Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishadhurvey4935
  • 103Stories
  • 457Followers
  • 3.0KLove
    89.2KViews

NISHA DHURVEY

i am not a professional writer but express feelings through poetry😊😊

  • Popular
  • Latest
  • Video
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

White  दिल जिसे जितना सिद्दत से चाहता है ,,
वो पहले सताता है फिर तड़पाता है... 
जिसे प्यार नहीं वो जिंदगी के लुत्फ उठाता है ..
प्यार करने वाले का स्वाभिमान गिर जाता है..
जिसने प्यार किया वो पछताता है ....
उसका अंतर्मन भी बोल पड़ता है ,,,
और कितना गिरेगा इससे अच्छा,
 मर क्यों नहीं जाता है ...
लेकिन प्यार उसे भूल नहीं पाता है ,
वो बेदर्द बेहया अपना मुंह मोड़ लेता है ...
जिस प्यार का सहारा लिए जी रहे थे ,
वो प्यार भी कोई छीन ले जाता है ...
कभी तो मिलेगा इस आस में दिल जीता है ,,
वो दूर और दूर होता चला जाता है...
प्यार करने वाला तड़पता रह जाता है .....
हम इतने बुरे थे क्या ये दिल समझ नहीं पाता है....
उसे किसी और के साथ देखकर दिल जलता है,,
प्यार करने वाला अश्क बहाते रह जाता है .....

©NISHA DHURVEY #good_night  love shayari sad shayari shayari on life shayari status shayari love

#good_night love shayari sad shayari shayari on life shayari status shayari love

c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

Unsplash  इज्जत दो जफर बंदे को, 
उसने भी धोखा खाया है..
पत्थर से न मारो फकीरों को ,
किसी ने उस पर 
भी सितम ढाया है...
प्यार ने किसी को आबाद किया ,
तो किसी को बर्बाद किया है.....
जिसकी जैसी मंशा, 
उसने वैसा बदलाव पाया है ......

©NISHA DHURVEY #library #pyaar #pyar_ek_dhoka_hai #Love #loveshayari #lovepoetry  #lovequotes #loV€fOR€v€R  loves quotes sad love shayari thoughts about love failure quotes on love love  quote on love a love quotes thoughts about love failure one sided love shayari

#library #pyaar #pyar_ek_dhoka_hai #Love #loveshayari lovepoetry  #lovequotes loV€fOR€v€R loves quotes sad love shayari thoughts about love failure quotes on love love quote on love a love quotes thoughts about love failure one sided love shayari

c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

White उम्मीद
मुझे उम्मीद है वो आयेगा ,
जब मैं न भूली वो कैसे भूल जायेगा ..
ख्वाब जब देखे मैंने 
पूरा करने की ठानी 
मैं बनने न दूंगी अधूरी कहानी , 
उम्मीद पर तो दुनिया टिकी होती है ,
वो नही आयेगा सोचकर मेरी जान जाती है ..
मुझे बस वही पसंद है ,,
मैंने अपना दिल का दरवाजा बंद कर लिया है..
प्यार किया है तो  निभाऊंगी, 
अपनी बाकी की जिंदगी उसके नाम कर दिया हैं..
मुझे उम्मीद है वो एक दिन जरूर आयेगा, 
मुझसे दूर जाने के लिए पछताएगा
कोई कह दे उसे 
संभाल कर रखे मुझे 
एक दिन चली गई तो ये दिन वापस न आयेगा...

©NISHA DHURVEY #goodnightimages
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

White नींद 
देखा है मैने अक्सर लोगों को रात भर जागते हुए 
बेचैनी जगाती है चैन से रात को सोते हुए 
किसी को इश्क की खुमारी 
तो कुछ पाने की ख्वाहिश 
दिल टूटे आशिक को बेवफाई सताती है 
न पूछ ए दिलवाले ये दुनिया क्या क्या रंग दिखाती है 
देखा है मैंने अक्सर लोगों को रात भर जागते हुए 
बेचैनी जगाती है चैन से रात को सोते हुए 
जिम्मेदारी एक बार जगाती है 
फिर रात से सुबह हो जाती है 
लेकिन नींद नहीं आती है 
सीने में दफन एक बात रात रात भर सताती है 
अधूरे अरमानों की कश्मकश से नींद नहीं आती है...

©NISHA DHURVEY #bike_wale
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

White प्यार है या कोई रोग 
कमबख्त ला इलाज है 
प्यार में इंसान पागल हो जाता है 
दिन रात का अंतर समझ नहीं आता है 
कभी उसके याद करने का तो कभी पास आने का 
बस इंतजार करता रहता है
प्यार में इंसान वो जानवर हो जाता है 
जिसे न कोई देखने वाला न साथ रखने वाला 
बस कोने में रहकर खयालों में 
अपने प्रेमी को याद करते रहता है 
वक्त गुजरता है समय बदलता है 
पर प्यार में पड़े आशिक का दिल ज्यों का त्यों रहता है 
एक दिन ये बीमारी बढ़ते जाती है 
प्रेम में पड़े आशिक की आंखें राह देखकर थम जाती हैं 
दिल की धड़कनें रुक जाती हैं 
प्रेमी का अंत समय आता है 
विरह की पीड़ा से प्यार में पड़ा रोगी तड़पकर 
मर जाता है ....

©NISHA DHURVEY #Moon #pyaar
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

Red sands and spectacular sandstone rock formations याद 
एक दिन गुजरा तुम्हारे बगैर 
मैने सोचा कल आ जाओगे 
किसी बहाने जाना तुम्हारे मन की बात 
कल आ जाऊंगा तुम्हारे पास जवाब आया 
पर वो कल ही न आया 
दिन ब दिन गुजरते रहे
वैसे वैसे मैं टूट रही थी 
न भूख लगती थी न प्यास
मैं अब कहीं गुम हो रही थी 
ताजे जख्म की तरह मेरा दिल दुख रहा था
तुम मुझसे प्यार करते हो 
ये एहसास भी अब खत्म हो रहा था 
धीरे धीरे रातों की नींद जा रही थी 
रात रात भर तुम्हारी याद आ रही थी 
लग रहा था अब तुम कभी नहीं आओगे 
थोड़ी बहुत आस बची थी वो भी अब जा रही थी 
रोज अपने दिल को सख्त होने के लिए मनाती थी 
तुम्हारी बातें ,साथ बिताए हर पल याद करती थी 
तुम्हारी याद में मैं रात रात भर रोती थी 
तुम क्यूं नहीं आए 
तुम्हारी याद में मैं रात रात भर रोती थी...

©NISHA DHURVEY #Sands #Yaad
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

White दिल बेकरार है 
मुझे तेरा इंतजार है 
दिल जोरों से धड़क रहा है 
सांस लेना दुसवार है
न जाने इतनी बेताबी क्यों है 
तुमसे मिलने की 
क्या नाम दूं इसे क्या यही प्यार है....

©NISHA DHURVEY #Couple
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

White हम तो दिल दरिया समंदर बनते हैं,
वो चोर समझकर दरवाजा भी नहीं खोलते हैं..
जितना एहसान लेते हैं ,
हम उतना दबाए जाते हैं ..
किस किस को खुश करते हम जनाब ,
जितना करते उतना ही सताए जाते हैं ..
हम तो अच्छा बनने की कोशिश करते हैं ,
लोग हमें पागल समझकर पत्थर मारा करते हैं..
आखिर कब तक गलत को गलत नहीं कहते ,
अपना समझकर कब तक चुप रहते..  
कहीं वो बुरा न मान जाए इसलिए सब सह लेते हैं, 
प्यार से कह दिया तो दुश्मन समझ लेते हैं.....

©NISHA DHURVEY #SAD
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

White नजर
मेरी नजर ऐसे मिली उससे
उसके बाद कभी हटी ही न हो जैसे 
मैंने झुका ली अपनी नजरें
वो देखता रहा मुझे ऐसे
मुरीद हुए हम उन नजरों की 
अरसों बाद किसी ने देखा हो वैसे 
आज वो नज़रें चुरा रहे थे 
पता नहीं क्या सोचकर
 खुद को रोक रहे थे 
कोई और चाहत नहीं है हमे उनसे 
बस एक नजर ही काफी है दिल लगाने से

©NISHA DHURVEY #nightthoughts
c63770d04c537cc7059fc04bc9e855a3

NISHA DHURVEY

वो बदल गया 

मैंने क्या सोचा था और क्या हो गया 
 वो बदल गया . ..
मैंने लाख कोशिशें की उसे पाने की  ,,
पर वो नजरों से गिरता चला गया ..
कितना धोखा देते खुदको 
दिल तो फिर भी चाहता था उसको 
पर मेरा सब्र जवाब दे गया ....
एक दिन जरूर लौटकर आएगा
कहकर मन को मना लिया ,,,
तड़प के सिवा कुछ न बचा 
शायद मैंने गलत इंसान से दिल लगा लिया.....
और सोचती रही कि वो बदल गया.......

©NISHA DHURVEY #Exploration #vobadalgaya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile