Nojoto: Largest Storytelling Platform
saina1581145322374
  • 39Stories
  • 226Followers
  • 806Love
    8.1KViews

Saina

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

हाम खुद ही दूर हो जाते है उनसे 

जो हमे बहाने बनाने लगते है

की 
आप हमे याद नहीं करते सच तो ये 
है कि वो खुद ही नहीं याद करते 
और 
बोलते है कि 
हम भूल गये है उन्हे 
s.k वो भूल गये हैं

वो भूल गये हैं

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

जिसे निभा ना सकूँ ऐसा कोई वादा नहीं करती बातें अपनी औकात से ज्यादा नहीं करती तमन्ना रखती हूं आसमान छू लेने की लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं रखती 

s.k

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

इश्क है तो शक केसा 
अगर नही तो फिर
हक केसा
s.k

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

याद रहेगा 
यह दौर भी 
हमे उम्र 
भर के लिये कितना तरसे थे 
घर से बाहर निकलने के लिये

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

नही करेगे आज के बाद
 मन्नतें 
तम्हारी खुदा जब राजी होगा 
तब तुम क्या हर चीज मेरी 
होगी 
s.k

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

बेबजह  बिछड तो 
गाये हो तुम
बस इतना बता दो कि 
सकुन
 मिला या नहीं 


s.k

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

जय हिन्द

जय हिन्द #nojotovideo

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

0हर उस सख़्त से लड़ लेते हैं हम जिसे हम 
खोना नहीं चाहते मेरा हर जखम करता है एक कहानी 
वाय मेरी हर हसीं करती है उसे छुपाने कि इन्तेहा यूँ 
सामने 
आकर 
ना बेठो सब्र तो सब्र है हर 
वार नही होता मेरी 
राते मुझे अक्सर सुलान भूल जाती 
है कभी किसी को  यूँ छुआ नही 
यूँ समझ लो 
उतना प्यार किसी से दोवरा हूआ नही 
लोग किराये के मकान में रोते हैं यह 
खंडर् मे घर बनाया है मेने इतनी 
कोसिस मत किया करो कि 
प्यार प्यार नही व्यापार लगे मालूम है कि ख्याब
झूठे हैं 
खव्हिशो अधूरी है जिन्दा रहने के लिए 
गलत फेहेमिया भी जरुरी हैं बस इतने करीब 
रहो की बात ना हों तो भी दुरियां ना लगे 
s.k जिन्दा रहने केलिये गलत फेमि जरुरी है

जिन्दा रहने केलिये गलत फेमि जरुरी है

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

समय दिया करो रिशतो को 
ताजमहल 
लोगों ने देखा 
मुमताज ने नही
कुछ चंद शब्दों में सिमट जाओ तुम और 
कुछ मे हम अपने खिलाफ 
बाते अक्सर खमोसी से सुनता हूँ 
जवाव देने का हक़ मेने 
वक्त को दे रखा है 
यह दुरिया बता रही हैं तू 
की कितना जरुरी हैं 
मुझे वेबसी किसे कहते 
हैं ये पुछो उस 
परिन्दे से जिसका 
पिजर रखा हो खुले असमान के 
नीचे 
वे भी अपने ना हुये
दिल भी गया हाथो 
एसे आने से तो बहेतर 
था  ना आणा
आप के बाद हर घड़ी हमने 
आपके साथ गुजारी है घण्टो निकल जाते आप 
से बात करते हुए 
कुछ बाते तब तक  
समझ नही आती 
जब तकएहसास ना हो जाये की तुम साथ नही ,,,,,,,,,
s.k समय दिया करो

समय दिया करो

ca562780a6c9ce14b2e265758d056308

Saina

हर माँ अपनी बेटी से ये जरूर कहती हैं 
खावर दार 
सास सबक सिखायेगी अरे जो अपनी जो अपनी बरसो की 
गिरस्ती 
को जो मेरे हाथ में थमायेगी 

अपनी जिन्दगी भर की
कमाई जो मुझें दे जाएगी जरा सा 
डाट दिया तो
कौन सी आफत आ जायेगीं 
एक  मा ,,,,,,
बुखार आनें पर मेरे सर पर 
पट्टी ♡भी वही लगाएगी 
जरा सा डाट दे तो 
कौनसी आफत
आ जायेगी 
एक मा जो बच्चे उसकी पूंजी होते है 
जिनके अपने घरो
मे आग लगी है एक 
चिगरी इधर भी डाल 
जाते हैं 
वो पूरी तरह आपनो को छोड कर आई और हम उसको 
ही पराया कर देते है बदनाम रिश्ते

बदनाम रिश्ते

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile