Nojoto: Largest Storytelling Platform
tarunarora4685
  • 21Stories
  • 0Followers
  • 133Love
    106Views

Tarun Arora

जिंदगी कि उलझनो ने शांत कर दिया वरना खुशी भी हमसे पूँछा करती थी की कभी तुम मुझे छोडोगे तो नही ना

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

#Flute
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

ज्यादा कुछ कहना  नहीं आता मुझे 

तुझसे बहुत प्यार करता हूं बस इतना कहना चाहता हूं

 सारी उम्र साथ हो ना हो इतना पता नहीं मुझे 

पर जितना भी साथ रहूं तेरे संग खुश रहना चाहता हूं
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

चुप सी हो गई थी ज़िंदगी मेरी

 और थोड़ा गुनगुनाना चाहता हूं

नाराज थी जिंदगी कुछ दिन से शायद

  और थोड़ा मुस्कुराना चाहता हूं

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

बीमारी के डर से  अपने अपने घर से  
आसमान को घूर रहे हैं सब

जैसे कोई तन्हा अपनों से जुड़ना चाहता हो

अब तो दिवारे टूटने लगी है मकानों की 

जैसे कोई पंछी पिंजरा तोड़ के उड़ना चाहता हो
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

बीता समय कभी वापस नहीं आएगा जनाब 

अभी भी समय है 

जो जा रहे हैं उन्हें रोक लो
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

चाय की चुस्कियां लेते हुए यह खयाल आया 

तू भी अपना घर बसा रही होगी 

किसी ना किसी के लिए 
तू भी तो चाय बना रही होगी 

मेरे घर को तबाह करके 

तू अपनी जन्नत सजा रही होगी
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

मेरा गुस्सा झूठा है मेरी दुआ सच्ची है 

मैं कुछ कहूंगा नहीं तुझसे 

मेरे शब्दों के दर्द से मेरी चुप्पी की दवा अच्छी है


🤫🤫🤫🤫🤫
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

बात करना तो चाहता हूं

 पर वह खुद में कहीं कोई है

कुछ सोच रही है शायद 

लगता है रात में बहुत रोई है

खुशी में प्यार में दुनिया के सामने जताएगी नहीं

 औरत है साहब बहुत हिम्मत  बख्शी है उस भगवान ने  उसे

दुख में होगी दर्द में होगी पर किसी को बताएगी नहीं #International_Ask_A_Question_Day
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

संभाला नहीं जा रहा तो दिल मोड़ दे मुझे

जबरदस्ती किसी से दिल लगाया नहीं करते

जबरदस्ती से रिश्ते निभाया नहीं करते

निभा नहीं पा रही ना तो चल छोड़ दे मुझे
c75585041079e45e334932da22477523

Tarun Arora

बड़े से बड़ा योद्धा बैठा है जहां में

 किसी का युद्ध खुद से है 

तो किसी का खुदा से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile