Nojoto: Largest Storytelling Platform
charutiwari1551
  • 57Stories
  • 9Followers
  • 408Love
    48Views

शौर-गुल

बहुत आग है

  • Popular
  • Latest
  • Video
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

ये कैसा दर्द है, 
जाे न बताया ही जा रहा है 
न सहा जा रहा है 
जिससे न तो शरीर टूट रहा है
न ही दम गुट रहा है 
एहसास कुछ एेसा है  के रह रह के कमी सी लग रही है खुद मे,
पर ये न ताे हुनर की है
और न ही किसी की 
फिर क्याें रह रह के ये इतना दुखाता है
शायद,किस्सा उस अधूरी रात का लगता है, 
जब आधी बात मे ही तस्वीर उसकी दुँदली सी हाेने लगी आैर न जाने कब मेरी आँख लग गई।।
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

No need to post ur feelings on social media.
seriously uh dont hv prsn at ur home frm whom uh cn share things which cn depreesed uh..so badly 
so hw cn uh expect tht outsider undrstands uh better thn ur Blood relations.. 
guyss listen "Mom" is d only way who take us in dis wrld..
Remain is "uh hv to stand alone."
"uh hv to fight for urself"
"uh hv a responsibility to make urself happy n successful".
Everyone is jst a illusion of mind.. #motivation
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

♥जिसे प्रेम का नशा हाे,
उसे नशा करने की क्या आवश्यकता ।
जाे स्वयं महादेव मे बसा हो, 
उसके  लिए संसार की क्सा महत्वता।।।♥ #mahadev
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

परिन्दा राह भटक गया है घर की,
राह मे फड़फड़ाहट है उसके पंखाे मे घर जाने की, 
छाेटा है, अभी नया नया उड़ना ही सिखा है
भूल गया वाे राह जाे माँ ने दिखाई थी घर जाने की, 
आज आसमान और धरती जैसे उसे डरा रही थी, 
जिस जिस राह जाए माँ बाप घर नजर न आए, 
कहीं कहीं ताे शिकारी उसकी जान काे हाथ पसारे,
काेई दाना पानी देकर उसका उत्साह बढावे, 
ताे काेई खाने की आड़ में निशाना उस पर सादे, 
पल मे हँसता पल मे राेता 
"हाय देखाे"  बिलखता वाे ताे बस उड़ता ही जावे 
जन्म काे काेसे कभी कभी वाे
मरण से डरता जावे 
पर उडा़न न छाेड़े मन को अपने समझाता जावे. 
आखिर दिखी एक साखा बैठी उस पर चिड़िया रानी.,
इन्तजार मे लेके छाेटी चिया के लिए खाना पानी, 
देख माँ काे भूली दुनिया दारी उडा़ ऐसे जैसे पंखाे मे दाैड़ रही बिजली तूफानी।
लिपट माँ से बिलखकर राेया बताई सारी कहानी., 
माथे काे आचल से सहलाती माँ बाेली 
मेरे लाल ने सिख ली जिन्दगी की उड़ान भरनी।। #birds
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

ए रात तू अब देर से आया कर, 
मुझे राेशनी मे थाेडा़ और रहने दिया कर
तू जानती है मै डरने लगी हूँ तेरे अंधेरे से,
मुझे इस शान्त महाेल मे मत सताया कर,
आँखे ताे खुली हैं 
पर सब काला काला क्याे है 
ए रात तू तो शान्त है फिर मेरे अन्दर इतना शाेर क्यों है़,
न कह ही सकु, न ही मन मे रख सकु 
ये अजीब सी बात क्याें हैं
मुझे हर वक़्त सुबह की चाहत मे मत तड़पाया कर
ए रात तू अब देर से आया कर।।।
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

मेरी चितां न कराे चाेट लगेगी जरूर पर रास्ते से लड़ खड़ाऊगी नहीं, 
मेरी नियत साफ है इसलिए घबराऊँगी नहीं 
और जाे हँस रहे हो न दूर से इतरा के 
हसाे
जी भर के दूआ है मेरी 
क्योंकि मेने एक बार छिनी ताे कभी तुम्हारे हाेठाे पर आने नहीं दूगी।।।।
😎😎😎😎
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

Baat vhi hai tm khash ho 
duur bhley ho but sbse jada ps ho
tmare tou intezaar mai bhi sukun hai
roz tumare bina kitne din niklne 
inko yaad krna b ek junoon h 
mere ko duniya daari or faltu ki chijo se mtlb ni tm jb aao tb shi 
mai muskura k tmare intezaar mai hu kdhii
ush aakhiri raat se vesi hi hu jese 
tm chd k gye the 
Zehnsiib!! 
♥♥♥♥♥♥♥
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

Oye jhalley!! 
तेरी याद मे lipstick💄 तक लगाना भूल गई अब ताे जल्दी आ ना 
😑😑😑
c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

Suno kuch esha kehna hai
mjhe jo mai tbi keh paugi 
jb tum zindgi ki aakhiri saash tk sth chlogey♥ shayd ye pyar hai

shayd ye pyar hai #Life_experience

c9cd02a96d7058aea60106daca3a29a3

शौर-गुल

काेई बाहर वाला गुनाहो में शामिल नहीं था, 
वो अपने ही थे जिन्होंने प्यार का दिखावा कर के मेरे गुनाह तैयार किए और बदनामी की खाई मे धखेला था 


    -bhikhrey.tukdhey
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile