Nojoto: Largest Storytelling Platform
jyotisomvanshi3112
  • 10Stories
  • 40Followers
  • 103Love
    1.0KViews

Jyoti Somvanshi

  • Popular
  • Latest
  • Video
c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

हम सबके बड़े भाई बुआ फूफा की जान हो आप 
हम सबसे बड़े और सच्चे प्यार की पहचान हो आप ।।
हमारे प्यारे दद्दा बड़े भाई का प्यार है आपसे 
एक प्यारे से बचपन कि प्यारी सी याद है आपसे ।।
वैभव जिसका नाम और नाम का मतलब भी है गहरा 
खुशियों से हमेशा चमकता रहे मेरे प्यारे भाई का चेहरा ।।
मेरे राखी की डोर हमेशा यूं ही मजबूत बनाए रखना 
एक बहन के साथ हमेशा अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखना ।।
साथ खेलना साथ खाना खाना और साथ ही रोना भी 
एक दूसरे से खूब लड़ना खूब चिढाना और फिर साथ सोना भी।
आज का ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बहुत सारी खुशियां लाए 
ज़िन्दगी की हर कामयाबी आपके कदम चूम जाए ।।
चेहरे पे आपके कभी कोई गम ना हो 
खुशियां आपके जीवन में कभी भी कम ना हो ।।
दीवाली में दिए हमेशा साथ मिलकर जलाएंगे 
एक दूसरे कि खुशी के लिए हम भाई बहन कुछ भी कर जाएंगे।
बचपन की सारी सुनहरी यादों का किस्सा हो आप 
हम सबकी ज़िन्दगी का एक अनमोल हिस्सा हो आप।।
love u dadde  ❤️

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

आज तय कर लिया कि अब अपने दिल की बात सिर्फ आपसे करूंगी 
जब भी होऊंगी नाराज़ तो सिर्फ और सिर्फ आप से ही लडूंगी।।।
आज फिर आपसे अपने दिल की बात कर ली 
और अपने तकलीफों की दवा आपसे ले ली।।
आपको पता है आज भी मुझे इंजेक्शन से उतना ही डर लगता है जितना पहले लगता था 
और आज भी लोगों की बातों से दिल उतना ही दुखता है जितना पहले दुखता था ।।
लेकिन आज आपकी डांट ने मुझे एक बात सिखाई 
कि लोगों के लिए मैं कभी अच्छी नहीं बन सकती ।।
जान निकाल के भी दे दूं किसी को तो भी 
लोगों के लिए कभी खाश नहीं बन सकती ।।

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

चलो आज तय करते हैं चुप रहना 
हर बात को चुपचाप यूं ही सुनना ।।
चलो अब छोड़ देते हैं उन लोगों से उम्मीदें 
जिन्होंने मुझे कभी अपना समझा ही नहीं ।।
चलो अब छोड़ देते हैं वो सारी बातें 
जिनसे हर रोज़ दिल को दुख पहुंचता है ।।
अब छोड़ ही देते हैं ।।।।। #CupOfHappiness
c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

मेरी प्यारी बुआ मेरा प्यारा सा प्यार 
 जिनकी हंसी से रोशन घर बार ।।
याद है वो दिन आपके साथ ढेरों मस्ती करना
हर ग़म भुलाकर बहुत बहुत हंसना ।।
हर शनिवार आपके पास चले आना 
पापा से पूरी रास्ते डांट खाना ।।
पापा के फैक्ट्री पहुंचते ही आपके पीछे छुप जाना 
बुआ बोल दो पापा से एक दिन दिल चाहता है और रुक जाना
आपके साथ गाने लगाकर खूब मस्ती करना ।।
अम्मा के पास लेटकर एक दूसरे का हांथ सहलाना 
दस तुम करो दस हम ये कहकर पूरी रात एक साथ बिताना।।
ये सारे पल मैंने आपके साथ बिताया है 
आपने हर पल मेरा साथ निभाया है ।।
इस जन्मदिन पर यही दुआ है ईश्वर से 
वो दूर रखे आपको हर ग़म से ।।
ज़िन्दगी में आपकी कभी कोई भी गम ना हो 
मुस्कुराहट भी आपके चेहरे से कभी कम ना हो।।
 ❤️🎂 
wish you many many happy returns of the day happy birthday dear Bui 😘😘😘❤️❤️❤️

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

याद है मुझे वो यूनिवर्सिटी का पहला दिन , हॉस्टल काउंसलिंग का था वो प्यारा सा पल ।।
सामने खड़ी एक सुंदर सी लड़की , लंबे बाल प्यारी हंसी और एक प्यारा सा दिल ।।
तुझे देखते ही दिल ने बोला काश ये मेरी ही रूममेट बं जाए 
जो रहती हमेशा अपने चेहरे पे प्यारी मुस्कान सजाए।।
फिर हुई दोस्ती क्लासेज से शुरू एक साथ पढ़ना हमने किया शुरू ।।
 साथ में बैठकर नाश्ता करना और अपनी ही दुनिया में खुश रहना।।
कभी हुए गुस्सा एक दूसरे से कुछ पल के लिए 
और दूसरे ही पल रोते हुए एक दूसरे को गले लगा लिए ।।
कैंटीन के समोसे रोज खाना , आधी रात हॉस्टल में उठकर चाय बनाना ।।
ऐसी ही ना जाने कितनी यादें तूने मेरी ज़िन्दगी में जोड़ दी 
मेरे लिए तूने दोस्ती की हर सीमाएं तोड़ दी ।।
ज़िन्दगी में तुम्हे हमेशा सफलता मिले यही प्रार्थना है ईश्वर से।।
भगवान मेरी उम्र भी मेरी प्यारी सी बहन को दे दें।।
तुम खास थी खास हो और हमेशा खाश ही रहोगी ,,
और ज़िन्दगी भर मेरे दिल के हमेशा पास रहोगी ।।
ये जन्मदिन तुम्हारी जिन्दगी में बहुत सारी खुशियां लाए ,,
एक नई सफलता तुम्हारी ज़िन्दगी से जल्दी जुड़ जाए ।।
हर जन्म में बस तेरा ही साथ हो ,,❤️
दोस्त एक बहन बनकर तू हमेशा मेरे ही पास हो ।।

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

बचपन का साथ घर की जान हो तुम , मां की आंखों का तारा और पापा की शान हो तुम
वो बचपन की सुनहरी यादों का प्यारा सा किस्सा हो तुम 
हम सबका लाडला ज़िंदगी का सबसे अनमोल हिस्सा हो तुम ।
वो साथ में खेलना और हर बात पर झगड़ना ,,
दादी मेरी हैं बाबा मेरे हैं इस बात पर लड़ना ।।
मम्मी की पूंछ का नाम तुमने है पाया ,,
हम सबका सर हमेशा गर्व से ऊंचा कराया ।।
हर बात पर सबको खूब हसाना,,
और घूम के आकर मम्मी से चिपक कर सो जाना ।।
तू मेरा भाई मेरा सच्चा दोस्त है ,,
पापा की हर छोटी बड़ी ख्वाहिश का खयाल रखा ,,
घर की हर जरूरतों का हमेशा ध्यान रखा ।।
बाबा दादी का आशीर्वाद हमेशा तुमको मिले ,,
ज़िन्दगी में हर खुशी और तरक्की तुमको मिले ।।
बच्चो के प्यारे दादा बड़े भाई का प्यार है तुझसे ,,
हमेशा खुश रहो यही दुआ है ईश्वर से ।।
तुम हो तो छोटे मुझसे लेकिन हमेशा एक बड़े भाई का फ़र्ज़ निभाया है ,,
तुम्हारा हर कदम पे मेरे साथ होना जैसे एक बड़े भाई एक दोस्त का साया है ।।
मेरे राखी की शान मेरे राखी का प्यार हो तुम ,,
मेरी उम्र भी तुम्हे लग जाए और हमेशा मुस्कुराते रहो तुम ।।
यूं तो पापा ने हर रास्ते पर मेरा साथ दिया ,,
पर मेरी हिम्मत को हमेशा तूने बढ़ाया है ।।
तुम कभी रोना मत मैं हमेशा साथ हूं ये मुझे समझाया है ।।
हर जन्म में तुम्हारे जैसा ही भाई मिले यही दुआ है मेरी ,,
ईश्वर मेरी उमर भी तुझे दे दे ,, और खुशियों से भर दे ज़िन्दगी तेरी ।।
यही दुआ है ईश्वर से की तेरी ज़िन्दगी में कभी गम ना हो ,,
हर रास्ते पे मिले सफलता और खुशियां कभी कम ना हों।। भाई

भाई

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

मेरे बाबा

मेरे बाबा

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

............

............

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

my life my grandpa

my life my grandpa

c314228a5cfb06b8f459d9228de168ad

Jyoti Somvanshi

Happy mother's day maa 😘🙏

Happy mother's day maa 😘🙏

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile