Nojoto: Largest Storytelling Platform
rkmishra2287
  • 22Stories
  • 0Followers
  • 40Love
    46.1KViews

R K Mishra

Love with my life and i like to write poetry everyday on Life💞

  • Popular
  • Latest
  • Video
c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra


कितनी बार कहा आओगे, तुम नहीं आओगे क्या!
हर साल की तरह क्या बेटा, इस बार भी वही रह जाओगे!

क्या तुझे याद है बेटा जब तू छोटा था!
दिवाली का तुझे कितना इंतजार होता था!
नाम भी जूबा पे हमेशा इसी का होता था!

उछल-कूद तू घर के कामों में भी हाथ बटाता था 
पाकर पुराने समान कबाड़ी को देने जाता था!
कुछ पैसे मिलने पर मन ही मन तू मुस्कुराता था!

क्या तुझे याद भी हैं बेटा

रहता था उनदिनो अभाव बहुत पैसे का!
फिर भी मिठाई,पटाखें सब तेरा बापू लाता था!
पाकर दिवाली पर इसे तू धूम बहुत मचाता था
उछल कूद कर खुशियों से दीप सब जलाता था!
कभी सुन पटाखों के आवाज तू आंचल में छुप जाता था!
तो कभी फुलझड़ियो से झिलमिल आंगन जगमगाता था!
जब जल जाए हाथ तो आंचल से लिपट जाता था!
फिर रो-रो कर तू अपनी सारा दुखड़ा मुझे सुनाता था!

मैं घी-मक्खन लगा प्यार से तेरा हाथ सहलाती थी
फिर तेरी अंशुवन को अपनी आंचल से सुखाती थी
बने मीठे पकवान तुझे अपने हाथों से ही खिलाती थी
फिर थका-हारा तू मेरे आंचल से लिपट सो जाता था!
होते सुबह चुन चुन कर दिये तू बहुत सारा लाता था!
फिर बापू से तराजू बनाने का तू गुहार खुब लगाता था!
पाकर तराजू तौल-तौल का खेल तुझे खुब भाता था!

शायद भूल गया सब बातें अब जो तू बड़ा हो गया!
तुझे क्या पता तेरे बिन घर कितना सुना-सुना हो गया!
कितनी बार कहा आओगे,तुम नहीं आओगे क्या!
हर साल की तरह क्या बेटा,इस बार भी वही रह जाओगे! तुम नहीं आओगे क्या...
#तुमनहींआओगे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

तुम नहीं आओगे क्या... #तुमनहींआओगे #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra


मेरे झोपड़ी में भी थोड़ी रौशनी खिल जाए!
जगमग-जगमग तो ऐसे सारा शहर है साहब!
थोड़ा अंधेरे में डूबे हुए को भी सहारा मिल जाए!

ज्ञानी को भी थोड़ा सा ज्ञान का उजाला मिल जाए!
आस-पास हमारे अंधेरे झोपड़ियों का वह सहारा बन जाए!
अपने घर रौशन कर हमारे घर भी दो-चार दिप जला जाए!
गरीबी के इस आलम में हमें भी दिवाली का एहसास दिला जाए!
हमारे मुरझाए बच्चों का भी चेहरा खुशियों से खिला जाए!

बस थोड़ा सा उजाला मिल जाये!
हमारे जैसा कोई अंधेरे घर में भूखा न सो जाए!
रोज तो हजारों भूखे पेट सोते ही है साहब,
बस इस दिवाली कोई हमारा हमदर्द बन जाए!

इस दिवाली आप जरूर कोशिश करें कि कोई आपके आस पास अंधेरे में भूखा न रह जाए!😔🙏
खुशियां बांटने से ही खुशियां मिलती है! 🙏 थोड़ा सा उजाला मिल जाये...
#थोड़ासाउजाला #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

थोड़ा सा उजाला मिल जाये... #थोड़ासाउजाला #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

बात अधूरी छोड़ गया!
ख्वाब अधूरी छोड़ गया!

जीने की चाह में, राह अधूरी छोड़ गया!
दिल के कुछ जज्बात, अधूरी छोड़ गया!
हमसफर बन, सफर में राह अधूरी छोड़ गया!
जीवन की नैया, मझधार में अधूरी छोड़ गया!
जीने मरने की संग खाई कसमें सभी तोड़ गया!
दिल में मेरे एक कसक ऐसा छोड़ गया!
उल्फत बनी जिंदगी बेगाना कर छोड़ गया!

बात अधूरी छोड़ गया!
ख्वाब अधूरी छोड़ गया! बात अधूरी छोड़ गया...
#बातअधूरी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

बात अधूरी छोड़ गया... #बातअधूरी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

तुम्हारी हंसी में, हमसाया मैं खो जाता हूं!
चाहे दर्द जैसा भी हो, सबको भूल जाता हूं!
देख तुम्हारी हंसी में,मैं कैसे मचल जाता हूं!
जाना कहीं हो, कहीं और चला जाता हूं!
तुम्हारी हंसी में, यूं ही मैं बांवरा बन जाता हूं!
छोड़ सब काम, तुम्हारी हंसी में खो जाता हूं!
समझ नहीं पाता तुम्हारी हंसी में क्या हैं!
कोई हसीन फरेब या चाहत भरा प्यार है! तुम्हारी हँसी में...
#तुम्हारीहँसी #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi

तुम्हारी हँसी में... #तुम्हारीहँसी #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi

c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

👇टूटे दिल _पर मेरे अल्फ़ाज़__शायद अच्छा लगे!😊

यह जिंदगी भी अजीब दौर से गुजर रहा!
उलझन बनी मुश्किलें संग सफर कर रहा!
ना अब कोई साथी ना कोई हमदम रहा!
चला हूं अकेला चलता ही जा रहा!
टूटे दिल के टुकड़े सिलता जा रहा!
साथ है तो बस वो गम भरी बातें!
प्यार में मिलें जख्म वाली सौगातें!
हंस-हंसकर तेरी फरेब वाली बातें!
झूठी रश्मे-कसमे और झूठी वादे!
ये सभी जख्म गहरे दिल को कुरेदता रहा!

चला हूं अकेला चलता ही जा रहा!!

अब भी बिताएं कुछ पल याद आ रहा!
साथ जीने मरने कि वो कसमें सता रहा!
बंधन में बंधने की झूठी रश्मे याद आ रहा

चला हूं अकेला चलता ही जा रहा!!

अब किसी साथी का कोई चाहत न रहा!
सब दफन कर सीने में बस जीना चाह रहा!

चला हूं अकेला चलता ही जा रहा!
चला हूं अकेला चलता ही जा रहा!!😔 #heart #heartbreak  #heartbroken #lifequotes #touch
c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

#वक़्त_की_मार 

कभी खुशी तो कभी गम, हज़ारों दे जाता हैं!
वक़्त ही तो हैं, जो समय के साथ सबकुछ दिखा देता है!!

सैकड़ों चेहरे से, बनावटी मुखौटे उतार देता है!
अपने-पराये होने का, उलझन भी सुलझा देता हैं!!

अच्छे-अच्छों की बेसब्री, सब्र में बदल देता हैं!
औकात वाली बात भी, अच्छे से समझा देता हैं!!

तोड़कर रुतबे चकनाचूर, जमीन पर बिखेर देता हैं!
खौफ़ वाली बात भी, बड़े अदब से सीने में बैठा देता है!!

कितनों को सुधार, इंसान अच्छे बना देता हैं!
वक़्त ही तो हैं, जो समय के साथ सबकुछ दिखा देता है!
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
 #wakt #life #lifequotes #time #jindagi
c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

👇लोभ पर मेरी प्रस्तुति__शायद अच्छा लगे😊
 
लोभ की उलझन ऐसी जो सूलझ नहीं पाऐग,
जितना चाहोगे निकलना उतना ही उलझाएगा,
खो देगा सब कुछ तू चैन शुकून भी न पाएगा,
इज्जत प्रतिष्ठा गवा कर महालोभी कहलाएगा,
कितनों के काम बिगाड़ बद्दुआ ही बद्दुआ पाएगा,
शर्म से झुकी रहेगी सर हमेशा निर्लज्ज तू कहलाएगा,
औरों को छोड़ो तुम क्या अपनों से नजर मिला पाऐगा,

लोभ की उलझन ऐसी क्या तू सुलझा पाएगा!!

क्या लेकर तू आया था क्या लेकर तू जाएगा,
दूसरों का हक मारकर क्या तू इंसान कहलाएगा,
जैसा करनी करेगा वैसा ही अपने बच्चों में पाएगा,
करनी का फल ऊपर नहीं यही भुगत कर जाएगा,
दूसरों को दर्द दे तू इंसान रूपी दानव कहलाएगा,

लोभ की उलझन ऐसी क्या तू सुलझा पाएगा!!

👉लोभी न बने_अच्छे से कर्म करे और उसी के अनुसार अपेक्षा करें!! #lobh #life #jindagi #inspiration
c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

👇सफ़र__पे मेरे कुछ अल्फाज__शायद अच्छा लगे!😊

अंजान सी सफर में चलते रहे हम, 
कदम दर कदम गिरते-संभलते रहे हम,
बीना किसी मंजिल के बढ़ते रहे हम,
उलझनों में फंस कर सुलक्षते रहे हम,
गम के अंधेरों से लड़ते रहे हर कदम,
उजालों की चाह में चलते रहे हरदम,
औरों की बातें अनसुनी करते रहे हम,
अपने दिल का सुन बढ़ते रहे हर कदम,

बस अंजान सी सफर में चलते रहे हम!!

गैरों ने दिया गम गहरा तो अपने थे हमदम,
मुश्किलो में भी बढ़कर जो थामा मेरा कदम,
कंधे से कंधा मिला बनें हमसाया हरदम,
दर्द खुद झेल गए पर रूकने न दिए कदम,

बस अंजान सी सफर में चलते रहे हम!!

ज़िन्दगी के सफर चाहें जैसा भी हो अपनों 
का साथ जरूर होना चाहिए!!🙏😊 #inspiration #life #apna #jindagi
c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

👇फसल एवं बरसात__पर मेरे अल्फ़ाज़__शायद अच्छा लगे!

जब फसलों को आस थी बरसात की, 
शहर में बरसता रहा, गांव तरसता रहा!
सुख गए पुल-पुलिया, फसल झुलसता रहा!
बंजड़ हुई जमीनें, आंखें नम बरसता रहा!
लाखों की क्षति देख, किसान तड़पता रहा!
फिर भी बचें फसलों पर, उम्मीद थोड़ा जगता रहा!
खेतों में अब वह, धिरे-धिरे पलता-फलता रहा!

अब फसलों को आस न थी बरसात की,
बस कुछ दिनों में पक कर, कटने की जज़्बात रहा!
फिर घनघोर बरसात ऐसी, सभी फसलें बर्बाद रहा!
महकते-गमकते सुनहरे बाल, लूढकर जमीन पे सो रहा!
टूटकर बिखर गए किसान भी, अब न कोई आस रहा!
ईश्वरीय महिमा ऐसी, केवल किसान ही बर्बाद रहा!

कहीं यह प्रकृति के साथ घेलवाड़ करने का वज़ह तो नहीं! 
पेड़-पौधों की रक्षा करना, नये पेड़-पौधे लगाना, मिट्टी-पानी का संरक्षण करना अति आवश्यक हो गया है!🙏😊 #kishan #barish #village
c516562a90261883e760af89cd1b4b9e

R K Mishra

👇फसल एवं बरसात__पर मेरे अल्फ़ाज़__शायद अच्छा लगे!

जब फसलों को आस थी बरसात की, 
शहर में बरसता रहा, गांव तरसता रहा!
सुख गए पुल-पुलिया, फसल झुलसता रहा!
बंजड़ हुई जमीनें, आंखें नम बरसता रहा!
लाखों की क्षति देख, किसान तड़पता रहा!
फिर भी बचें फसलों पर, उम्मीद थोड़ा जगता रहा!
खेतों में अब वह, धिरे-धिरे पलता-फलता रहा!

अब फसलों को आस न थी बरसात की,
बस कुछ दिनों में पक कर, कटने की जज़्बात रहा!
फिर घनघोर बरसात ऐसी, सभी फसलें बर्बाद रहा!
महकते-गमकते सुनहरे बाल, लूढकर जमीन पे सो रहा!
टूटकर बिखर गए किसान भी, अब न कोई आस रहा!
ईश्वरीय महिमा ऐसी, केवल किसान ही बर्बाद रहा!

कहीं यह प्रकृति के साथ घेलवाड़ करने का वज़ह तो नहीं! 
पेड़-पौधों की रक्षा करना, नये पेड़-पौधे लगाना, मिट्टी-पानी का संरक्षण करना अति आवश्यक हो गया है!🙏😊 #kishan #barish #village
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile