Nojoto: Largest Storytelling Platform
akshatmitra1652
  • 19Stories
  • 18Followers
  • 137Love
    0Views

Akshat Mitra

  • Popular
  • Latest
  • Video
c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

जागती रातों का सुकून 
एक तुम्हारी आवाज़ ही है ।
©साहिल

c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

चांद रात भर जागता है मुझे सुलाने के लिए
मै हर कोशिश करता हूं उसे हंसाने के लिए ।

वो मेरी मंजिल तो नहीं,  मेरा दस्तूर जरूर है
मै महव-ए-दुआ में रहता हूं उसे पाने के लिए ।

उसकी सीरत को मैंने अपनी आदतों में ढाला है 
मेरी मुस्कुराहट ही काफी है ये बताने के लिए ।

उम्मीदों के सहारे घर अक्सर टूट जाया करते है
बेउम्मीद ही प्यार बहुत है रिश्ता निभाने के लिए । 

नाम के कुछ हर्फ  हमारी  कहानी बयां करते है
एक दूजे की जरूरत हमें जिंदगी बिताने के लिए ।

उसकी जिद्द में  मेरा राजी हो जाना भी प्यार है
उसका नखरा भी जरूरी है  दिल-लगाने के लिए ।

सूरज और चांद का  तालमेल   यूं ही कायम रहे 
मेरी लापरवाही भी जरूरी थी तुमसे मिलाने के लिए ।

©साहिल

c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

दो दिलों की खुदा हिफ़ाज़त करे 
नफरत मिटा  चल  रफाकत करे ।

मै  सुन्नत कहूं,  वो आरती पढ़ें 
दोनों मुसल्ला बिछा  इबादत करे ।

मै रोजा रखूं  तो  वो व्रत पे रहे 
चल फासले   मिटा  नदामत करे ।

रमज़ान घर ईद और दीवाली मने
रिवायतें जोड़  हम  मोहब्बत करे ।

मै हज़ पे चलूं, वो साथ तीर्थ जाए
हाथ जोड़ कुरआन  तिलावत करे ।

वो सहरी चखे साथ सरगी भी खाए
ईद और चौथ की चांद अलामत करे । 

रहे रहम खुदा का,इश्क़ सलामत रहे
निकाह संग हो फेरे खुदा रहमत करे । 
©साहिल #shadesoflife
c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

पिरोया है आंखो में जुस्तुजू का सितम
चांद तले उनके ख्वाब मिले है

पराए तो यूं वो ना थे कभी
दरिया ए रुख़्सत गुमनाम मिले है

धुंधले रिवाजों मे घिरे नाम के रिश्ते
पाक एहसास बेनाम हुए है

कड़ियां जुड़ी थी जिनसे खुद ब खुद
वो फहमी परिंदे खुद आजाद हुए है

ठहरी थी कश्ती कई दिन मुसाफिर की
गुज़रे वक़्त के साथ हर हालात आम हुए है

महक रही हैं गलिया फिर सुकून से
जो शहर ओ शहर कभी वीरान हुए थे...

©साहिल #lightindark
c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

टूटे कांच में अपनी परछाई देखता हूं
तो तड़पाती आग में 
तेरा चेहरा नजर आता है

ना मैंने टूट कर बिखरना छोड़ा है
और ना तूने दिन रात मुझे तड़पाना ।
©साहिल

c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

सहर की  आंखों  में नमी क्यों है
साहिल के  हंसाने  में कमी क्यों है ।

चांद को  रातभर  देखता है  साहिल
जन्नत की  हसरत  ये थमी क्यों है ।

लबों पर  हंसी लिए  जागती थी वो
फ़लक के  सफर  में जमीं क्यों है ।

ख्वाबों में भी हिजरत जब बर्दाश्त नहीं
हकीकत से  जुदा  फिर हमीं क्यों है ।

मौज-ए-गुल सी हमेशा महकती रहे सहर
फ़ज़ा-ए-शब इतनी शबनमीं क्यों है ।
©साहिल #leftalone
c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

कभी अज़ान है तुम्हारी आवाज़  
तो कभी लोरी सी लगती है,
मुझे रातों को सुला देती है  
मुझे जरूरी सी लगती है ।

सुकून मिलता है सांसों को 
जैसे खुशियों का अंबार लगा हो,
तरसते कानों का संगीत है 
जिंदगी पूरी सी लगती है ।

खुद की लिखी ग़ज़लों को 
तुम्हारे अंदाज़ में पढ़ता हूं,
मेरी आदते मेरी नहीं
तुम्हारी सी लगती है ।

जो कभी तुमसे बात न हो मेरी 
तो दिल बेचैन हो जाता है,
धड़कने तेज हो जाती है 
बाते डरी सी लगती है ।

साहिल को कोई हसरत नहीं 
तुम और तुम्हारी यादें काफी है,
ख्वाहिशों में कोई हुर नहीं 
सादगी ही परी सी लगती है । 
©साहिल

c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

आदतन एक गुस्ताखी कई बार कर दिया करता हूं
अक्सर "इश्क़" की जगह तेरा नाम लिख दिया करता हूं ।
©साहिल

c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

कहकशाॅ में ढूंढू वो सितारा कहां,
मिरे चांद सा खूबसूरत, कोई नजारा कहां ।

बयां कर सकूं जिन अल्फाजो में उसको,
इस जस्तुजू में  साहिल  इजारा कहां ।

जिसको देखे बिना दिल लगता नहीं,
उसकी खबर के बिना दिन गुजारा कहां ।

जिन लफ़्ज़ों में समा जाए उसकी सीरत,
उन शब्दों का मुकम्मल पिटारा कहां ।

जिसको पाने की तलब हो और खोने का डर भी,
किसी जीने की जरूरत का तुझसा आशियाना कहां ।
©साहिल #raindrops
c72dae74e5f36170f92937b0fce60d08

Akshat Mitra

दो दिलों की खुदा हिफ़ाज़त करे 
नफरत मिटा  चल  रफाकत करे ।

मै  सुन्नत कहूं,  वो आरती पढ़ें 
दोनों मुसल्ला बिछा  इबादत करे ।

मै रोजा रखूं  तो  वो व्रत पे रहे 
चल फासले   मिटा  नदामत करे ।

रमज़ान घर ईद और दीवाली मने
रिवायतें जोड़  हम  मोहब्बत करे ।

मै हज़ पे चलूं, वो साथ तीर्थ जाए
हाथ जोड़ कुरआन  तिलावत करे ।

वो सहरी चखे साथ सरगी भी खाए
ईद और चौथ की चांद अलामत करे । 

रहे रहम खुदा का,इश्क़ सलामत रहे
निकाह संग फेरे  खुदा रहमत करे । 

©Akshat Mitra | साहिल #shore
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile