Nojoto: Largest Storytelling Platform
ritubarathod8643
  • 148Stories
  • 116Followers
  • 1.3KLove
    0Views

ritu ba rathod

  • Popular
  • Latest
  • Video
c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

पीठ पीछे हुई बातो को सफा करु

मे ये कैसे और किस तरहा करु ?

हाथ मे लोगो के तराजु-ऐ-ईमान तो नही 

और मे भी सबको कैसे खफा करु ?

Ritu ba

©ritu ba rathod शायरी

#Loneliness

शायरी #Loneliness

c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

अब तो बस दिन रैन

 एक ही अरज करू 

चरणों में तेरे अपनी

 सांस को आखिरी करु

Ritu ba

©ritu ba rathod #DearKanha
c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

मैं टेन स्टैंडर्ड में थी तब से मैंने लिखना स्टार्ट किया शुरुआती दौर में मैंने प्यार नाम के शब्द पर बहुत लिखा और फिर धीरे-धीरे बहुत सारे ऐसे विषय थे जिसे मैंने पड़ा कई सारे कवियों को मैंने सुना और फिर लिखने का तजुर्बा थोड़ा गहरा सा हो गया और तब से लेकर अब तक का मेरी लिखावट का सफर अब भी जारी है पापा चाहते थे की अच्छी अफसर बनु मगर मेरे जहन में शब्दों के सिवा कभी कुछ था ही नहीं पापा को भी सुनाती थी जो भी कविताएं लिखती थी पहले उनको पसंद नहीं था मगर फिर मेरी दिलचस्पी को देखकर वह सुन लेते थे मुझे कभी-कभी 
थर्टी फर्स्ट दिसंबर 2018 में पापा का देहांत हुआ 10th स्टैंडर्ड से लेकर अब तक जो भी कुछ बचा हुआ दर्द था और  जो सारे शब्द में जहन में नाच रहे थे वह खत्म हो गए मैं पूरी खाली हो गई थी कि मुझे सुनने वाला मेरी जिंदगी से बहुत दूर चला गया है ऐसा था कि अब कुछ समझ ने की क्षमता खत्म सी हो गई थी पापा थे जब तक बिना हिचकिचाहट सब कुछ मांग लिया करती थी और वह दे भी देते थे मगर अब जहन में कुछ बातें हैं और वह यह है कि अब पापा नहीं है तो घर की जिम्मेदारियां सर पर है तब ख्याल आया कि अच्छा होता अगर मैं कोई अफसर ही बन जाती क्योंकि शायद कुछ शब्द लिखने से घर थोड़ी चलता है तो फिर   जहन में कुछ शब्द आए .......ओर मेने लिखा ।।

©ritu ba rathod #ColdMoon
c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

જે  ચાહયુ જ ન હતું એ હાથમાં લકીર થઇ બેઠું છે 

માનવ ને ઇશ્વર ઠીક આ અસ્તિત્વ ફકીર થઇ બેઠું છે 

Ritu ba ♥️

©ritu ba rathod

c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

तो फिर जहन में एक सवाल सा आता है
क्या कला से जीवन चलता है ? 

दरबदर ठोकरें खाकर
 दिल फिर भी उड़ना चाहता है
पर कुछ किस्से कहानियां लिखकर 
क्या पैसा कमाया जाता है ? 

 तो फिर जहन में एक सवाल सा आता है

 क्या कला से जीवन चलता है ?


पढ़ाई में खर्च हुए पैसों का
 मोल तो होता है
 बचपन में बाबा के गुस्से का 
मिजाज अनमोल तो होता है

दुनिया वाले कहते हैं लिखना छोड़ दे
 जमाना आशिकी से नहीं चलता है 
ये दो चार शब्दों  के लिखने से
 घर थोड़ी चलता है

 तो फिर जहन में एक सवाल सा आता है 

 क्या कला से जीवन चलता है ?

कुछ भी केह लो मगर 
मेरा वजूद मुझसे ये कहता है 
की किस्से कहानियां लिखकर ही
 ये  दिल आसमान छूना चाहता है

बाबा की बिटिया रानी बनकर तो
 सफर आसान लगता है 
पर अब मां का बेटा बनकर 
 दिल जिम्मेदारियां उठाना जानता है

तो फिर जहन में एक सवाल सा आता है

 क्या कला से जीवन चलता है ?

From - Ritu ba ❤

©ritu ba rathod #steps
c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

पूरा साल खत्म होने को है 

पर ये कदम है कि वहीं रुके रुके से है 


Ritu ba ♥️

©ritu ba rathod #SAD
c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

छोटी सी उम्र में कच्चे रिश्तो के साथ
 पक्के बंधनों में ब्याही जाती है 

खेलना कूदना जिसने सीखा है अभी अभी 
उसे लाज शर्म की रीत सिखाई जाती है

 ब्याह कर जिसके साथ आई 
वो समय से पहले चल बसा

 जिसका खुद का वजूद अभी बचपन था
 अब वो विधवा के अस्तित्व में जा फंसा

साज श्रृंगार को जिसने जाना है अभी-अभी 
आज उसकी चूड़ियां मोरी जाती है

कच्चे रिश्तो के साथ पक्के बंधनों में ब्याही जाती है।।।।।

 ना पीहर का साथ था 
सिर्फ ससुराल ताने थे

 ऐ स्त्री तेरे जीवन में 
अभी कितने दुख आने थे ?

 मां के आंचल को
 जिसने छोड़ा था अभी अभी 
वो अब बच्चों को लेकर भटकती  है

कच्चे रिश्तो के साथ पक्के बंधनों में ब्याही जाती है।।।।

अब सारे दर्द भुलाकर हालातों से लड़ती रही 
अक्सर अकेलेपन में अपने भाग्य को कोसती रही 

किसी औरत को सजते देख 
उसे आईने की सूरत सौत सी लगती है 

माँ होना विधवा मां होना अलग बात है 
पर विधवा मां की जिंदगी मुझे प्रेरणा सी लगती है 

कच्चे रिश्तो के साथ पक्के बंधनों में ब्याही जाती है 

खेलना कूदना ना जिसने सीखा है अभीअभी 
उसे लाज शर्म की रीत सिखाई जाती है

Ritu ba

©ritu ba rathod

c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

બધી સમજણ હોય એ જરૂરી નથી 

થોડો ઘણો કયાંક વહેમ પણ હોવો જોઇએ

 Ritu ba ♥️

c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

जिसकी मौजूदगी ही मेरे लिए त्यौहार थी

 पर अब मुझे त्यौहार त्यौहार ही नहीं लगते

Ritu ba

c8ced5cf4db3eb356f70819723e0c143

ritu ba rathod

बचपन की यादें  किसी पुरानी स्कूटर की आवाज सुनके 
 पागल सी बाहर दौड़ी आती हूं

 तब ख्याल ही नहीं आता कि 
मैं बिन बाबा की बेटी हूं

Ritu ba

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile