Nojoto: Largest Storytelling Platform
satyamgangsofhit8799
  • 43Stories
  • 737Followers
  • 798Love
    922Views

सत्यम Gang's of Hitler

नजर नजर में उतरना कमाल होता है नफस नफस में बिखरना कमाल होता है बुलंदियों पर पहुंचना कुछ कमाल नहीं बुलंदियों पर ठहरना कमाल होता है

www.satyamgangsofhitler.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

हिन्द हिंदी हिंदुस्तानी होने पर मैं गर्व करूं
भारत मां के माथे की इस बिंदी को मैं नमन करूं
...... हिंदी दिवस की अनंत शुभकामनाएं

cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

प्यार का आसमान दे दूंगा
कोई भी इम्तहान दे दूंगा
आजमा लेना तुम वफाओं को
जान मांगोगे जान दे दूं

cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

हर घड़ी हर पल सताए पत्थरों का डर जिसे
वो चमकता कांच घर है लड़कियों की जिंदगी
चाहे हो अग्निपरीक्षा या हो चौसर की विसात
हर सदी में दांव पर है लड़कियों की जिंदगी #Light
cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

तेरा सजना संवरना गजब हो गया
तेरा मिलना बिछड़ना गजब हो गया
मेरी सांसों में कब तक तू रहती भला
तेरा दिल में उतरना गजब हो गया
               .... सत्यम शिवम

cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

गीत अमर कर दे ऐसे अल्फाज़ कहाँ से लाऊं 
सोच रहा हूँ तुम जैसी मुमताज़ कहाँ से लाऊं
तेरी सूरत के आगे तो ताज भी पर जाए फीका
तुमसे सुंदर जानेमन उपहार कहां से लाऊं

                  .......सत्यम शिवम सत्यम

cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

है तुझको जो गर जीने की चाहत

तो आस मुझको भी लग रही है

आग कोरोना की लगी है जितनी

इधर भी उतनी ही लग रही है

ये पूरी दुनिया में यूं समाई

कि सांस इसका ही नाम लेकर

जो सर्दी खांसी वालों को देखूं

कोरोना जैसी ही लग रही है


कोरोना है कितना ख़तनाक

इटली से पूछो ऐ दुनिया वालों

मजा ये जितना खूब लिए थे

सजा भी उतनी ही मिल रही है


नहीं है इसका ईलाज संभव

सावधानी ही एक उपाय

है जितने लोग सावधान बस

जान उनकी ही बच रही है #World_Poetry_Day
cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

वो मुझसे खफा हो गए
मेरी नजरों से जुदा हो गए
शायद उन्हें पसंद आ गया कोई और
वो इसलिए बेवफा हो गए

cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

Alone  मिली जब नजर से नजर निगाहें चार हो गई
जब देखा अपने बाप को आते हुए साली फरार हो गई

cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

किस्मत की लेखनी से कोरे कागज पर कुछ बात लिखता हूं
दिल में छुपे जिंदा जज्बात लिखता हूं
लगता है मेरी किस्मत फूट सी गई है
मैं अंदर ही अंदर टूटा हूं ऊपर से सपाट दिखता हूं

cbcba40e0f720467cdd2b967adb53ab8

सत्यम Gang's of Hitler

पूरी रात सोया हूं जागूंगा नहीं

हक से लूंगा प्यार मांगूंगा नहीं

लोन लिया है तो पूरी ईमानदारी से चुकाऊंगा

विजय माल्या की तरह भागूंगा नहीं




सत्यम शिवम

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile