Nojoto: Largest Storytelling Platform
rupeshgangwar3702
  • 7Stories
  • 6Followers
  • 17Love
    536Views

Rupesh gangwar

शायर नहीं हूं, लेकिन अच्छी और गहरी बातें लिखता हूं। #lawstudent #writer

http://instagram.com/adv.rupeshgangwar

  • Popular
  • Latest
  • Video
c47ede7f77fb92efd8b3876888f18664

Rupesh gangwar

पंख पंख हैं तो बैठे क्यों हो, उड़ो
जब है जज़्बा उड़ान भरने का दिल में,
नहीं कर सकता मैं फिर मन से कहते क्यों हो, उड़ो
जब है मिला साथ तुम्हे तुम्हारे हौसलों का,
तो फिर तुम औरों की बातों में बहते क्यों हो,उड़ो
गिरना, उठना फिर आगे बढ़ना तो जिंदगी की परिभाषा है,
तो फिर तुम आखिर गिरकर बैठे क्यों हो,
चलो और उड़ो
पीछे ना देख बीते कल को सोच ए मुसाफिर,
औरों के भरोसे बैठे क्यों हो, उड़ो
क्यों सोचते हो इतना आखिर तुम,
पकड़ हाथ खुद का खुद से आगे बढ़ो तुम,
जब उड़ सकते हो बाज की चाल तुम,
तो फिर इस कदर हताश बैठे क्यों हो, उड़ो

©Rupesh gangwar
  पंख!🦅
#कविता #लेखन #कवि #जिंदगी

पंख!🦅 कविता लेखन कवि जिंदगी

c47ede7f77fb92efd8b3876888f18664

Rupesh gangwar

जिंदगी का साथ मुझे अब हसीन लगने लगा है,
गिरता पड़ता मुश्किलों से लड़ता ये शक्श,
अब अपनी राह पर आगे बढ़ने लगा है,
सवाल तो बहुत हैं मगर,
कितनी अनमोल है ये मेरी जिंदगी,
अब मुझे दिखने लगा है,
जिंदगी के बढ़ते रंग में कुछ यूं ढल गया हूं,
की अपनी खुद की तलाश में लग गया हूं,
है फक्र मुझे खुद पर की समय रहते मैं जग गया हूं,
जिंदगी ने मेरा बखूबी साथ निभाया है,
दी हैं मुश्किलें मुझे बेशक मगर,
मुझे खुद का हाथ खुद से पकड़कर उठना सिखाया है,
एक अजीब सी शांति इस दिल में बस गयी है,
जब से मैंने खुद से दिल लगाया है,
सवाल तो बहुत है मगर,
पर तूने हर मोड़ पर ए जिंदगी मुझे खुद से उठना सिखाया है,
आखिर सबसे हसीन रिश्ता तूने मुझसे निभाया है।

©Rupesh gangwar
  सवाल तो बहुत हैं मगर!
#poem #Poetry #Hindi #Life #कविता #सच #जिंदगी

सवाल तो बहुत हैं मगर! poem Poetry Hindi Life कविता सच जिंदगी

c47ede7f77fb92efd8b3876888f18664

Rupesh gangwar

दीवारें कहती हैं कि....
अक्सर तू क्यों इतना परेशान होता है,
ये जिंदगी है यार,
सामने मोठे बोल तो पीछे छुपकर वार होता है,
देखती हूं तूझे मैं अक्सर,
आखिर इतना कौन सच्चाई पर सवार होता है,
मैंने तो कहा था तुझसे पहले ही कि,
अब बस यहां दिखावे का प्यार होता है,
कहती हैं मुझसे की पल दो पल का साथ है,
पर इत्तेफाक है ये भी की यहां कोई किसी के साथ नहीं होता है,
अब आए हो इस दुनिया में तो परेशानियां तो आएंगी,
बढ़ोगे आगे तो दुनिया बाते भी बनाएंगी,
फिर बोली उनमें से एक मुझे,
की अपनी जिंदगी की परिभाषा खुद से ढूढं,
क्योंकि यहां कोई किसी के साथ नहीं होता है,
जिंदगी का नाम ही चलना है,
फिर रोक अपने कदम क्यों तू अक्सर रोता और हताश है,
दीवारें कहती हैं कि,
अक्सर तू क्यों इतना परेशान होता है।

©Rupesh gangwar दीवारें कहती हैं!
#जिंदगी #हिंदी #सच्चाई #सच #nojohindi #Nojoto #Shayar #Shayari #Hindi #viral

दीवारें कहती हैं! #जिंदगी #हिंदी #सच्चाई #सच #nojohindi #Shayar Shayari #Hindi #viral

c47ede7f77fb92efd8b3876888f18664

Rupesh gangwar

गुज़रे ना जाने कहीं खो से गये हैं,
यूं तो होती थी बहुत बातें और मुलाकातें तब,
अब सब बड़ चढ़े हैं अपनी जिंदगी में आगे,
शायद इसी लिए कहीं खो से गये हैं,
यारों के साथ वो घूमना फिरना वो प्याली चाय की,
कहां कुछ अब पहले जैसा है,
ना जाने ये बदल रहा जमाना या शायद हम कहीं खो से गये हैं,
कुछ नाम मुझको याद अभी तक,
तो कुछ चेहरे दिल से कहीं खो से गये हैं,
यारों के साथ वो पल जो गुज़रे,
करता हूं अब याद अब उनको,
कुछ हसाते तो कुछ आखें नम कर जाते हैं,
ना चाहकर भी वो बिताए पल याद आते हैं,
इस बढ़ती जिंदगी में कहां हम अब समय निकाल पाते हैं,
यारों के साथ वो पल जो गुज़रे,
अब हर मोड़ याद आते हैं।

©Rupesh gangwar
  यारो के साथ बिताए पल!❤️
#दोस्ती #यारी #पल #वक्त #यादें

यारो के साथ बिताए पल!❤️ #दोस्ती #यारी #पल #वक्त #यादें #कविता

c47ede7f77fb92efd8b3876888f18664

Rupesh gangwar

मेरी मां✍️❤️
#motherlove #writer 
#RecallMemory

मेरी मां✍️❤️ #motherlove #writer #RecallMemory

c47ede7f77fb92efd8b3876888f18664

Rupesh gangwar

इस बदलती दुनिया ने,
हर मोड़ पर मुझे एक नया रंग है दिखाया,
गिर उठकर खड़ा होता,
तब तब इस दुनिया ने है मुझे गिराया,
ये दुनिया दारी सब मोह माया है,
शायद मुझे तो यही समझ आया,
प्रेम के बदले प्रेम मिले ये जरूरी तो नहीं,
ऐसा तुम्हे किसने है बताया,
मैं तो अपने रंग में खोया बड़ रहा था आगे,
तूने ऐ जिंदगी क्यों मुझे बदलते रंगों से है मिलाया,
मैंने तो हमेशा अच्छा चाह सबका,
ना जाने फिर भी लोगों ने मुझे गलत बताया,
आया समझ मुझे अब ऐसा,
सोच जिसके गई जहां तक वो मुझे वैसा समझ पाया,
अपनी दुनिया में रहो मग्न तुम दुनिया दारी से दूर रहो,
आखिर इस दुनिया ने किसको अपना है बनाया,
इस बदलती दुनिया ने,
हर मोड़ पर मुझे एक नया रंग है दिखाया।

©Rupesh gangwar #Life #lifequotes #writer 

#fullmoon
c47ede7f77fb92efd8b3876888f18664

Rupesh gangwar

मेरी मां की तारीफ मैं क्या करूं,
खुशियों से ज्यादा वो मेरी खामोशियां पहचानती है,
हां वो मेरी हर बात मानती है,
थक हार जब बैठ जाता हूं अक्सर अकेले में सब कहते जी लड़का है कर लेगा,
पर हूं कितना परेशान अंदर से ये  सिर्फ मेरी मां जानती है,
खुश रहते देखा सबने मुझे,
पर मेरा दुख सिर्फ मेरी मां जानती है,
मेरी मां की तारीफ मैं क्या करूं,
खुशियों से ज्यादा वो मेरी खामोशियां पहचानती है,
हां वो मेरी हर बात मानती है।

©Rupesh gangwar #Mother #Mom #Life #Love


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile