"दिन बदले रात बदली,
एक-एक करके बारह महीने बदलकर,
अब तो कलेंडर भी बदल गया।
पर उनकी याद पर रत्तीभर भी ना असर हुआ,
कल भी उसका आना जारी था,
आज भी उसका आना जारी रहा।।"
#AnjaliSinghal shayari #Poetry nojoto
Dil ❤️ Shayarana ✍️
"उसके पास अपना जाने क्या छोड़ आई मैं,
कि एक सरगोशी सी ख़ुद में भर लाई मैं।
एहसास उसका अब मुझमें जगता है,
हर साँस महसूस वो ही होता है।
पल-दो-पल का किस्सा था आँखों का,
दास्ताँ उम्र-भर की बना लाई मैं।।" #Poetry#loveshayari#status#EXPLORE#shayaristatus#AnjaliSinghal
#Newyear2025
"नई खुशी है नई मुस्कुराहट,
मुबारक हो नव वर्ष की नई सरसराहट।
पलकें आनंद-उत्साह से भरी जा रही हैं,
धड़कनें प्रेम ही प्रेम उमड़ा रही हैं।
उम्मीद की तरंगे लहरा रही हैं,
ख़्वाब कोई नया दिखा रही हैं। #wishes#AnjaliSinghal