Nojoto: Largest Storytelling Platform
avinashjha8117
  • 718Stories
  • 494Followers
  • 5.2KLove
    4.1KViews

Avinash Jha

उड़ चला मेरा मन बादलों की भांति, बातों में तेरी ऐ जिंदगी.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

White लब्जो से हो बयां, वो इश्क नहीं अपना,
अस्को की तासीर जो पढ़ सके,
फासलों का फलसफा जो मिटा सके,
मूंद नजरों से दिल-ऐ-सुकूं पा सके,
कुछ यूं है अपनी ज़़ज़बाते-ऐ-इश्क.

©Avinash Jha
  #Couple
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

White अक़्सर यूँ ही कुछ लब्ज़ निकल आते है
अल्फ़ाज़ों की मोती से एक तस्वीर बन जाती हैं,
सोची समझी हो तो फिर तो कहानी बनती हैं
तू तो मेरी हक़ीक़त है बस यूं ही आ जाती हैं.

©Avinash Jha
  #Couple

135 Views

ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

मोहबत की भी इम्तिहां कहां होती है
शब्दों से भला क्या इज़्हार होती है ?
गागर से क्या पूछा कभी किसी ने
समेटे कितने बूंदो को है ख़ुद मैं.

©Avinash Jha #HappyRoseDay
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

Person's Hands Sun Love बड़ी नादान सी है मोहब्बत मेरी
बच्चों सी है नादानी उसकी
कुछ अज़ीब सी है कहानी अपनी
पल में इश्क़ पल में रुसवाई.
तेरे होने का एहसास फिर सूनापन
कसक सी होती फिर 
कुछ यूं आ तू इस दफ़ा अबकी बार
थाम हाथों को लिए चल तू.
बेईमानी सी तो है ये सांसे अपनी
अब तल्क़ चल जो रही है,
उजाले से डरता है अब मैं हूँ
संग अपने चल अग्नि की और,
कुछ यूं थाम उंगल तू मेरा
फिर मुंद आंखे कुछ ना देखु.

©Avinash Jha
  #sunlove
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

Red sands and spectacular sandstone rock formations कोई लम्हा ना यूँ होगा
मेहबूब मेरा मेरे ख्यालों में ना होगा,
तुझसे क्या और कहु ज़िंदगी
मुझको तो इश्क़ अपनी मौत से है,
वो वक़्त भी क्या ख़ूब होगा
अपनी मेहबूब के बाहों में मेरा सिर होगा,
लबों पर हंसी लिए रुखसती अपनी होती
ख़ुशी ज़माने की भी फिर ख़ूब होती.

©Avinash Jha
  #Sands
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

Red sands and spectacular sandstone rock formations तुझसे क्या और कहु ज़िंदगी
मुझको तो इश्क़ अपनी मौत से है,
वो वक़्त भी क्या ख़ूब होगा
अपनी मेहबूब के बाहों में मेरा सिर होगा.

©Avinash Jha
  #Sands
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

sunset nature है इश्क़ मुझको तुझसे, कैसे तुझको बतलाऊ
हर राह पर चल कर देखा है हमने
हर दफ़ा मंजिल तुझको ही देख है
अंतक यार मेरे अब तो गले लगा ले,
घुटता है दम मेरा अब यहां
रिश्तों के बोझ ढो रहा अब तलक
नकली हँसी के मुखोटे ओढ़ घूम रहा
जाने कितनों को ग़ुमराह कर चुका,
खुश हूं, ज़िंदगी जी रहा
जुठ ये हर दफ़ा कहता हूँ
पर तु बता ख़ुद से कोई बेवफाई करे
मौत मेरी तू तो अब हसीन कर दे.

©Avinash Jha
  #sunsetnature
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

बड़ी नादान सी है मोहब्बत मेरी
बच्चों सी है नादानी उसकी
कुछ अज़ीब सी है कहानी अपनी
पल में इश्क़ पल में रुसवाई.
तेरे होने का एहसास फिर सूनापन
कसक सी होती फिर 
कुछ यूं आ तू इस दफ़ा अबकी बार
थाम हाथों को लिए चल तू.
बेईमानी सी तो है ये सांसे अपनी
अब तल्क़ चल जो रही है,
उजाले से डरता है अब मैं हूँ
संग अपने चल अग्नि की और,
कुछ यूं थाम उंगल तू मेरा
फिर मुंद आंखे कुछ ना देखु.

©Avinash Jha
  #Grayscale
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

कोई लम्हा ना यूँ होगा
मेहबूब मेरा मेरे ख्यालों में ना होगा,
तुझसे क्या और कहु ज़िंदगी
मुझको तो इश्क़ अपनी मौत से है,
वो वक़्त भी क्या ख़ूब होगा
अपनी मेहबूब के बाहों में मेरा सिर होगा,
लबों पर हंसी लिए रुखसती अपनी होती
ख़ुशी ज़माने की भी फिर ख़ूब होती.

©Avinash Jha
  #outofsight
ca052ac349bf13c62035c922cba4f00f

Avinash Jha

bench हल्ला बोल

चमड़ी रगड़ करता है 
दमड़ी रंग भरता है 
भाव महंग करता है,
अपनी मन मानी करता है
अफ़सर उसकी चाकरी करता है
बाकी सब घुन की तरह पिसता है,
तेरे साथ को जो वो आतुर था
हाथ जोड़, शीश नवा वो खड़ा था
वादों का पिटारा लिए वो बैठा था,
आशीन अब हुआ जो गद्दी पर
मर रहा आम दे दे कर कर
बिगड़ा बजट हर घर,
मूंद लिए उसने अब निज आंखे
नहीं सुनाई देती उसको अब आंहे
ख़ास संग होती अब उसकी बातें,
कब तल्क़ तुम ये बैठे रहोगे
मायूसी की चादर तले बैठोगे
भाग्य को अपने तुम कोसोगे,
अब तो मानुस तू हल्ला बोल
बुद्धि को तुम अब खोल
जुठी वादों की खोल तू पोल,
स्वागत उनका अबकी हम करेंगे
वादों का नही कर्म का हिसाब करेंगे
झूठे ख़्वाब नही हक़ीक़त कहेंगे.

©Avinash Jha
  #हल्ला बोल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile