Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivammishra1358
  • 32Stories
  • 20Followers
  • 192Love
    187Views

shivam mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

गर प्रेम लिखो तो कृष्णा हूं,
 प्यासे के लिए बस तृष्णा हूं।।
 मुझमें है हर संभाव्य भरा,
 हर नाम मेरा है भाव भरा।

©shivam mishra #janmashtami
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

कृंदन से रूदन तक की,
                                 मुझमें बसती हर काया है,!!
                                       मुठ्ठी में तीनों लोक भरे,
         मुख में ब्रह्मांड समाया है।!

©shivam mishra #janmashtmi
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

Happy Janmashtami     पतवार भी मैं, और नांव हूं मैं 
पत्ते पत्ते की छांव हूं मैं ।।
  गर शहर कहो तो मथुरा हूं,
   हर गोकुल वाला गांव हूं मैं।

©shivam mishra #janmashtami
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

Happy Janmashtami हे कृष्णा हे..नाथ प्रभु नटवर नागर,
हम तेरे कितने नाम कहें।
तुझको बस कान्हा ही बोलूं,,
या मुरली वाला श्याम कहें।

                                         घर घर मे तुम्हारा वंदन हो,
                                         एक तुम्हीं देवकी नंदन हो,
                                                   क्या मोर मुकुट धर शीश कहें,
                                                    हम तुम्हें द्वारिकाधीश कहें।।

हर मां के तुम लड्डू गोपाल.              ,.                                    
दुश्मन के सम्मुख वज्र ढाल,.                                                    
राधा का कहूं, मीरा का कहूं,.       .                                    
या तुम्हें रूक्मिणीनाथ कहूं।                                              

                                                       यशोदा का बस सुत बोलूं,
                                                   जग के स्वामी जगन्नाथ कहूं।

©shivam mishra #happyjanmashtami
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

तेरे संग गुज़ारी, मुक्कमल, हर एक शाम है,
हर शाम कि मुलाकात
मुलाकातों  में हुई बात ,,
बातों में भरे जज़्बातों का ये पैगाम है।

तेरी संग गुज़ारी,मुक्कमल हर एक शाम है 
ये बस वादों का नहीं, मेरी कोशिशों का काम है।

तेरी ख्वाईशों का मुझमें,
मेरी मुश्किलों का तुझमें,यथोचित हर इंतजाम है।

ये बस वादों का नहीं,मेरी कोशिशों का काम है 

दोस्ती का दोस्ती,
प्यार का प्यार ही है,जो बस दाम है,
शब्द दो ही हैं,
वो मेरे एहसास है,जो औरों के लिए,बस नाम है।
ये बस वादों का नहीं, मेरी कोशिशों का काम है।

कोशिशे करना तेरे लिए, ये भी मेरा आराम है।।
ये बस वादों का नहीं, मेरी कोशिशों का काम है।

©shivam mishra कविता

कविता

c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

दिल के करीब अब भी है ....
बस अब मेरे आसपास नहीं रहता
रिश्ते, चेहरे सब सामने ही रहते हैं,
  साजिश ए वक्त में उनका एहसास नहीं रहता।

साथ और वक्त में मतभेद इतना है,
    साथ रहते वक्त ना दे पाओ,
तो वक्त रहते,साथ  नहीं रहता।

©shivam mishra sath 

#Time
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

पत्तों कि जुर्रत देखी है...
                                           दरख़्त बदलने को कहते है।

चंद बादल क्या मिल गए आपस में,
                                              सूरज को ढलने को कहते है।

ढांचों कि नींव तक हमारी है,बदली न गई....
                              वो हमारा अस्तित्व बदलने को कहते है।
//🖋️🖋️✒️

©shivam mishra mahadev
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

वर्षों के इस कर्मयुद्ध की
 दीद लिए चलता हूं,
मैं मां के निश्छल आंखों की,
उम्मीद लिए चलता हूं।

गर्भाशय के नौ महीने का,
जीवनदान लिए चलता हूं,
उस पल मां के होंठों कि
दर्दभरी मुस्कान लिए चलता हूं।

त्याग और संघर्ष भरा 
सर्वश्रेष्ठ प्यार लिए चलता हूं
मैं एक शब्द, "मां" में अपना,
संसार लिए चलता हूं।

©shivam mishra मां

#MothersDay
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

वह मन की एकाग्रता ही कैसी,
जब प्राणवायु तक शोर न हो।
जीने में चुनौती ही कैसी,
जब जीवन ही, झकझोर न हो।

©shivam mishra #Heartbeat
c6bb24a5a04fe055583fd2e89a86ba0d

shivam mishra

है रात अंधेरा गहरा है,
पंक्षी उड़ने पर पहरा है,
है क्षणिक मात्र, तुम धैर्य धरो
है तम ,जब तक भोर न हो।।

©shivam mishra
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile