Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhimanyuparasar1617
  • 15Stories
  • 343Followers
  • 195Love
    538Views

Dr ABHIMANYU PARASHAR

मैं एक एस्ट्रोलॉजर हूं इसके साथ ही मैं कहानी कविता ग़ज़ल लिखता हूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

पति पत्नी में हैं अनबन तो करे यह उपाय , क्योंकि कल करवा चौथ का व्रत हैं------
करवा चौथ का व्रत कल  चांद की पूजा करने के बाद क्यों देखते हैं पति को छलनी से , क्या है व्रत का महत्व , व  क्या है इस पर्व की कथा, जानिए युवा ज्योतिषाचार्य पं. अभिमन्यू पाराशर जी से---------------

जलाराम बापा ज्योतिष संस्थान शिमला के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य अभिमन्यू पाराशर ने बताया कि 24अक्टूबर रविवार  को करवा चौथ का त्यौहार है। इस बार बेहद ही शुभ योग बन रहा है l करवा चौथ के दिन इस बार रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा का पूजन होगा बता दें कि यह संयोग पूरे 5 साल बाद बन रहा है यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस पर्व में महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। तथा चन्द्रमा को अर्घ्यं अर्पित कर व्रत को पूर्ण करती है। यह व्रत अखण्ड सौभाग्य का कारक होता हैं। शाम को छलनी से चांद के दर्शन करने के बाद अपने पति की सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं। करवा चौथ में छलनी,चांद और करवा का विशेष महत्व होता है।

करवा चौथ की पूजा का समय:--करवा चौथ पूजा का समय शाम 6:55 बजे से 8:51 बजे तक रहेगा।

व चन्द्रमा रात्रि लगभग 8:16 से देखा जा सकेगा।

इस बार करवा चौथ बेहद खास रहेगा, पांच साल बाद बना है ये शुभ संयोग, इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ रविवार का संयोग  होना, यह संयोग पूरे 5 साल बाद आया है, इस संयोग में श्री गणेश के साथ ही सूर्य देव की भी विशेष कृपा होगी! 
यह व्रत दाम्पत्य जीवन में खुशहाली लेकर आएगा। 
पं. पाराशर    ने बताया कि              पावन व्रत में रात्रि वेला में भगवान   शंकर , माता पार्वती, स्वामी कार्तिकेय, गणेशजी एवं चन्द्रमा के चित्रों का एवं सुहाग की वस्तुओं की पूजा का विधान है। महिलाएं करवो का बायना निकाल कर अपनी सास को देती है।।
वास्तव में करवाचौथ का व्रत भारतीय संस्कृति के उस पवित्र बंधन अथवा प्रेम का प्रतीक है, जो पति -पत्नी के मध्य होता है।भारतीय संस्कृति में पति को परमेश्वर माना गया है। यह व्रत पति-पत्नी दोनों के लिए नव प्रणय निवेदन ओर एक दूसरे के प्रति हर्ष लेकर आता है।इस दिन स्त्रियां नववधू की भांति सोलह श्रृंगार कर सुहागिन के स्वरूप में रमण करती हुई भगवान रजनीश से अपने अखण्ड सुहाग की प्राथना करती हैं।।
     
कैसे कपड़े पहने:---व्रत रखने वाली स्त्री को करवाचौथ के दिन लाल और पीले कपड़े पहनना विशेष फलदायी होता है।

कैसे कपड़े ना पहने:--काले, सफेद, नीले कपड़े बिल्कुल भी  ना पहने।।            

अगर हो पति- पत्नी के मध्य मतभेद तो करें ये उपाय---------
करवा चौथ के दिन 11 गोमती चक्रों को लाल रंग की सिंदूर की डिब्बी में रखकर अपने बेडरूम में छुपाकर रखें( यह उपाय पति या पत्नी दोनों में से कोई भी कर सकता हैं) कुछ ही दिनों में ही लाभ होगा।

 पति की दीर्घायु कामना का पर्व करवाचौथ: क्या है इस पर्व की कथा जाने:----
एक परिवार में सात भाई थे, उनकी चंद्रावती नाम की एक लाडली बहन थी। जब वह विवाह योग्य हुई तो भाइयों ने एक अच्छे परिवार में उसकी शादी कर दी। बहन ने शादी के बाद पहला करवाचौथ का व्रत रखा। जब शाम को भाई भोजन करने लगे तो उन्होंने अपनी बहन से भी भोजन करने को कहा लेकिन चंद्रावती ने कहा कि जब चांद निकलेगा तो मैं उसके बाद ही भोजन करूंगी।

भाई उसे बहुत प्यार करते थे अत: उन्होंने एक उपाय सोचा। उन्होंने घर से दूर पेड़ों के पीछे जाकर आग जला कर चांद निकलने जैसा दृश्य उत्पन्न कर दिया। वे घर आए और एक भाई छलनी पकड़ कर खड़ा हो गया और बहन को पुकारने लगा कि जल्दी से आकर चांद देख लो। बहन ने चांद निकला जान कर उसे अर्घ्य दे दिया और व्रत खोल दिया। इतनें में उसके ससुराल से खबर आई कि उसके पति की तबीयत बहुत खराब है। चंद्रावती ने सोचा कि मैंने तो ऐसा कोई अपराध नहीं किया जिसका मुझे दंड मिल रहा है। सारे संसार में आज पत्नियां अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रख रही हैं पर मेरे सुहाग को क्या हुआ कि वह इतना बीमार हो गया। उसने पंडित जी को बुला कर इसका कारण पूछा तो पंडित जी ने कहा कि पूजा में अवश्य कोई विघ्न आया है। आपके पति के ठीक होने का उपाय यह है कि पूरा वर्ष कृष्ण पक्ष की चौथ को व्रत रखना शुरू करो। चंद्रावती ने वैसा ही करना शुरू किया।

चंद्रावती के पति को कांटे वाली बीमारी थी। वह पूरा वर्ष पति के शरीर से कांटे निकालती रही। जब केवल आंखों पर कांटे रह गए तो करवाचौथ का व्रत आ गया। उसने अपनी नौकरानी से कहा कि मैं करवाचौथ के व्रत का सामान लेने जा रही हूं तुम मेरे पति का ध्यान रखना। नौकरानी के मन में लालच आ गया। उसने चंद्रावती के पति की आंखों पर रह गए कांटों को निकाल दिया। होश में आते ही चंद्रावती के पति ने नौकरानी से पूछा कि चंद्रावती कहां है?तब नौकरानी ने कहा कि वह तो घूमने गई है। पति ने समझा कि इसी औरत ने एक साल तक मेरी सेवा की है। अब यही मेरी स्त्री होगी। जब चंद्रावती सामान लेकर वापस आई तो उसकी कोई बात सुने बिना ही उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया। अगले वर्ष जब करवाचौथ का व्रत आया तो पूजा के वक्त चंद्रावती अपनी ही कहानी कहने लगी। जब उसके पति ने पूरी  कहानी सुनी तो उसे सब समझ में आ गया। उसने नौकरानी को निकाल कर चंद्रावती को पुन: अपना लिया। इस प्रकार चंद्रावती के सुहाग की रक्षा हुई।

उसने मां पार्वती से प्रार्थना की हे गौरी माता, जिस तरह आपने मेरे सुहाग की रक्षा की, उसी तरह सब के सुहाग बने रहें।

©Dr ABHIMANYU PARASHAR #Karwachauth
c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

फूलों को अपना न कहना साथियों, 
फूल बेगाने होते हैं, 
तुम जिन्हें चाहते हो जान से ज्यादा, 
वो किसी और के दीवाने होते हैं,!

©Dr ABHIMANYU PARASHAR #motherlove  gudiya  sharma ji Vijjuu💕

#motherlove gudiya sharma ji Vijjuu💕 #लव

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

शीर्षक:-- मेरे अरमान:मेरे पिता
--------------------------
मेरे सपने मेरी जान है पिता,
मेरे अरमान है मेरे पिता,
मेरी सांसे, मेरी धड़कन,
मेरी आवाज है मेरे पिता,
मैं उनका प्रतिरूप प्यारा हूं वो जग में लाए मुझको,
मैं वो उजियारा हूं,
मैं उनका प्रतिरूप पयारा हूं,
निज साँसे  पूरी कर,
निज  जीवन तो पशु भी जीया  करते हैं,
पर नचिकेता वही जो पिता के दुख पीया करते हैं,
सुत पिता को पियारे,
और सम्माने भरपूर ,
यही जीवन की सार्थकता और मानव का नूर।

अभिमन्यू पाराशर
साहित्यकार टी.सी.प्रकाश स्मृति भवन(गाँव--शिमला,
जिला--झुंझुनू (राजस्थान

©Dr ABHIMANYU PARASHAR मेरे सपने मेरे अरमान मेरे पिता 
#colours

मेरे सपने मेरे अरमान मेरे पिता #colours #कविता

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

नवरात्र में आता है जब                      
कन्या पूजन का दिन,
 तलाशते हैं बेटियों को
 गिन - गिन! 
पीढ़ियों से चली आ रही है ये परम्पराएं, 
 हमें भी बनाए रखनी है ये, मान्यताएं, 
पाराशर ये कहे, 
बढ़ाओ बेटियों को, 
समय समय पर याद आती है ये कन्याएं!
         डॉ अभिमन्यू पाराशर

©Dr ABHIMANYU PARASHAR कन्या पूजन पर विशेष मुक्तक 
डॉ अभिमन्यू पाराशर l
8769588160 
बेटी बढ़ाओ फाउंडेशन रजि. 
(राष्ट्रीय अध्यक्ष) 
#Smile  prashu pandey अंकित कुमार ✍️  अधूरी बातें  Esha mahi kittu❤

कन्या पूजन पर विशेष मुक्तक डॉ अभिमन्यू पाराशर l 8769588160 बेटी बढ़ाओ फाउंडेशन रजि. (राष्ट्रीय अध्यक्ष) #Smile prashu pandey अंकित कुमार ✍️ अधूरी बातें Esha mahi kittu❤ #Thoughts

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

कन्या - पूजन

कन्या - पूजन

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

शीर्षक:- बेटियां है अनमोल

बेटियां हैं अनमोल इसे बचाओ रे,
बेटियां हैं अनमोल,
 इन्हें खूब पढ़ाओ, लिखाओ,  और आगे बढ़ाओ,
 बेटियां हैं अनमोल,
 बेटियां होती सबकी प्यारी इन को बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी,
 जब भी तुम कोई मांगलिक कार्य करवाओ,
' सबको तुम आठवां वचन दिलाओ ,
 बेटियां हैं अनमोल,

'पाराशर' तुमने ठान लिया है,
बेटी ने जग को सुंदर नाम दिया है,
कन्या भ्रूण हत्या रोको रे,
गोल्डमेडल का तुम गला न घोटो रे,
बेटियां हैं अनमोल, इनको बचाओ रे,

अभिमन्यू पाराशर
साहित्यकार टी.सी.प्रकाश स्मृति भवन(गाँव--शिमला,
जिला--झुंझुनू (राजस्थान)
9413723865,
8769588160

©Abhimanyu parasar शीर्षक:- बेटियां है अनमोल

बेटियां हैं अनमोल इसे बचाओ रे,
बेटियां हैं अनमोल,
 इन्हें खूब पढ़ाओ, लिखाओ,  और आगे बढ़ाओ,
 बेटियां हैं अनमोल,
 बेटियां होती सबकी प्यारी इन को बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी,
 जब भी तुम कोई मांगलिक कार्य करवाओ,

शीर्षक:- बेटियां है अनमोल बेटियां हैं अनमोल इसे बचाओ रे, बेटियां हैं अनमोल, इन्हें खूब पढ़ाओ, लिखाओ, और आगे बढ़ाओ, बेटियां हैं अनमोल, बेटियां होती सबकी प्यारी इन को बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी, जब भी तुम कोई मांगलिक कार्य करवाओ, #Drops

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

मैं हूँ शिक्षा की नगरी,
जो रहती हूं हमेशा साफ-सुथरी,
यह कैसा दिन है आया, 
 हाय किसकी नजर लगी बुरी,
 करो ना है भाई परीक्षा की घड़ी,
मेरा दिल घबराता, कब खत्म होगी ये घड़ी,
घर बंदी से जी घबराया,
ये कैसा दिन है आया,
कोरोना है महामारी,
ये छूत की बीमारी,
ऐसे में घर से निकलना,
पड़ जाएगा भारी,
साबुन से हाथ धोना हैं जरूरी,
आपस मे बना के रखो थोड़ी दूरी,
पर मन की मन से मत रखना "पाराशर"
कभी भी तुम दूरी।
ज्योतिषाचार्य पं. अभिमन्यू पाराशर,
जलाराम बापा ज्योतिष संस्थान शिमला (झुंझुनूं)
9413723865 पाराशर:--कविता

पाराशर:--कविता

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

मैं हूँ शिक्षा की नगरी,
जो रहती हूं हमेशा साफ-सुथरी,
यह कैसा दिन है आया, 
 हाय किसकी नजर लगी बुरी,
 करो ना है भाई परीक्षा की घड़ी,
मेरा दिल घबराता, कब खत्म होगी ये घड़ी,
घर बंदी से जी घबराया,
ये कैसा दिन है आया,
कोरोना है महामारी,
ये छूत की बीमारी,
ऐसे में घर से निकलना,
पड़ जाएगा भारी,
साबुन से हाथ धोना हैं जरूरी,
आपस मे बना के रखो थोड़ी दूरी,
पर मन की मन से मत रखना "पाराशर"
कभी भी तुम दूरी।
ज्योतिषाचार्य पं. अभिमन्यू पाराशर,
जलाराम बापा ज्योतिष संस्थान शिमला (झुंझुनूं)
9413723865 कोरोना पर कविता: पाराशर Ajay Vaktariya Supriya Arya sapna prajapati. 🤗🤗 Pranshi Singh Shikha Verma

कोरोना पर कविता: पाराशर Ajay Vaktariya Supriya Arya sapna prajapati. 🤗🤗 Pranshi Singh Shikha Verma

c8bcbade322ef17c9a7d67a33b30d558

Dr ABHIMANYU PARASHAR

माँ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile