Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalinigam4281
  • 199Stories
  • 34Followers
  • 2.4KLove
    2.5LacViews

Anjali Nigam

अगर कान्हा तेरा इंतज़ार ही इश्क है तो मैनें आखिरी सांस भी तेरे हवाले कर दी 🙏🌹🌿🌷🌿🌹🙏🌹🌿🌷🌿🌹🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White चांद तू ही कुछ बता
क्या वो भी है मुझसे खफा !

वो एक तारा जो तेरे बगल में था
कहीं हो गया अब वो लापता !

वो ही तो सुकून था मेरी जिंदगी का
उसी से रोशन था मेरा ये जहां !

चांद तू कर तो दे जरा सा इशारा
मैं ढूंढकर ले आऊं उसे यहां !!

©Anjali Nigam
  #Moon

81 Views

c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White किस लिये आये थे यहां
और क्या हम करते रहे !

कभी गम मिला चौराहे पर
हाथ पकड़ उसका चलते रहे !

खुशियां दूर से ही देखती रही
पास हम उनको बुलाते रहे !

वक्त ने कभी दोस्ती नहीं की
हम कितना उसको मनाते रहे !

थक गये अब लौटने की दिन हैं
सबको अब यही समझाते रहे !!

©Anjali Nigam
  #वक्त_और_जिन्दगी
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

Blue Moon किश्तों में बंटा ख़्वाब
बहुत सुहाना सा लगता है !
वो है नहीं मेरा फिर भी
मुझको मेरा सा लगता है !!

वो दूसरा किनारा नदी का 
ये किनारा मेरा लगता है
यकीं की धज्जियां उड़ती हैं
जब इश्क पराया लगता है !!

आधी अधूरी सी जिंदगी मेरी
मुझको कभी पूरी नहीं लगती !
कभी दी नहीं तसल्ली उसने मुझे
ऐसी जिंदगी से मन ऊबने लगता है !!

©Anjali Nigam
  #गैरों_का_साथ ....
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

Blue Moon जब उजड़ ही गया घोंसला
तब तिनके बटोरने की कोशिश क्यों !

नींव में मजबूती दी होती अगर
तूफानी हवाओं को फिर दोष देना क्यों !

पहले से उम्मीदें करके गलती की
फिर दूसरे को हर वक्त दोष देना क्यों !

दुनियां हमेशा अपने पैरों से चलती है
दूसरे के कंधों का सहारा हमेशा लेना क्यों !

जितनी मिली है जिंदगी जी ही लेंगे
बार-बार ख़ुदा को परेशान करना क्यों !!

©Anjali Nigam
  #बिखरा-आशियाना....

#बिखरा-आशियाना....

108 Views

c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

orange string love light क्यों और-और की चाहत में ये इंसान
अपनी बढ़ती भूख को बढ़ाता जाता है !

जितना मिल जाता है फिर उतने में ही
क्यों उसका मन सब्र नहीं कर पाता है !

सुकून की चाहत में दरबदर फिरता है
मिले सुकून तो ठहर क्यों नहीं जाता है !

तलाशता है मुहब्बत किसी की आंखों में
मिल जाये मुहब्बत तो बदल क्यों जाता है !

मेरे मौला कैसी फ़ितरत तूने दी इंसान को
और जीने की चाह में ये रोज मरता जाता है !!

©Anjali Nigam
  #भूख-मिटती-नहीं

#भूख-मिटती-नहीं

117 Views

c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

Nature Quotes हम मिट्टी के बने मानव हैं
तोड़कर फिर बनाये जाते है !

टूटने पर किसी को चुभते नहीं 
बस रोते हुये जलाये जाते हैं !

हो जाते हैं सभी पल भर में राख यहां
बस अपनी कुछ यादें छोड़कर चले जाते हैं !

ना ये अहम साथ में जाता है
ना रुतबा दौलत  किसी के साथ जाती है
ये जिंदगी किराये की किरायेदार ही रह जाते हैं !!

©Anjali Nigam
  #किरायेदार ......
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

दिल मेरा एक शीशा है
आज उसे टूट ही जाने दे
अब नहीं बाकी हसरतें
वजूद मेरा बिखर जाने दे !

वो आसमां नहीं था मेरा
ये जमीं भी निकल जाने दे
रहने दे प्यास इन होंठों पर
दरिया भी खारा हो जाने दे !

गला सूखा था मेरा....तूने कहा
पानी दूसरे को पिला आने दे
मुझे अब नहीं चाहिये हक मेरा
ये घरौंदा किसी के नाम कर आने दे !!

©Anjali Nigam
  #बिखराव💔

बिखराव💔 #Shayari

27 Views

c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

कर रही हूं आजाद तुमको
खुले आसमान में उड़ान भरो

जिंदगी तुम्हारी है जब
फिर क्यों हमारी कैद में रहो !

हर खेत में दाना चुगना
अब ना किसी से तुम डरो

मिल जाये अच्छा साथी
उसके साथ जीवन बसर करो !!

©Anjali Nigam
  #आज़ादीचाहिए
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

जब दिल की दहलीज़ पर
तुमने कदम रखे थे.....
तब चार कदम हम पीछे
को सरके थे.....!
तुमने वादा किया जब हमसे
साथ निभाने का.....
तब उम्मीदी जुगनू आंखों
में चमके थे...…!
फिर आज उन वादों पर
क्यों गर्त जम गयी.....
जो रास्ता दिखाते हैं दूसरों को
वो उम्मीदी जुगनू क्यों
रास्ता भटके हैं ....???

©Anjali Nigam
  #dil-ki-dahliz

#Dil-ki-dahliz

27 Views

c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

आंखों की नमी बताती है
कल रात कोई बहुत रोया था

कौन था वो कोई साया था
जो कल रात बहुत रोया था

ना चांद था ना सितारा था
कोई आवारा सा बादल था

गम की घटा उसको घेरे थी
साथ आंसुओं का दरिया था

ना आशियां था ना सहारा था
वो दिल किस्मत का मारा था !!

©Anjali Nigam
  #आंखों की नमी.....

#आंखों की नमी.....

27 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile