Nojoto: Largest Storytelling Platform
aahte9413423248224
  • 26Stories
  • 1.9KFollowers
  • 7.9KLove
    4.2LacViews

Aahte

सर पर उठाया है क्यो आसमा को अगर बढ़ है जाती तेरी धड़कने है.... In instagram - @aahte

  • Popular
  • Latest
  • Video
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

कहो कि मैं कब तक तुम्हारे लिए गलियों में इंतज़ार करूँ?  
हर गुज़रते को एक घर का पता पूछूँ?  
कब तुम छत पर आकर मुझे एक हंसी का दीदार कराओगी?  
कब वो दिन होगा जब तुम दरवाजे पर फूल लेने आओगी?  
कब तक मैं तुम्हारे घर तारीख़ बदलते अखबार फेंकने आऊँगा?  
कब बजेगा मेरा फोन और मैं गाड़ी लेकर आऊँगा?  
हम कब तक नज़रों को एक पल के लिए मिला 
चार दिन के लिए नजरअंदाज़ करेंगे?  
कहो, हम कब एक-दूसरे को 
चौराहे पर खड़े हो इज़हार करेंगे?  

गर मैं थक गया तो?  
गर तुम ख़फ़ा हो गईं तो?

©Aahte
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

मैं होश में निकला उसे कहने कि हम एक नहीं हो सकते।  
उसने बेहोशी में मोहब्बत का इज़हार कर दिया।

©Aahte #leafbook
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

चादर के साथ रहकर भी सिरहाने कहाँ बता पाते हैं
कि है कोई और भी... जो उनसे ही बिछड़ा है
हर वक्त साथ है... लगता बस सुनने में ही अच्छा है

©Aahte #Sad_Status
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

तुम मुझे क्यों सुनते हो 
क्या मैं तुम्हारे जख्मों में वार करता हू 
उन्हें ताजा कर दिलों को तार करता हू 
कहो तुम मुझे क्यों सुनते हो?

©Aahte
  #teachers_day
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

मैं हर वख्त... वख्त देखता हू.. वख्त गुजारने के लिए.. 
मैं नहीं देख पाता.. खुद को खुद से दूर जाते हुए

©Aahte #bicycleride
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

जवानी जब तक हमारे विचार को दफ़न न  कर दे 
तब तक बचपने की ख्वाहिश कराती है 
फ़िर इंसान निशब्द वातावरण में जीना सीख लेता है 
और समाज उसे जिम्मेदार इंसान घोषित कर देता है 
शायद यह सच्चाई नहीं...

©Aahte #ArabianNight
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

अधेरों से दोस्ती उजालो से दुश्मनी
डर लगता जिस जगह वही जा बैठी 
गर्म चीज़ कश पकड़ हवा ठंडाई की दी जाती 
वो ऐसी ही है... 

Aahte!!

©Aahte
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

चंद आखो की तस्वीर हमे पढ़ने को कहते हो
आँखे लाल है पर फरमाइश मुस्कुराहट की करते हो 
हा तुम बेचैन हो छोड़ कर नया जहा बसाने को 
एक नयी दुनिया पर वही चेहरे ना ले जाने को 
अब बाते कहते भी नहीं और सुननें भी नहीं देते 
तो कहो मैं कैसे कह दु रुक जाने को ?

©Aahte
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

मेहसूस करना हो गर 
कितने आपके और कितनों के आप 
तो एक लम्बा सफ़र कीजिए
हकीकत सामने होगी और ना हो यकीन तो 
आप इनकार करने लगेगे.....

©Aahte
c6a24083bc69e4255b4cc8a4cb8d2614

Aahte

समय की परिस्थिति को गुजारने के लिए 
नासमझ भी बनना पड़े तो आप समझदार हैं

©Aahte #devdas
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile