Nojoto: Largest Storytelling Platform
prernashukrayawa3365
  • 35Stories
  • 28Followers
  • 430Love
    3.3KViews

Prerna Shukrayawal

My heart is just like Broken wax candle🕯💔. it hurts in itself but brings light in others' lives.

  • Popular
  • Latest
  • Video
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

कभी अख़रा नहीं अकेलापन मुझे, उस पल क्यों अख़रा इतना
जो मन रहता है खुश सदा, उस पल क्यों बिखरा इतना
अकेले नहीं हो तुम, साथ हूं मैं चाहे दुःख हो कितना
ये कह सबको विश्वास दिलाया, चाहे समय हो कितना
हमेशा साथ खड़े हो कर सबको सहारा दिया इतना
रखा मन को मजबूत सदा चाहे समय हो बुरा कितना
हर कोई अपना है मेरा, मन में विश्वास था इतना
पता चला अकेले होने पर, कौन है अपना कितना
मदद करे मेरी कोई, नहीं किसी के पास वक्त इतना
न रुके अश्क इन आँखों से, कोशिश करूँ मैं जितना
इन खुदगर्ज़ लोगों से मेरा कहना है बस इतना
खड़े हो मिटा दो अकेलापन, नहीं है जब जिगरा इतना
तो क्यों करते हो अपनेपन का झूठा दिखावा इतना
बेगाने बन अपनेपन का तुमने सिला दिया अच्छा इतना
महज़ हाल चाल पूछ लिया, हो गया क्या फ़र्ज़ इतना? 
समझाते मेरे पिता मुझे, बेटा नहीं है कोई अपना इतना
सबको अपना सगा समझ भ्रम रखती है तू जितना
करो पिता क्षमा मुझे, नहीं माना आपका कहना
सब को अपना समझने का अफसोस हुआ मुझे इतना!

©Prerna Shukrayawal
  #akelapan
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

Kachchi umar ka pyaar

Kachchi umar ka pyaar #Shayari

caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

तकल्लुफ़ छोड़ नज़र उठा कर तो देख
अपने दिल में मोहब्बत का हिसाब बिठा कर तो देख
कभी इस दिल पर बार हो कर तो देख
कभी मुझ पर ऐतबार कर के तो देख
तोड़ लूँगी मैं नाते इस जहाँ से सारे
तू मोहब्बत के लिए तैयार हो कर तो देख

©Prerna Shukrayawal
  Kuchh_tere_liye

Kuchh_tere_liye #Shayari

caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

#Wo
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

#Holi
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

#wo_ladki
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

तुम्हारे लिए मेरी आँखों ने ख़्वाब देखे
सिर्फ एक पल ही नहीं, दिन और रात देखे
शायद पसंद नहीं तुम्हें इस प्यार का उसलूब
हमने तो मोहब्बत की तुमसे दिल से खूब
तुम्हारे लायक है वही आता जाता प्यार
नहीं देखी है तुमने सच्ची मोहब्बत की बहार
तकल्लुफ़ छोड़ ज़रा समझो तो ये प्यार
तसव्वुर में ही सही, तुम करो तो इज़हार

©Prerna Shukrayawal
  #teri_yaadein
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

जिंदगी के सफ़र में कुछ मोड़ ऐसे मिले
कुछ बेरंग, कुछ कड़वे तो कुछ मीठे मिले
किसी मोड़ से हुआ प्यार तो किसी से नफ़रत
कहीँ रह गए ज़हन में उनकी यादों के सिलसिले
हाँ मैं करती हूँ हर पल तहे दिल से इकरार
कि मैंने किया उनसे अपनी मोहब्बत का इज़हार
मुझे तो हुआ भी उन लोगों पर ऐतबार
जिनमें कभी न जगा सकी मैं अपने लिए प्यार।

©Prerna Shukrayawal
  #zindgikidiaryse
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

ये जो जाते हुए मुड़ कर न देखने की आदत है तुम्हारी
आज मुझे रुलाती है, कल तुम्हें भी रुलाएगी
आयेंगे अश्क जो दिल को छू कर, जब याद मेरी सताएगी
जब बदल लूँगी मैं भी ख़ुद को, ये टीस तुम्हें भी रुलाएगी
एक दिन तुम्हारे जहन में, बस मेरी  यादें ही रह जायेंगी। 
चाहा मैंने जितना तुमको, कोई भी न चाह पाएगी
खो कर मुझे एक रोज़ तुमको ये बात समझ में आएगी।

©Prerna Shukrayawal
  #walkalone
caa42fd3ee754464744a780e74ddb5ed

Prerna Shukrayawal

हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है
सहना, सुनना पड़ेगा मुझे, यही तो हर पल सिखाया है
लाज़, शरम रखनी है मुझे, यही याद करवाया है
हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है

वो लड़का है तो क्या हुआ, उसकी तो निभ जाएगी, 
तू लड़की है, कुछ काम सीख,वरना कैसे निभायेगी, 
जो अपनी कहने को तू सास के आगे जुबाँ हिलाएगी
चुप रह कर सह लेना वरना तू ही उनसे पिट जाएगी। 
सहती रह पशु की भाँति, ऐसा मुझे जताया है
हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है। 

जो लड़का बनाए फोन पर बातें, तो न रोका जाता है
लड़की के कान पर फोन देख, उसको टोका जाता है
न कर ज्यादा फ़ोन पर बात, कोई देखेगा तो क्या होगा
कभी न सोचा है कि अपने लड़के का भी ब्याह होगा
लड़के को न कोई बंदिश, न डाँट लगायी जाती है
लड़की को उसके गुनाहों की भी सज़ा दी जाती है। 

लड़का जैसे रत्न हो गया, ये वहम समाज ने रखा है
लड़की ही असली शान है, न कभी किसी ने परखा है। 
लड़की हो कर किस पाप का भोग मैंने पाया है
हाँ मैं एक लड़की हूँ, हर पल मुझे ये बताया है।

©Prerna Shukrayawal
  #girlfeeling
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile