Nojoto: Largest Storytelling Platform
rishikaroy8263
  • 205Stories
  • 2Followers
  • 9Love
    100Views

Rishika Roy

Words cannot explain me; I need a feeling to be understood...

  • Popular
  • Latest
  • Video
c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

पत्थर नहीं हूँ मैं 
मुझमें भी नमी है 
दर्द बया नहीं करती 
बस इतनी सी कमी है... #yqquotes  #yqdiary
c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

उनके मीठे हैं बोल...
फिर भी नियत में हैं झोल..!! #yqquotes #yqdidi #yqbaba
c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

इकतरफा था इश्क... मुझ पर ये इल्ज़ाम रह गया, 
ना जाने कैसे फ़िर तेरी नज़्मों में मेरा नाम रह गया।

बोझिल सांसें ढूंढती रहती है तुम्हें अक्सर, 
सोचती हूं बाकी अब मुझ से क्या काम रह गया।

मयखाने में मैंने पी है तन्हाई इस कदर 
मोहब्बत का तुजसे पीना आख़िरी जाम रह गया।

इक ख़्याल जो पहुंच ना पाया रूह तलक तेरी, 
मैंने पुकारा था तुझे वो बनके मेरा तकिया कलाम रह गया।

इकतरफा था इश्क... मुझ पर ये इल्ज़ाम रह गया,
ना जाने कैसे फ़िर तेरी नज़्मों में मेरा नाम रह गया।

c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

This night's too black 
For ink to be written 
About you

Let me sit up late 
By the window, 
Till the dark has ebbed; 
Mixed with the purple 
Hope of dawn

That'd be the best 
Time to remember you: 
In powerless surrender 
To sleep that the yearnings 
Shall break out of my chest, 
Like birdsongs trailing skyward, 
For the lost to know it's day

c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

पुराना कुछ भूलने के लिए
रोज़ कुछ नया, लिखना पड़ता है...
नज़र ना आए जाए बेचैनियां किसी को,
इसलिए कल से थोड़ा बेहतर दिखना पड़ता है...
गलती से भी किसी को तकलीफ ना दें दे,
इसलिए कभी कभी बेवजह, झुकना पड़ता है...
दिल का बोझ जुबां पे ना आ जाए,
इसलिए रोज़ थोड़ा थोड़ा घुटना पड़ता है...
जो सपने चाह कर भी हासिल ना हो सके,
उनकी याद में रोज़ थोड़ा थोड़ा मिटना पड़ता है...
ये तन्हाईयां कहीं पसंद ना आने लगे,
इसलिए महफ़िल में जरूरत से ज्यादा टिकना पड़ता है...!

c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

कुछ रूठे रुठे से लगते हो, 
तुम कहो तो तुम्हें मनाऊं क्या ।
दिल का हाल बहुत बुरा है, 
तुम कहो तो तुम्हें बताऊं क्या
तुम्हें लगता है प्यार कम है मेरा, 
तुम कहो तो तुम्हें जताऊं क्या
पर अफसोस तुम कभी कुछ कहते ही नहीं, 
कहते हो साथ हो पर कभी रहते ही नहीं
दिल में दर्द है कितना, 
तुम्हें रो के दिखाऊं क्या।
तुम कभी नहीं समझोगे मुझे, 
एक बार कह कर तो देखो, 
तुम्हें समझाऊँ क्या

c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

इतना रोए कि अब नजर नहीं आता
कितनी दूर बसा है वो
उसका शहर क्यों नहीं आता,

ये खुशियां तो मेरी बेवफा निकली
कमबख्त ये दर्द 
मुझे छोड़कर क्यों नहीं जाता?...

c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

मंजिले भी उसकी थी
रास्ता भी उसका था
एक मैं अकेली थी
काफिला भी उसका था
साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी
फिर रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था
आज क्यूं अकेली हूं
दिल सवाल करता हैं
लोग तो उसके थे
क्या खुदा भी उसका था...?

c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

मेरे शब्दों की गहराई समझने वालो...
लगता हैं तुम्हारे भी अरमान अधूरे बहुत हैं !

c92fe0e5a57e5507e9c2b78a838f057f

Rishika Roy

आजकल
ना मुझे खुद का
ना मुझे खुदा का पता है,
ना मुझे मेरे सच का
ना मुझे मेरे गुनाहों का पता है,
नही वाकिब उस से
ज़माने से और खुद से
मैं आजकल
तो इसमें मेरी क्या खता है 
कहने को मेरी न कोई खता है 
फिर भी उसके लिए 
गर ये खता हैं
तो फिर मंजूर मुझे वो इंसान
वो इंसाफ
और वो सजा है...!

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile