Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuparora9862
  • 43Stories
  • 13Followers
  • 379Love
    8.2KViews

Anup Arora

यायावर

  • Popular
  • Latest
  • Video
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

विजेता और रनर अप में केवल एक और एक ही अंतर होता है कि विजेता last lap में अपने प्रयासों की गति की तेज कर देता है और विजेता बन जाता है।
ये March का last lap है तो ज्यादा मेहनत कीजिए और 
देश _विदेश घूमिए,incentive कमाइए और IPL का आनंद लीजिए।
क्योंकि career है आपका तो सोच क्या रहे हैं!!
आज दिखा दीजिए कि आप ही WINNER हैं..
आपका ही

©Anup Arora
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

सोचता हूं कि कैसे तुमने हर जिंदा सपने को इक इक कर दफनाया होगा.
देखो तो शायद दरवाजे पर कोई दस्तक सी है,
क्या पता कोई भूला बिसरा सपना,
शायद फिर से घर को लौट कर आया होगा....

©Anup Arora
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

कैसे कहूं कि तुम धड़कन हो,
कैसे कहूं कि तुम इस हृदय का स्पन्दन हो..
सांसों की इन माला का सिमरन हो..
तुम ही रात्रि का जागरण,
और दिन के उल्लास का प्रयोजन हो...
तुम ही आनंद का कारक और कारण हो,
तुमसे ही हूं सम्मोहित और तुम ही सम्मोहन हो..
तुम ही सांसों का आरोह और अवरोहण हो,
तुम ही आवेग और तुम ही संवेग,
और क्या कहूं बस तुम मुझमें और मैं तुम में हूं....

©Anup Arora #janmashtami
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

आपकी सफलता के लिए 5 महत्वपूर्ण कारक
1_लगातार प्रयत्न बिना इससे विचलित हुए कि परिणाम क्या होगा
2_उत्साह को बनाए रखना हमेशा
3_लक्ष्य का निर्धारण खुद के लिए
4_आप का मुकाबला हर बार खुद से ही है
5_अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण बात कि निरंतर सीखते रहना
अपना wealth day शुरू करने से पहले इसे पढ़िए और अपने दिन को सफलतम बनाइए

©Anup Arora सफलता

सफलता #विचार

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

इक दर्द दबा तो दूसरा उभर आया
यो चिंगारियो को दबाना अच्छा नहीं
कमबख्त इक पल में ही शोला बन जाती हैं
बस फेर दो पानी की राख बन जाएं

©Anup Arora #SAD
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

इक दर्द दबा तो दूसरा उभर आया
यो चिंगारियो को दबाना अच्छा नहीं
कमबख्त इक पल में ही शोला बन जाती हैं
बस फेर दो पानी कि राख बन जाएं

©Anup Arora #galiyaan
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

इन दिनों बहुत कुछ हुआ,
या यूं कहें कि काफ़ी कुछ हुआ..

मसलन कुछ अजीब से ही सिलसिले,
जहां किसी से हो ना कोई शिकवा और न ही हो किसी से कुछ भी गिले...

मने घिरे हुए हो हर तरफ घनघोर काले काले बदरा,
और ना बरसे इक भी बूंद उनसे..

और हम हो खुद ब खुद तर बतर जैसे हो रतूबत-ए-अस्लिय्या**


रतूबत-ए-अस्लिय्या**माने 👇🏻
*शरीर के भीतर की अस्ली तरी, नमी जो शरीर के अंगों में जन्मजात रूप से पाई जाती है, पैदाइशी तिरी*

©Anup Arora
ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

*तेरे गिरने में भी तेरी हार नहीं*
*कि तू आदमी है अवतार नहीं*
*बस कुछ कदम का फासला है*
*तुझमें और तेरी जीत में*
*जीत का सोच और बढ़ा दे प्रयासों को*
*थोड़ा और दम लगा ले और छू ले आसमानों को*
*पहुंचेगा तू ही शिखर पर ये संकल्प कर*
*किंचित भी नहीं भयभीत कर ,निश्चय कर अपनी जीत कर*

©Anup Arora winning is urs

winning is urs #विचार

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

तू अपने पंखों की परवाज़ तो बढ़ा कर देख,
जमीं क्या तू आसमां पर भी छा जाएगा..
बस एक बार पंखों को पूरा फैला कर तो देख,
आज ही नहीं कल सारा मंजर तेरे आगे ही झुक जाएगा....
कोशिश कर क्योंकि कोशिश करने में तेरी हार नहीं,
कोशिश न करना तो ऐसे की जैसे तुझे खुद ही हार स्वीकार है....
उठ कर प्रहार कर बार बार
जीत का तिलक तेरे भाल के लिए ही तैयार है...
जीत तुम्हारी गर इरादा है पक्का

©Anup Arora jeet aapki

jeet aapki #विचार

ca2c60de81a6de4ca8dd99ecf4f84723

Anup Arora

मौन और धैर्य सबसे अच्छेअस्त्र हैं, तिरस्कार,अपमान और दंश सहने के लिए।
मौन रहिए ,अपना कार्य धैर्यपूर्वक करते रहिए निरंतर और सही समय की प्रतीक्षा कीजिए।
क्योंकि समय के पास सारे उत्तर हैं और वो समस्त प्रतिउत्तर सही समय पर देगा।

©Anup Arora
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile