Nojoto: Largest Storytelling Platform
sk4709246999486
  • 53Stories
  • 18Followers
  • 533Love
    2.6KViews

Somesh Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

White क्यों बुरा मैं कह दूं उसको
उसकी भी कोई मजबूरी होगी
बात भले ही वो नहीं करते हमसे 
पर कमी तो हमारी थोड़ी सी खलती होगी
मुस्कुरा रही होगी सबके साथ मेहफिलो में
रातों में शायद रोती होगी
भले ही खुशनुमा है वो सबके साथ
पर अकेले तो तन्हाइयों में रहती होगी
क्यों बुरा मैं कह दूं उसको 
उसकी भी कोई मजबूरी होगी

©Somesh Kumar
  #love_shayari
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

White दरबदर भटक रहा हु सुख की तलाश में
न जाने कितने गम पिए है एक अकेली रात में
जानते है वो हमे पसंद नही करते
कहीं भी किसी जगह हम संग नही चलते
फिर भी निभा रहे है पूरे मन से हम अपनी जिमेद्दारी
पर ढूंढ नही पा रहे उनकी जिंदगी में अपनी हिस्सेदारी
शायद यही मंजूर है किस्मत को अब हमारी
अकेले तन्हा ही गुजार ले बची हुई जिंदगी हमारी

©Somesh Kumar
  #alone_sad_shayri
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

तू रूठ चाहे कितना भी,
तुझे मनाता रहूंगा मैं,
चाहे कितने भी गम आए पास मेरे,
पर तुझे हसाता रहूंगा मैं
फासला भले ही बहोत है हमारे दरमियां,
पर तेरी उलझनों को हमेशा सुलझाता रहूंगा मैं
Happy Marriage Anniversary My Lovely Wife💖 🎉

©Somesh Kumar #mohabbat
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

तू रूठ चाहे कितना भी,
तुझे मनाता रहूंगा मैं,
चाहे कितने भी गम आए पास मेरे,
पर तुझे हसाता रहूंगा मैं
फासला भले ही बहोत है हमारे दरमियां,
पर तेरी उलझनों को हमेशा सुलझाता रहूंगा मैं
Happy Marriage Anniversary My Lovely Wife💖 🎉

©Somesh Kumar
  #mohabbat
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

पापा की परियों से जिम्मेदार बहु बन जाती है बेटियां
तेरा मेरा करते करते हमारा कहना सिख जाती है बेटियां
थोड़े काम में थकने वाली पूरे घर को संभालने वाली बन जाती है बेटियां
हर बात पर लड़ने वाली चुपचाप सुनने वाली बन जाती है बेटियां
पापा का हर बात में खर्च कराने वाली एक एक पैसा जोड़ने वाली बन जाती है बेटियां
सच कहा है किसी ने बेटी से बहु तक बहुत बदल जाती है बेटियां

©Somesh Kumar #बेटियां
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

मैं मिलूंगा नही अब कभी भी तुझे
ये तेरे लिए एक सज़ा हो गई
हमने किया तो बहुत मगर तू आया नही 
तेरे इंतज़ार की अब इंतहा हो गई 
साथ तेरा और मेरा अब खत्म हो रहा
मेरे जीने की वजह अब तबाह हो गई

©Somesh Kumar
  #intezaar
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

मैं मिलूंगा नही अब कभी भी तुझे
ये तेरे लिए एक सज़ा हो गई
हमने किया तो बहुत मगर तू आया नही 
तेरे इंतज़ार की अब इंतहा हो गई 
साथ तेरा और मेरा अब खत्म हो रहा
मेरे जीने की वजह अब तबाह हो गई

©Somesh Kumar #intezaar
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

हाथ तूने मेरा इस कदर थाम लिया
मैने तुझको ही अपना जहां मान लिया
तुम हस्ते रहो मुस्कुराते रहो
बस जहा भी रहो खिलखिलाते रहो
मैं रहूं ना रहूं पर तू खुश ही रहे
यूं खुदा से तेरी खुशियों का समा मांग लिया

©Somesh Kumar #TeraHaath
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

नए सफर की राह पर चल पड़ा हु मैं
संग अपनो की कुछ यादें लिए निकल पड़ा हु मैं
अभी तो चलना शुरू किया है 
मंजिल का मिलना बाकी है
आसमां को छूना ध्येय है मेरा 
पर अभी के लिए छोटी सी उड़ान ही काफी है

©Somesh Kumar #safar
c629de97b522c4f7ee21a4fb95510dec

Somesh Kumar

नए सफर की राह पर चल पड़ा हु मैं
संग अपनो की कुछ यादें लिए निकल पड़ा हु मैं
अभी तो चलना शुरू किया है 
मंजिल का मिलना बाकी है
आसमां को छूना ध्येय है मेरा 
पर अभी के लिए छोटी सी उड़ान ही काफी है

©Somesh Kumar
  #safar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile