Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5403644139
  • 18Stories
  • 50Followers
  • 111Love
    25Views

Beyond The Poetry

आईने सा पाक और तरल हूँ...अर्ज़मन्द नहीं साहब... शख़्सियत-ए-सरल हूँ...शख़्सियत-ए-सरल हूँ...

https://www.instagram.com/beyond_the_poetry

  • Popular
  • Latest
  • Video
c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

#beyond_the_poetry #saral #poetry #saralpoetry #lovequotes #twolinespoetry #twoliners #shayari #saralnazm #saraltwoliners
c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

"शत्रु" हारेगा, "हम" जीतेंगे..."शत्रु" हारेगा, "हम" जीतेंगे
हैं दिन ये कुछ इम्तिहान के, तू रख संयम, ये बीतेंगे
"हम" जीतेंगे, "हम" जीतेंगे, "वो" हारेगा, "हम" जीतेंगे

छटेगा ये घनघोर अँधेरा, होगा फिर एक स्वस्थ सवेरा,
जन-शून्य हुई माटी में, लौटेगा फिर ख़ुशियों का डेरा,
संकट की अग्नि में तप कर, कुंदन बन फिर निखरेंगे,
"हम" जीतेंगे, "हम" जीतेंगे, "वो" हारेगा, "हम" जीतेंगे

रौनक होगी फिर बाजारों में, सजेगी बस्ती तीज त्योहारों में,
मस्ती में टोलियाँ घूमेंगी, चौपालें फिर हास्य में झूमेगी,
सुनके शोर हमारे मंसूबों का, हौसले सन्नाटों के टूटेंगे
"हम" जीतेंगे, "हम" जीतेंगे, "वो" हारेगा, "हम" जीतेंगे

होगी भक्ति पुनः शिवालों में, स्वाद होगा रूखे निवालों में
मुरादें मज़ारों को चूमेंगी, गुरूवाणी फिर कानों में गूंजेंगी
विपदा की निर्मोही आँधी में, हम मिलकर लड़ना सीखेंगे
"हम" जीतेंगे, "हम" जीतेंगे, "वो" हारेगा, "हम" जीतेंगे

फैलाकर बाहें मंजिलें आएंगी, चहुं ओर बहारें छाएंगी
बढ़ेंगे हम फिर से लक्ष्यों की ओर, थामेंगे फिर अपने सपनों की डोर
थमें मुल्क़ के इन पहियों को, हम बन सारथी खीचेंगे
"हम" जीतेंगे, "हम" जीतेंगे, "वो" हारेगा, "हम" जीतेंगे

हम उठे हैं गिरकर हर दफ़ा, बेशक़ ये जंग भी जीतेंगे, 
विरुद्ध प्रकृति के प्रकोप के, हम गीत विजय का लिखेंगे
"शत्रु" हारेगा, "हम" जीतेंगे, "वो" हारेगा, "हम" जीतेंगे #हम_जीतेंगे #coronavirus #21dayslockdown
c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

ये समय है आत्मबोध का...
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का
ये समय है आत्मबोध का...

दोहन कर प्रकृति का, निःस्वार्थ उसे क्या दिया ?
हित किया बस स्वयं का, हे मानव ! ये तूने क्या किया ?
तू कर स्मरण, थोड़ा विचार कर, ये समय है अनुबोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

मत समझ के तू है ख़ुदा, बस इक यही तेरी भूल है
तू कण मात्र है सृष्टि का, शामिल इसी में तेरा मूल है
अब चक्षु खोल, निंद्रा से उठ, ये समय है प्रबोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

मानव जीवन के अस्तित्व की, ये जो अंधी दौड़ है,
है व्यर्थ का संघर्ष ये, अपनों से भला कैसी होड़ है,
अपने चित्त को अब साध तू , ये समय है अंतर्बोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

मिल ख़ुद से तू और बात कर,थोड़ा ख़ुद को भी तू जान ले,
करके थोड़ा आत्ममंथन, अपनी त्रुटियों को मान ले,
क्या किया सही, क्या था ग़लत, ये समय है स्वयं के बोध का
कुछ आत्मचिंतन, थोड़े आत्मशोध का

ये समय है आत्मबोध का...ये समय है आत्मबोध का...

-© अमित पाराशर 'सरल' #आत्मबोध
c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

भला ये कैसा चित्र है, ये भयावह, ये विचित्र है
सियासतों के खेल में, मज़हबी हो रहा चरित्र है

क्यों मन में ये उबाल है, जो कर रहा सवाल है
अशफ़ाक- बिस्मिल के मुल्क़ का, क्या हो रहा ये हाल है

चलाई किसने गोलियाँ, क्यों आग ये लगाई है
ये बस्ती जिसकी जल रही, वो हमारा ही तो भाई है

इक बागबां के फ़ूल हम, क्यों लड़ रहे बेफ़िजुल हैं, 
तू रुक जरा विचार कर, इंसानियत के भी कुछ उसूल हैं

हम हैं अलग, पर एक हैं, फिर कैसी ये तकरार है
तू मिल गले और प्यार कर, वतन की ये पुकार है

कोई है हरा, कोई केसरी, यही बात तो विचित्र है
इक श्वेत हमें है जोड़ता, असल में यही मुल्क़ का चरित्र है
यही मुल्क़ का चरित्र है...यही मुल्क़ का चरित्र है... #delhiriots
c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

क्या कहेंगे लोग, ताल्लुकों में हमारे, शायद बाकी कुछ मुरव्वत आज भी है
हमदर्दी उन्हें हमसे, हमें उनसे मुहब्बत आज भी है
मुन्तज़िर इस दिल को, इन्तज़ार-ए-क़ुरबत आज भी है

महफ़िलों में अक़्सर हमारी, होता उनका ज़िक्र आज भी है
पता नहीं क्यों, कम्बख़्त हमें उनकी फ़िक्र आज भी है
वस्ल की मैं क्या बात कहूँ, हमें तो ग़म-ए-हिज़्र आज भी है

करता है मेरा पीछा, जैसे उनका कोई अक्स आज भी है
तलाश में कारवाँ के भटकता, ये नादां शख्श आज भी है
तन्हाइयों में अक़्सर गिरते, मेरे अब्सार से अश्क़ आज भी है

बेदर्द हैं वो अब भी, लगता है उन्हें ख़ुद पर गुमाँ आज भी है
ज़रा माफ़ करना, थोड़ी तल्ख़ ये हमारी जुबाँ आज भी है
ज़रा गौर से देखो, उजड़ी बस्ती के कुछ बाक़ी निशां आज भी है

इश्क़ के सूखते दरख़्त पर इक शाख़-ए-सब्ज़ आज भी है
महज़ उनके ख़्यालों के सहारे दौड़ती, मेरी ये नब्ज़ आज भी है
क़ाश वो मुक़म्मल करे, इंतज़ार में इक अधूरी नज़्म आज भी है

वो बेख़बर तो नहीं लगते, शायद फ़ितरत से मग़रूर आज भी है
और भला हम ठहरे, अपनी आदतों से मजबूर आज भी हैं
इश्क़ की कहानियों में, हमारा ये क़िरदार मशहूर आज भी है

जो किये थे फ़ैसले, लेकर उन्हें कुछ मलाल आज भी है
क्यों हुए ये फासले, इन्हें लेकर कुछ सवाल आज भी है
बावजूद आलम ये है, बदस्तूर आते उनके ख़्याल आज भी है

यकीं मानों, दुआओं में मेरी उनका नाम शामिल आज भी है
एक वो हैं, जो समझने में इस बात को नाक़ाबिल आज भी है
वफ़ा की लहरों के भरोसे, प्यासा ये साहिल आज भी है

बेशक़ वो ख़्वाब रहा अधूरा, लेक़िन ये इश्क़ मेरा मुकम्मल आज भी है
उनकी यादों को समेटे, मेरी ओर चलती कुछ हवाऐं मुसलसल आज भी है
लेकर उन्हें थी जो लिखी, याद आती हमें वो ग़ज़ल आज भी है

ये दिल है बनाता उन हसीं लम्हातों की तस्वीर आज भी है
दरअसल, ये है उन पर फ़िदा एक मुसव्विर आज भी है
भले मैं अब उनका रांझा न सही, वो मेरी हीर आज भी है
वो मेरी हीर आज भी है...वो मेरी हीर आज भी है

© अमित पाराशर 'सरल' #आज_भी_है 

ताल्लुकों में हमारे, शायद बाकी कुछ मुरव्वत आज भी है
हमदर्दी उन्हें हमसे, हमें उनसे मुहब्बत आज भी है
मुन्तज़िर इस दिल को, इन्तज़ार-ए-क़ुरबत आज भी है

महफ़िलों में अक़्सर हमारी, होता उनका ज़िक्र आज भी है
पता नहीं क्यों, कम्बख़्त हमें उनकी फ़िक्र आज भी है

#आज_भी_है ताल्लुकों में हमारे, शायद बाकी कुछ मुरव्वत आज भी है हमदर्दी उन्हें हमसे, हमें उनसे मुहब्बत आज भी है मुन्तज़िर इस दिल को, इन्तज़ार-ए-क़ुरबत आज भी है महफ़िलों में अक़्सर हमारी, होता उनका ज़िक्र आज भी है पता नहीं क्यों, कम्बख़्त हमें उनकी फ़िक्र आज भी है

5 Love

c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

ममता माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं
मुझे रचा है जिसने, उस रचनाकार पर क्या लिखूं
मैं स्वयं तस्वीर हूँ तेरी, भला मैं कलाकार पर क्या लिखूं
माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं

बेलफ्ज़ सा हूँ, दिल में है जो मेरे उस जज़्बात पर क्या लिखूं
बिन बोले मेरे जो परख ले, तेरी वो हर बात पर क्या लिखूं

पालकी में सुनाई तेरी वो लोरी वो गीत पर क्या लिखूं
वो कुछ किस्से, कहानियों में दी वो सीख पर क्या लिखूं

मैं तो महज़ साँस हूँ माँ, साँस होकर मैं हवा पर क्या लिखूं
तुम ही मेरी राहत हो, भला किसी और दवा पर क्या लिखूं

माँगी जो मेरे लिए, उन बेहिसाब मन्नतों पर क्या लिखूं
आँचल से प्यारी तेरे है ही नहीं, तो भला उन जन्नतों पर क्या लिखूं

माँ तेरी दुआओं, तेरे व्रत, तेरे अरदास पर क्या लिखूं
मैं तो इक बूँद हूँ, भला ममता की बरसात पर क्या लिखूं

मेरे ख़्वाबों का बोझ लिए जागी तेरी फ़िक्रमंद पलक पर क्या लिखूं
माँ, क्या लिखूं मैं जमीं पर, अब फ़लक़ पर क्या लिखूं

तकलीफ़ों से बचाती हरदम मुझे, ऐसी ममतामयी ढाल पर क्या लिखूं
त्याग, बलिदान, प्रेम की ऐसी मिसाल पर क्या लिखूं

मेरे ख़ातिर तेरी आँखों में सजे उन सपनों पर क्या लिखूं
तुझ से प्यारा न कोई मुझे माँ, तो उन अपनों पर क्या लिखूं

तू कृष्ण सी सारथी मेरी, तो भला मैं किसी पार्थ पर क्या लिखूं
इक 'माँ' ही सत्य है, तो किसी और यथार्थ पर क्या लिखूं
जब किरदार ही है तेरा बेलौस, तो तेरे किसी स्वार्थ पर क्या लिखूं

माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं
माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं
 #NojotoQuote माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं
मुझे रचा है जिसने, उस रचनाकार पर क्या लिखूं
मैं स्वयं तस्वीर हूँ तेरी, भला मैं कलाकार पर क्या लिखूं
माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं

बेलफ्ज़ सा हूँ, दिल में है जो मेरे उस जज़्बात पर क्या लिखूं
बिन बोले मेरे जो परख ले, तेरी वो हर बात पर क्या लिखूं

माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं मुझे रचा है जिसने, उस रचनाकार पर क्या लिखूं मैं स्वयं तस्वीर हूँ तेरी, भला मैं कलाकार पर क्या लिखूं माँ, भला मैं तुम पर क्या लिखूं बेलफ्ज़ सा हूँ, दिल में है जो मेरे उस जज़्बात पर क्या लिखूं बिन बोले मेरे जो परख ले, तेरी वो हर बात पर क्या लिखूं #MothersDay #loveumom

3 Love

c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

लो गुजर गई तारीख़-ए-पैदाइश ये भी,
लो गुजर गई तारीख़-ए-पैदाइश ये भी,
और फिर वही नामुमकिन सा ख़्वाब आया

वो भूल गए या फिर तजाहुल बरती उन्होंने
मौला जाने उन्हें ये कैसा रुबाब आया

मुबारकें दी ज़माने भर ने....मुबारकें दी ज़माने भर ने....
पर इन्तजार था इस सालगिरह भी जिस शख़्स का
ना तो मुबारक़बाद ना ही उनका कोई जवाब आया  #gif लो गुजर गई तारीख़-ए-पैदाइश ये भी,
लो गुजर गई तारीख़-ए-पैदाइश ये भी,
और फिर वही नामुमकिन सा ख़्वाब आया

वो भूल गए या फिर तजाहुल बरती उन्होंने
मौला जाने उन्हें ये कैसा रुबाब आया

मुबारकें दी ज़माने भर ने....मुबारकें दी ज़माने भर ने....

लो गुजर गई तारीख़-ए-पैदाइश ये भी, लो गुजर गई तारीख़-ए-पैदाइश ये भी, और फिर वही नामुमकिन सा ख़्वाब आया वो भूल गए या फिर तजाहुल बरती उन्होंने मौला जाने उन्हें ये कैसा रुबाब आया मुबारकें दी ज़माने भर ने....मुबारकें दी ज़माने भर ने.... #Gif

3 Love

c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

तआरुफ़ जो महफ़िल में मेरा हुआ
लोग नाम उसका चिल्लाने लगे #NojotoQuote तआरुफ़ जो महफ़िल में मेरा हुआ
लोग नाम उसका चिल्लाने लगे
#nojotoquotes #twoliner

तआरुफ़ जो महफ़िल में मेरा हुआ लोग नाम उसका चिल्लाने लगे s #twoliner #nojotoquotes

4 Love

c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

ख़्वाबों की तारीख़ों में अभी तो उलझी हैं मुलाकातें
गर कभी हक़ीक़त में हो सको मुख़ातिब, तो मिल लेना
चाहे जहाँ हो जैसे हो, गर हो सके मुनासिब, तो मिल लेना

शबाब पर हैं अभी तो बेवफ़ा जज्बातों की लहरें
गर कभी साहिल-ए-वफ़ा पर ये ठहर जाएं, तो मिल लेना
लिबाज़ पहना लगता है अभी तो बेरूख़ी का
गर कभी रु-ए-गुमाँ ये उतर जाए, तो मिल लेना

छू रही है आसमां अभी तो गुरुर-ए-पतंग ये देखो
गर कभी रुख़ इन हवाओं का बदल जाए, तो मिल लेना
घिरे हो भीड़ से अभी तो कुछ सरपरस्तों की 
गर कभी कमी, हमारी भी खल जाए, तो मिल लेना

दरमियां हमारे छाई है अभी तो फ़ासलों की इक धुंध
गर कभी धूप नजदीकियों की पड़ जाए, तो मिल लेना
ख़बर है हमें भी नासमझ नहीं हो तुम इतने 
ज़हीन सा किरदार तुम्हारा, सादगी हमारी पढ़ पाए, तो मिल लेना

अंदाज़ों में है तुम्हारे अभी तो शोखियों का आलम
गर कभी हालातों पर हमारे तरस आ जाए, तो मिल लेना
छाई है अभी तो घनघोर घटाएं दरमियां हमारे
वहम के ये बादल, बनकर रहमत बरस जाए तो मिल लेना

इल्म है हमें, के बेपरवाह हो तुम जफ़ाओं से अपनी,
फिर भी...फिर भी...गर कभी
मोहब्बत का हमारी ज़रा भी एहतराम हो जाए, तो मिल लेना
गर कर सको इतना सा ये काम, तो मिल लेना..तो मिल लेना
 #NojotoQuote ख़्वाबों की तारीख़ों में अभी तो उलझी हैं मुलाकातें
गर कभी हक़ीक़त में हो सको मुख़ातिब, तो मिल लेना
चाहे जहाँ हो जैसे हो, गर हो सके मुनासिब, तो मिल लेना

शबाब पर हैं अभी तो बेवफ़ा जज्बातों की लहरें
गर कभी साहिल-ए-वफ़ा पर ये ठहर जाएं, तो मिल लेना
लिबाज़ पहना लगता है अभी तो बेरूख़ी का
गर कभी रु-ए-गुमाँ ये उतर जाए, तो मिल लेना

ख़्वाबों की तारीख़ों में अभी तो उलझी हैं मुलाकातें गर कभी हक़ीक़त में हो सको मुख़ातिब, तो मिल लेना चाहे जहाँ हो जैसे हो, गर हो सके मुनासिब, तो मिल लेना शबाब पर हैं अभी तो बेवफ़ा जज्बातों की लहरें गर कभी साहिल-ए-वफ़ा पर ये ठहर जाएं, तो मिल लेना लिबाज़ पहना लगता है अभी तो बेरूख़ी का गर कभी रु-ए-गुमाँ ये उतर जाए, तो मिल लेना #मुलाक़ात

5 Love

c69461b41624ff1747d1e87975f919cf

Beyond The Poetry

गर जिंदगी में रंग ख़ुशियों के भर सको तो होली है
स्वार्थ छोड़, औरों के ख़ातिर कुछ कर सको तो होली है

आब-ए-पाशी सा नीले आसमां में उड़ सको तो होली है
दहन कर बुराईयों का, सत्कर्मों से जुड़ सको तो होली है

अहं को छोड़, गले अपनों के मिल सको तो होली है
बसंत के सुंदर फूलों जैसे खिल सको तो होली है

अंधकार को मन के, हौसलों से छल सको तो होली है
जीवन यज्ञ में सबकुछ झोंक, आहूति सा जल सको तो होली है

प्रेम के उज्वल नवरंग से जी अपना भर सको तो होली है
गर जिंदगी में रंग ख़ुशियों के भर सको तो होली है
गर जिंदगी में रंग ख़ुशियों के भर सको तो होली है
 #NojotoQuote गर जिंदगी में रंग ख़ुशियों के भर सको तो होली है
स्वार्थ छोड़, औरों के ख़ातिर कुछ कर सको तो होली है

आब-ए-पाशी सा नीले आसमां में उड़ सको तो होली है
दहन कर बुराईयों का, सत्कर्मों से जुड़ सको तो होली है

अहं को छोड़, गले अपनों के मिल सको तो होली है
बसंत के सुंदर फूलों जैसे खिल सको तो होली है

गर जिंदगी में रंग ख़ुशियों के भर सको तो होली है स्वार्थ छोड़, औरों के ख़ातिर कुछ कर सको तो होली है आब-ए-पाशी सा नीले आसमां में उड़ सको तो होली है दहन कर बुराईयों का, सत्कर्मों से जुड़ सको तो होली है अहं को छोड़, गले अपनों के मिल सको तो होली है बसंत के सुंदर फूलों जैसे खिल सको तो होली है #होलीहै #HappyHoli2019

2 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile