Nojoto: Largest Storytelling Platform
angelsoni1745
  • 18Stories
  • 536Followers
  • 465Love
    0Views

Roshni Soni

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

Hum chah kar bhi tere tarah bn nhi sakte
Karte h tujhse pyar isliye friend bn 
 rah nhi sakte
Rishte me  a gye  badlao ko tujhse kah  nhi sakte
 isliye jaa rhe h tujhse door kyu ki tere sath rishte me rh nhi sakte

©Roshni Soni dil se dil tak

#Thoughts

dil se dil tak Thoughts #Poetry

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

Jhuthi hai ye duniya sari
Sab ke mukh ek mukhauta hai
Chalti hai duniya matlab se
Har rishte ke hatho me , mitha Vis ka pyala hai
Apne Vis ke pyale me ,Sab milkar Hume fasate hai
Jhuthi mamta me a kar hum , Pyare sapno ko khote jate hai
Jhuthi hai ye duniya sari
Sab ke mukh ek mukhauta hai

©Roshni Soni Vis ka pyala

#standAlone

Vis ka pyala #standAlone

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

दिल में तेरी मोहोब्बत को बता न पाएंगे
खो दिया ही तुझको शायद अब फिर न पाएंगे
तू भूल गया उन यादो को
पर हम चाह कर भी तुझे भूल न पाएंगे
जा खुश रह अपनी दुनिया में तू
हम रब से यही इबादत हर रोज दोहराएंगे


                                               Roshni soni दिल की दुआ

दिल की दुआ

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

एक स्त्री को पूर्ण रूप से पा लेना क्या कहलाता है?

1 दिल में स्थान पा लेना
2 शरीर पे हक़ पा लेना
3 आत्मा को प्राप्त कर लेना
4 जीवन में उसे प्राप्त कर लेना 






उत्तर अवश्य दे🙏🙏🙏 type your answer

type your answer

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

कोशिस की तुझे भुलाने की
हर कोशिस ने अब दम तोड़ा था
दिल भी न कुछ समझ सका ये कैसा खेल निराला था
न होनी थी बाते तेरी 
न तुझसे दिल लगाना था
सोचा नफरत होगी अब तुम्झसे
पर दिल ने कुछ और ही ठाना था
कोशिस की तुझे भुलाने की
हर कोशिस ने अब दम तोड़ा था
पहुँच गया तू दिल तक कैसे
दिल पे दिमाग का पहरा था
दिल तो दिमाग से जीत गया
पर होठो में डाला पहरा था
कोशिस की तुझे भुलाने की
हर कोशिस ने अब दम तोड़ा था
दिल भी न कुछ समझ सका ये कैसा खेल निराला था #alone confused dil

#alone confused dil

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

भूल बैठे हम वो रिश्ते 
जिन पे कभी हमे नाज था
बदले बदले है वो रिश्ते 
जैसे मौसम का ही राज था

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

घुट रही ज़िन्दगी ,आज कल ये हाल है
नाम का अब जी रहे ,ज़िन्दगी बेहाल है
न कही अपनी है मर्जी,हर तरफ जंजाल है
घुट रही ज़िन्दगी ,आज कल ये हाल है
चाहते कुछ और ,मिल रहा कुछ और है
न रुके ये ज़िन्दगी,ज़िन्दगी मंचाल है
घुट रही ज़िन्दगी,आज कल ये हाल है
क्या कहे अपने है या वो ,कोई अंजान है
जो निभाते थे हर रिश्ते ,आज वो ही परेशान है
न अपना कोई हमारा ,हर तरफ ये सोर है
क्या कहे  क्या हाल ,बस ज़िन्दगी मंचाल है
घुट रही ज़िबदगी,आज कल ये हाल है ज़िन्दगी

ज़िन्दगी

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

Alone  लग रहा आज ऐसा प्यार तुमसे हो रहा
जाते जाते आज मेरा दिल भी लेता जा रहा
हो रही तुमसे मोहब्बत
दिल भी घायल हो रहा
जाते जाते आज मेरा दिल भी लेता जा रहा
वो तेरा हमसे यूं मिलना 
हर तरफ तेरा ही दिखना मनो सपना सा लगा 
अब तो तेरे ख्योब में दिल भी खोता जा रहा
जाते जाते आज मेरा दिल भी लेता जा रहा
न कही तुमसे ये बाते की मोहब्बत आपसे
हर तरफ तेरा ही चेहरा अब दिखे आँखों को बस
चढ़ रहा कैसा ये जादू दिल पे मेरे आज कल
न रहा अब  दिल पे काबू दिल मेरा तुमसे जुड़ा
लग रहा आज ऐसा प्यार तुमसे हो रहा
जाते जाते आज मेरा दिल भी लेता जा रहा पागल दिल

पागल दिल

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

बदलते रिश्तो का फसाना सा बन गया है
कल तक मेरा साया आज अंजाना सा बन गया है 
कुछ रिश्ते इतने खास होते थे
 धड़कन बन दिल के साथ होते थे
अब हर रिश्तो को निभाना मुशीबत सा बन गया है
कल तक मेरा साया आज अंजाना सा बन गया है
कुछ पल इतने खास होते थे
यादे बन हर पल पास होते थे
अब हर यादो को सँजोना बीमारी सा बन गया है 
कल तक मेरा साया आज अंजाना सा बन गया है
कुछ अपने इतने खास होते थे
आँखे बन हर पल साथ होते थे
अब हर अपना बोझ सा बन गया है 
कल तक मेरा साया आज अंजाना सा बन गया है
दुनिया में हर लोगो के बदलने का जमाना सा  बन गया है
बदलते रिश्तो का फसाना सा बन गया है
कल तक मेरा साया आज अंजाना सा बन गया है पुरानी सोच में परिवर्तन

पुरानी सोच में परिवर्तन

c6fe219948fa7452dc9ecf0c146a253a

Roshni Soni

तेरी मोहब्बत में खोती जा रही हूँ
तू  मेरी पतंग मैं मांझा होती जा रही हूँ
कुछ कहना है तुझसे
तुम बिन रहना न मुझको
इस बात को तुझसे कहती जा रही हूँ
तू मेरा श्याम मैं राधा होती जा रही हूँ
तेरी मोहब्बत में खोती जा रही हूँ
तू मेरी पतंग मैं मांझा होती जा रही हूँ 
तुमको माँगा है रब से
तू मोहब्बत है कब से 
बचपन की अंजान मोहब्बत में  अब भी जीती जा रही हूँ
तू मेरा शिव मैं सती होती जा रही हूँ
तेरी मोहब्बत में खोती जा रही हूँ
तू मेरी पतंग मैं मांझा होती जा रही हूँ
तुमसे मिलना है एक बार
तुमने जीना है एक बार
न पूरी होने वाली मन्न्त को करती जा रही हूँ
तू मेरा राँझा मै हीर होती जा रही हूँ
तेरी मोहब्बत में खोती जा रही हूँ
तू मेरी पतंग मैं मांझा होती जा रही हूँ मोहब्बत की आश

मोहब्बत की आश

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile