड़ी है 
मैं आया भी क्यों कर भला चलते चलते 

कभी हार उसने तो मानी नहीं है 
वो मंज़िल को पा ही गया चलते चलते 

सिमट ही गई उसकी नज़रें उसी पर 
जो देखी है दौलत ज़रा चलते चलते 

वो राहे खुदा पे ही चलता रहा है 
उसे फल भी अच्छा मिला चलते चलते 

गज़ब उसकी फ़ितरत को देखा जो मैंने 
वो क्या सोचता जा रहा चलते चलते 

सहारा उसे तो कभी मिल न पाया 
बहुत आज वो थक गया चलते चलते 

ये "हरदीन" नहीं जानता कौन है वो 
मगर साथ उसका मिला चलते चलते 

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Nojoto  लाइफ कोट्स

लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White ग़ज़ल 

आग नफ़रत की तुम लगाते रहे 
हम चिराग़े मोहब्बत जलाते रहे 

हम तो हर हाल में मुस्कुराते रहे 
ज़िन्दगी में खुशी भी मनाते रहे 

हाल अपना उन्हे हम सुनाते रहे 
वो भले अपना चेहरा छुपाते रहे 

तुम जहाँ भी रहो बस सलामत रहो 
हम खुदा से यही तो मनाते रहे 

वक्त अच्छे बुरे सब उसी ने दिये 
उसके एहसानों के गुन ही गाते रहे 

वो समझदार है और हम नासमझ 
हम पे अपनी हुकूमत चलाते रहे 

काम जो अस्ल है वो तो करते नहीं 
रोज़ क़ानून ही वो बनाते रहे 

बात क्यों वो हमारी सुनेंगे भला 
बात अपनी हमेशा चलाते रहे 

उसकी मर्ज़ी का "हरदीन" खतावार है 
जो ग़लत राह हमको बताते रहे

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #good_night  लाइफ कोट्स

#good_night लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White ग़ज़ल 

वो न जाने कहाँ से कहाँ खो गया 
लौटकर तो न आया कभी जो गया  


आजकल वो किसी को नहीं देखता 
क्या किसी काम में आज वो खो गया 

मुद्दतों से मैं उसको ही तकता रहा 
कुछ पता भी नहीं वो कहाँ सो गया 

अपनी कुर्सी कि खातिर किया काम ये 
बीज नफ़रत का पहले ही वो बो गया 

कुछ तसल्ली तो मिलती रही आज तक 
दर्द मेरा बढ़ाकर चला जो गया 

पास मेरे वो आता भी कैसे भला 
वो सियासत की आग़ोश में खो गया 

आज "हरदीन" अचानक तो खामोश है 
क्या पता कौन सी बात पर खो गया 

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #good_night  लाइफ कोट्स

#good_night लाइफ कोट्स

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile