Nojoto: Largest Storytelling Platform
yrc9689424777662
  • 241Stories
  • 1.4KFollowers
  • 8.5KLove
    7.3LacViews

बदनाम

कुछ ख़ास लिख रहा हूँ....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White तेरे जाने के बाद 
काश कुछ बदला होता,
रोज साम ढलती है
अंधेरा भी होता है
या तो चिड़िया चहकना बंद कर देती
या आसमान से फूल बरसते
नहीं तो शरीर सास लेना बंद कर देता
सब कुछ वैसा ही चलता आ रहा है
जैसे चलता आ रहा था
हा कभी सांसे भारी लगने लगती है
और गले से निवाला नहीं निकलता
शायद में बूढ़ा हो रहा हु
या शायद
 आइना झूठी तस्वीरें दिखाता हैं

©बदनाम शायद

शायद #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

आख़िर ये मोहब्बत तुम्हारे लिए थी क्या?
सिर्फ़ एक लम्हा, एक हसीन ख्वाब, या
सिर्फ़ वक़्त का गुज़रना?

क्यों थक गए क्या ?
मोहब्बत मोहब्बत करते फिरते हो,
कभी मोहब्बत करके देखो न
जिस्म की परछाई में गोते तो खूब लगाएं है
कभी इश्क़ में मर के भी देखो न
क्या हुआ वो चली गई ?
क्या उसे अब फ़रेबी बुलाते हो ?

©बदनाम मोहब्बत

मोहब्बत #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White सफेद फूल
......
तुम्हे पसंद है न?
या मेरी पसंद को अपनी पसंद बना ली

पिछली बार जब मिला था किताबों में
तुम्हारे ख्यालों से लिपटा हुआ,खूब महक रहा था
जैसे महकता था क्यारियों में
और....
वो तुमने क्या लिखा था आखिरी पन्नों में
मोहब्बत है तो ज़ाहिर कर
वरना तुम्हारी खेर नहीं.
हैं....
भला ऐसा कौन करता है ?
खैर
हमें वही रख दो हिफाज़त से
तुम्हारी डायरी में कुछ पन्ने अभी भी बाकी है.

©बदनाम डायरी

डायरी #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

कल देखा था तुम्हे.
छत पे,
बाल सुखाती
खुद की धुन में बहती हुई शांत
खबर थी मोहल्ले को की तुम आई हो
मगर गलियों में शांति बहुत थी
एक दफा खिड़की से झांकती तुम नजर आई थी
पलक झपकते कही गायब भी हो गई थी
मेरी चाय  वही मेज में रखी ठंडी हो रही थी
और कलम सिर्फ तुम्हारा इंतजार कर रही थी
शायद अब अगली मुलाकात ना हो तुमसे
ये शहर तुम्हारे बिना अधूरे सा लगता है
और घर की दीवारें, तुम्हारी यादें  दिलाती है
तुम्हारे हिस्से की खिचड़ी रख आया हु
अगली दफा साथ में खाएंगे.......

©बदनाम अब में बूढ़ा होने लगा हु.....

अब में बूढ़ा होने लगा हु..... #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

Unsplash सुना है,
खुदसे मोहब्बत करने लगी हो ?
क्या बात है.
अब आइना में संवरने
लगी हो.

धूल भरा रुमाल धो लिया न तुमने ?

सुना है पुराने जख्म,
भरने लगी हो.
बहता हुआ काजल फिर निकला है
गालों पे,
उसे साफ कर के, फिर से हसने लगी हो.

........
ये क्या करने लगी हो

©बदनाम कुछ भी.....

कुछ भी..... #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White सब्र सिखाता हैं 
जिंदगी जीने का तरीका

©बदनाम सब्र रख....

सब्र रख.... #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White तुम्हारी अंजुमन में
रंगरेखाओं-सी बिखरी सलवटें,  
जैसे पतझड़ की खामोशी में  
कोई बैरागी अपनी ही धुन में खोया हो।  
तुम और भी हसीन नजर आने लगी हो,  
सफेद बालों का वो इक सिरा  
गालों को छूते हुए  
धीरे से तुम्हारी नजरों के सामने आ गिरा।  
आज भी वही कशिश,  
वही मासूम अदाएं  
मुझे वैसे ही लुभाती हैं।  
...  
मैं तुम्हें आज भी उतनी ही शिद्दत से चाहता हूं,  
बस जुबां खामोश हो चली है,  
पर तुम तो आज भी सब समझ लेती हो,  
मेरे बिना कुछ कहे।

©बदनाम कुछ भी.

कुछ भी. #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White कितने ख़ामोश हैं हम
उतने ही खामोश, तुम भी वहा।
मन की लहरें गोते खाएं 
और रातें भी सो जाएं
दर्पण निहारे चांदनी रात
और नैन बने सूखे ताल
श्याही चमके चेहरे पर
कोरा कागज़ करे मन की बात

©बदनाम उतने ही खामोश, तुम भी वहा।

उतने ही खामोश, तुम भी वहा। #Life

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

लागी कुत्क्याली।

लागी कुत्क्याली। #Poetry

c8a23327fe74f241bb00afcbd691ce0f

बदनाम

White ज़िंदगी के सफर में
बहुत आगे निकल आया हु
तुम्हारा लिखा हुवा वो खत
आज भी पुराने दिनों की
याद दिलाता है

©बदनाम
  सफ़र

सफ़र #Life

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile