Nojoto: Largest Storytelling Platform
choudharyhardink3020
  • 715Stories
  • 2.5KFollowers
  • 39.0KLove
    2.0CrViews

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

सत्यवादी श्री वीर तेजाजी भगत 9829647921 https://youtube.com/channel/UCUxVDsyOMwKrsOdGIkM2drQ

www.shreeveerteja.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White महाकुंभ 

आस्था का जलधि विशाल, दिखता कुम्भ  पर्व  प्रयागराज।
भाव- भक्ति में सराबोर  हैं तन-मन,  हरि प्रेम में डूबा है प्रयागराज। 

देश- विदेश,अरण्य - वन प्रांतर, हिमाच्छादित  गिरि,गहन गह्वर  तल।
प्रकट हो रहे योगी - साधक ,
जो  न दिखते कभी सहज इस भूतल

अद्भुत  रूप,अनेक अखाड़े , नागा बाबा सिद्धपुरूष कहलाते
कष्ट दुरूह तन पर जो लेते,भस्मी रमा शीत- घाम भी सहते।

पावन कितनी है भारत भूमि,  लीलास्थली   रही परम ब्रह्म  की।
पीयूष- घट छलकीं  जब बूँदें, अमृत स्वरूप  बन सरिता बहती।

उज्जैन, हरिद्वार,  प्रयागराज, नासिक, कुम्भ पर्व  स्थल अभिराम। 
प्रति तृतीय  वर्ष श्रद्धा- भक्तिमय, उमड़ता जनसैलाब  विहंगम। 

संस्कारित स्थल कुम्भ जीवन मूल्यों का, धर्म- कर्म,  नीति- सुनीति का,
तन-मन से अनुप्राणित  करता , मोह विरक्त शुचि जीवन का।

त्रिवेणी की पावन धारा, दुख-दैन्य निवारणी  मोक्ष प्रदाता।
 संगम रज और  जल स्पर्श  से, 
 मन - मस्तिष्क   आनंद  समाता

वैयक्तिक  हित से ऊपर उठकर, सर्वजन हिताय का भाव भर जाता ।
ज्ञान- भक्ति की अविरल धारा में, अहं ब्रह्मास्मि  भाव बह जाता।

सारा जग लगता अपना सा, तिरोहित  कलुष विचार  हो जाता।
 महाकुंभ  की देख विराटता, वसुधैव  कुटुंबकम्  ज्यों सजीव  हो जाता।।

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #महाकुंभ  Hinduism भक्ति सागर

#महाकुंभ Hinduism भक्ति सागर

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White "ग़ज़ल"

जलवा जो देखा उसका तो हैरान हो गऐ 
बिजली गिरी जो हम पे परेशान हो गऐ 

हम आज उनकी बातों से हैरान हो गऐ 
उनकी नज़र से कैसे हम अंजान हो गऐ 

चलते रहे हमेशा कहीं हम रूके नहीं 
इतना चले के रास्ते हैरान हो गऐ 

दंगे फ़साद रोज़ तो बढ़ने लगे यहाँ 
करते हैं काम जैसे वो हैवान हो गऐ 

सोचा न था कि पास हमारे वो आऐंगे 
देखा जो उनको सामने हैरान हो गऐ 

ज़ुल्मो सितम का सिलसिला थमता भी तो नहीं 
ये ज़ुल्म करने वाले तो हैवान हो गऐ 

तेरे जो राज़ है मेरे सीने में आजतक 
इतना कहा जो मैने वो बे जान हो गऐ 

हमने कभी तो ऐसा किसी से कहा नहीं 
किसने कहा है तुमसे परेशान हो गऐ 

मैने तो खुश मिज़ाज उन्हें देखा आजतक 
वो अब सियासी दौर की पहचान हो गऐ 

टूटा पहाड़ सर पे है उनके ये साफ़ है 
"कूकना" को देखकर वो परेशान हो गऐ 

चौधरी हरदीन कूकना
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_qoute #gajal #गजल  लाइफ कोट्स फ्रेंडशिप कोट्स लव कोट्स

#sad_qoute #gajal #गजल लाइफ कोट्स फ्रेंडशिप कोट्स लव कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

Maa  माँ वो है जो सागर जैसी गहरी,
जो हमें अपने आँचल में समेटे।
उसके बिना जीवन सूना लगता है,
उसकी छांव में ही तो सुकून मिलता है।

वो आँखों में बसी एक चाँद सी रौशनी,
जो हर दुख-दर्द को छुपा लेती है सीनें में।
जब दुनिया लगे ठोकरें, माँ की गोदी में,
सभी परेशानियाँ लगती हैं छोटी-सी।

उसकी मुस्कान जैसे बर्फ पर सूरज की किरण,
जो हर ठंढे दिल को गरम कर देती है।
हर कठिनाई को वो चुपके से पार करती है,
और हमें बिना कहे हर दर्द सहती है।

माँ के प्यार का कोई मोल नहीं,
यह अनमोल है, सच्चा, और निस्वार्थ है।
वह हर दिन, हर रात, अपनी थकान को भूल,
हमारे सपनों को साकार करने में जुटी रहती है।

उसकी बातें न समझ पाए कोई शब्द,
उसका प्रेम न माप सके कोई मीटर।
माँ की ममता में बसी है पूरी दुनिया,
वो है सच्ची देवी, सच्ची रक्षक और प्रेम की मूर्ति।

सिर्फ एक बार जब दिल से माँ का नाम लो,
तुम पाएंगे सारा संसार उसका दिया हुआ।
उसकी छाया में ही हमारा जीवन है,
माँ ही तो है हमारे अस्तित्व का कारण।

इसलिए हमें हर दिन उसका आभार करना चाहिए,
जो बिना किसी उम्मीद के हमें ढाँपती है।
माँ की ममता अनंत और अनमोल है,
इसीलिए हर इंसान को माँ पर गर्व है।

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #मांँ  भक्ति भजन भक्ति सागर Hinduism

#मांँ भक्ति भजन भक्ति सागर Hinduism

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White ग़ज़ल
हाल अपना सुनाऊँ भी कैसे भला 
दिल किसी से लगाऊँ भी कैसे भला 

आँख उससे मिलाऊँ भी कैसे भला 
बात दिल की बताऊँ भी कैसे भला 

टूटकर दिल मिरा तो बिखर ही गया 
दिल को अपने मनाऊँ भी कैसे भला 

लोग पीछे पड़े हैं मिरी जान के 
जान अपनी बचाऊँ भी कैसे भला 

तुमसे उल्फ़त मुझे हो गई आजकल 
लब पे ये बात लाऊँ भी कैसे भला 

जो भी करते हैं वो मुझसे होगा नहीं 
खुद को नीचा दिखाऊँ भी कैसे भला 

जानता हूँ सभी राज़ उसके मगर 
राज़ उसके छुपाऊँ भी कैसे भला 

मुद्दतों से नहीं बात उससे हुई 
हाँथ उससे मिलाऊँ भी कैसे भला 

उसकी हर बात गौहर समझने लगा 
बात आगे बढ़ाऊँ भी कैसे भला ।

चौधरी हरदीन कूकना, मकराना,
 राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_quotes #गजल  लव लव स्टोरी

#sad_quotes #गजल लव लव स्टोरी

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White """"""""""""""""""""ग़ज़ल """""""""""""""""""

अम्न का इक दिया जलाना है 
दिल से नफ़रत हमें मिटाना है 

अपने महबूब को मनाना है 
मुझको उनके क़रीब जाना है 

आज मौसम बड़ा सुहाना है 
उनसे मिलने का एक बहाना है 

नींद से अब उन्हें जगाना है 
बात अपनी उन्हें सुनाना है 

दौरे फ़ैशन में उनको आना है 
आज उनको गज़ब जो ढ़ाना है 

चाहे कुछ भी करो मगर यारो 
अपनी कुर्सी हमें बचाना है 

बात से बात बढ़ गई यारो 
मिल के सबको उसे घटाना है 

क्यों ये गौहर यक़ीं करे उन पर 
काम जिनका हमें लड़ाना है

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #love_shayari  लव शायरी

#love_shayari लव शायरी

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White  ग़ज़ल

ढ़ूँढ़ने को निकले हैं आज के ज़माने में 
दोस्ती की किल्लत है दिल के आशियाने में,
जियो और जीने दो ये अटल हक़ीक़त है ,
क्या समझ के तुम मुझको लग गऐ मिटाने में ,
चाहते हैं ज़हनों में नफरतों की सुलगे आग ,
चैन पाऐं दिल उनके बस्तियाँ जलाने में, 
बेवफा कहा तुमने शौक से सुना हमने 
हम भी आगे आगे थे क्या जफाऐं ढ़ाने में ,
कत्ल बेगुनाहों का कर रहे हैं जो कातिल 
नाम उनके क्यों मुन्सिफ तुम लगे छुपाने में ,
आज गिर गयीं यारो मिरे घर की दिवारें 
दख्ल वादो बारिश है क्या उन्हें गिराने में ,
बस कसूर इतना था आपको कहा अपना ,
हो गऐ ख़फ़ा मुझसे लग गऐ सताने में,
अपनी राह से हटकर लग गऐ कहाँ हम भी ,
रास्ते से न वाकिफ़ रास्ता दिखाने में ,
है महान का चर्चा हर जगह मगर गौहर
हैं बराबर हम शामिल हिन्द के बसाने में ,

चौधरी हरदीन कूकना, मकराना
राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #good_night #गजल  शायरी हिंदी

#good_night #गजल शायरी हिंदी

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।
न पूर्ण विराम सुख में,
न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।
रिश्तों को बनाए रखो।

चौधरी हरदीन कूकना

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #good_night  शायरी हिंदी खूबसूरत दो लाइन शायरी

#good_night शायरी हिंदी खूबसूरत दो लाइन शायरी

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

White पतझड़ में बहारों की फिज़ा ढूंढ रहा है
पागल है जो दुनिया में वफ़ा ढूँढ रहा है

ख़ुद अपने ही हाथों से वो घर अपना जला कर
अब सर को छुपाने की जगह ढूँढ रहा है 

कल रात को यह शख्स ज़िया बाँट रहा था
क्यूँ दिन के उजालों में दिया ढूँढ रहा है

शायद के अभी उस पे ज़वाल आया हुआ है
जुगनू जो अँधेरे में ज़िया ढूँढ रहा है 

कहते हैं के हर चाह पे मौजूद ख़ुदा है
यह सुन के वो पत्थर में ख़ुदा ढूँढ रहा है 

उस को तो कभी मुझ से मुहब्बत ही नहीं थी
क्यूँ आज वो फिर मेरा पता ढूँढ रहा है 

किस शहर ए मुनाफिक़ में ये तुम आ गए सागर
इक दूजे की हर कोई खता ढूँढ रहा है..!!

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #good_night  लाइफ कोट्स

#good_night लाइफ कोट्स

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset *"सकरात का त्योहार"*

*सकरात का त्योहार हो सै,*
*धरम पुण्य कमावण का।*
*तडक्या पहल्यां उठकै रै,*
*ताजे पाणी तै न्हावण का।*
*नहा धोकै सुबेरा पहल्या* 
*गच्च चूरमा खावण का*
*स्वच्छता का संदेश देणे,*
*गाँव गली नै बुहारण का,* 
*सकरात का त्योहार हो सै,*
*बड़े बूढ़ों नै जगावण का।*
*जाड़ा दूर भगावण खातिर,*
*बगड़ म्ह पूर बलावण का।*
*सकरात का त्योहार हो सै,*
*नफरत नै जलावण का।*
*कहै भारती सकरात पर्व सै,*
*आपस म्ह प्रेम बढ़ावण का।*

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #मकरसंक्रांति  Kalki भक्ति भजन भक्ति सागर Hinduism

#मकरसंक्रांति Kalki भक्ति भजन भक्ति सागर Hinduism

c309e2d1d44040cbe4b3fc9903127ea0

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset """""""""""""""""""ग़ज़ल """"""""""""""""

उसने सिक्का जमा लिया अपना 
खूब सीना फुला लिया अपना 

उसने चेहरा छुपा लिया अपना 
मैने भी सर घुमा लिया अपना 

ये सियासत में होता रहता है 
आज फिर सर झुका लिया अपना 

बात ही बात में हुआ ऐसा 
राज़ उसने छुपा लिया अपना 

काम ऐसा मैं कर नहीं सकता 
जिसको देखा बना लिया अपना 

उसने सीखा इधर उधर जाना 
फिर से उसको बना लिया अपना 

जो भी कहना है उससे कह लो तुम 
उसने जलवा दिखा लिया अपना 

मुझपे ऐहसाँ किया था जो उसने 
आज बदला चुका लिया अपना 

फ़र्क पड़ता नहीं है गौहर को 
ग़ैर को भी बना लिया अपना 

चौधरी हरदीन कूकना 
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #SunSet #गजल #Nojoto #nojotohindi  'दर्द भरी शायरी' शायरी शायरी लव खूबसूरत दो लाइन शायरी

#SunSet #गजल #nojotohindi 'दर्द भरी शायरी' शायरी शायरी लव खूबसूरत दो लाइन शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile