Nojoto: Largest Storytelling Platform
artisharma3935
  • 161Stories
  • 639Followers
  • 5.5KLove
    4.6KViews

jyoti

login 16 august

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

जिंदगी की सफेद कालीन को
एक शख्स ने काला कर दिया
मेरे आशावादी रंगीन लम्हों को 
उसने एक पल में hopeless कर दिया।
arti ✍️

©jyoti #सफेद मेरा जीवन का कालीन

#सफेद मेरा जीवन का कालीन #कविता

c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

सब कुछ चाहने वाले अरमान एक पल में बिखर जाते हैं
एक मोड़ ऐसा आ जाता हैं जब कुछ नही चाहिए
बस खुदा थोड़ी इनायत कर दे और अपनी पनाह देदे।
arti ✍️

©jyoti #alone
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

बहुत कुछ सहते हो जानती हूं मैं
शिकायते बहुत हैं पर कह नहीं पाते हो
.....अपना दर्द एम बांट नही सकती और
तुम्हारा दर्द कम नही कर सकती।
arti ✍️

©jyoti #Walk
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

कभी कभी रास्ते तो मिल जाते है पर मंजिल समझ नही आती कि कहां जाना है।
आरती✍️

©jyoti #रास्ते
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

कुछ यूं किस्से थे तेरे मेरे दरम्यान मोहब्बत भी थी
 पर मोहब्बत का जिक्र न था।

©jyoti #किस्सा
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

क्या हूं मैं खुद से यही सवाल करती हूं
छोड़कर अपने सपने अनचाही राहों में चलती हूं।
सोची थी एक खूबसूरत जिंदगी
जहां थी सपनों को पाने की बुलंदी।
फिर जिंदगी ने कुछ यूं उलझाया
केसे टूटते है सपने वक्त ने बतलाया।
कब तक छुपाओगी अपने अरमान
क्या हो तुम सबको जानने दो ना आज।
arti ✍️

©jyoti #क्या हूं आज
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

माँ की गोद सारे दर्द मिटा देती हैं और
पापा का भरोसा हर जंग में जीत दिला देता हैं।

thnku मां and पापा
arti ✍️

©jyoti मां एंड पापा

मां एंड पापा #विचार

c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

कि  कितनी मोहब्बत है तुमसे 
कैसे तुम्हारे इंतजार में आंखे तरसे
ख्वाबों में तुमको हम रोज जगह देते
कि अब तो हर सांस पर तुमको 
ही सुनते

©jyoti #BatayeinTumhe
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

सुबह को चाय और तुम एक साथ चाहिए
सुबह की शुरुआत तुम्हारे साथ चाहिए
शाम में जब थक जाऊ में तो 
चाय के प्याले संग तेरा कांधा चाहिए
चाय को मिठास संग तेरा प्यार चाहिए।
arti ✍️

©jyoti #teaandyou
c4d2079064701f1777a705e627ac975f

jyoti

जिंदगी रेत सी हो गई हैं 
आहिस्ता आहिस्ता फिसलती जा रही हैं
ख्वाहिशें ना जाने कब से रेत की तरह 
सूखे जा रही हैं
बरखा की आस में एक अरसे से प्यासी
बैठी है
जिंदगी खुशियों की दस्तक के लिए 
महफिलें सजाए बैठी है।
arti ✍️

©jyoti #जिंदगी रेत सी

#जिंदगी रेत सी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile