Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalinigam4281
  • 213Stories
  • 36Followers
  • 2.6KLove
    2.5LacViews

Anjali Nigam

अगर कान्हा तेरा इंतज़ार ही इश्क है तो मैनें आखिरी सांस भी तेरे हवाले कर दी 🙏🌹🌿🌷🌿🌹🙏🌹🌿🌷🌿🌹🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White कहीं किसी रोज
जो अचानक हम चले गए
कहाँ ढूंढोगे तुम मुझे !

कितना सताया है तुमने मुझे
अकेले में बैठकर सोचोगे !

याद आयेंगे वो गुजरे पल तुमको
आंखों से आंसू तुम्हारे बहेंगे !

ना हम मिलेंगे ना हमारी छेड़छाड़ होगी
हमसे मुलाकात के तुम्हारे सपने अधूरे ही रहेंगे !!

©Anjali Nigam #love_qoutes
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White गर तुम दो इज़ाजत
तो कुछ ख्वाब फिर से बुन लूं !

जो चंद सांसे बची हैं मेरी
उनमें फिर से प्रेम संगीत भर लूं !

जी लूं फिर से जज्बातों की दुनियां में
दो कदम फिर से अपनी मर्जी से चल लूं !!

©Anjali Nigam #love_shayari
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White 

हमारी जिंदगी में 
हमारे आसपास रहने वाले लोग 
हमपर अपना इतना हक़ जताते हैं !

कि हम उस हक़ को प्यार समझ बैठते हैं ,
और उनपर अपना सबकुछ लुटा देते हैं !

फिर कुछ समय हमको इस्तेमाल करने के बाद 
वो रिश्ते हमको......
अपाहिज बनाकर मुँह मोड़ लेते है !

तब हमको समझ में आता है ,
कि हमारी जिंदगी पर सबसे पहला हक़ 
तो हमारा खुद का था लेकिन तब तक 
हम एक सहारे के आदी हो चुके होते हैं !

अब से आगे की अपनी जिंदगी को 
किसी रिश्ते का आदी मत बनाइये !

आपकी जिंदगी आपकी अपनी है 
उसको अपने ढंग से जिये 
किसी को उसका हक़दार ना बनाये !!

©Anjali Nigam
  #हक़दार .....
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White सूखे होंठो पर जमी पपड़ी को गीला कर दो
पिला दो ओक में थोड़ा सा भरकर पानी
उस मासूम गरीब की प्यास तो बुझा दो !

जिंदगी भर वो देगा तुमको दिल से दुआयें
उस बच्चे के सिर पर प्यार से हाथ रख दो !

बरक़त तुम्हारे खजाने में हो ना हो लेकिन
उसकी दुआओं से अपना दामन तो भर लो !

सिर उठाकर रब के दरबार में तुम खड़े होगे
इतना सा एक काम तुम सबाब का तो कर लो !!

©Anjali Nigam #सबाब..….
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White मत पूछो मुझसे मेरी अहमियत

मैं दीवार पर लगी वो कील हूँ

जिसपर तुम्हारी खूबसूरत फोटो टँगी है !

मुझसे कभी पंगा मत लेना

मैं जो जरा हिली

तो तुम नीचे गिरे धड़ाम.….🤗😂

©Anjali Nigam #अहमियत
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White कोई कमी नहीं दिखती मुझे खुद में
पता नहीं कैसे दुनियां मुझे आंकती है !

क्यों कमी निकालूँ मैं उसकी रचना मैं
जिसे सारी दुनियां ईश्वर पुकारती है !

उसने तो गढ़ा है इंसान को फुरसत में
ना जाने दुनियां कैसे कमी निकालती है !

सोच हमारी दोषी है हमारे कर्मों के लिए
अपनी करनी ईश्वर पर क्यों डालती है !

ये दुनियां है जनाब अपने मन की करती है
ये तो सीता और मीरा में भी नुक्स निकालती है !!

©Anjali Nigam #sad_shayari
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

White चांद तू ही कुछ बता
क्या वो भी है मुझसे खफा !

वो एक तारा जो तेरे बगल में था
कहीं हो गया अब वो लापता !

वो ही तो सुकून था मेरी जिंदगी का
उसी से रोशन था मेरा ये जहां !

चांद तू कर तो दे जरा सा इशारा
मैं ढूंढकर ले आऊं उसे यहां !!

©Anjali Nigam
  #Moon
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

orange string love light क्यों और-और की चाहत में ये इंसान
अपनी बढ़ती भूख को बढ़ाता जाता है !

जितना मिल जाता है फिर उतने में ही
क्यों उसका मन सब्र नहीं कर पाता है !

सुकून की चाहत में दरबदर फिरता है
मिले सुकून तो ठहर क्यों नहीं जाता है !

तलाशता है मुहब्बत किसी की आंखों में
मिल जाये मुहब्बत तो बदल क्यों जाता है !

मेरे मौला कैसी फ़ितरत तूने दी इंसान को
और जीने की चाह में ये रोज मरता जाता है !!

©Anjali Nigam
  #भूख-मिटती-नहीं

#भूख-मिटती-नहीं

c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

Nature Quotes हम मिट्टी के बने मानव हैं
तोड़कर फिर बनाये जाते है !

टूटने पर किसी को चुभते नहीं 
बस रोते हुये जलाये जाते हैं !

हो जाते हैं सभी पल भर में राख यहां
बस अपनी कुछ यादें छोड़कर चले जाते हैं !

ना ये अहम साथ में जाता है
ना रुतबा दौलत  किसी के साथ जाती है
ये जिंदगी किराये की किरायेदार ही रह जाते हैं !!

©Anjali Nigam
  #किरायेदार ......
c93489b3c64038362d2fe52f0592cc01

Anjali Nigam

दिल मेरा एक शीशा है
आज उसे टूट ही जाने दे
अब नहीं बाकी हसरतें
वजूद मेरा बिखर जाने दे !

वो आसमां नहीं था मेरा
ये जमीं भी निकल जाने दे
रहने दे प्यास इन होंठों पर
दरिया भी खारा हो जाने दे !

गला सूखा था मेरा....तूने कहा
पानी दूसरे को पिला आने दे
मुझे अब नहीं चाहिये हक मेरा
ये घरौंदा किसी के नाम कर आने दे !!

©Anjali Nigam
  #बिखराव💔

बिखराव💔 #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile