Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahramahra2066
  • 180Stories
  • 45Followers
  • 1.7KLove
    2.7KViews

Ashtha Mahra

💕lv uttrakhand 💕 😍 मीं उत्तराखंडी छू😍 ❤️पहाड़ी❤️ 🤞🤞uk 03 wale🤞🤞

  • Popular
  • Latest
  • Video
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White महज दूर जाने की बाते तुझसे मेरी आंखे नम कर जाती है
सोचती हूं मैं कभी तो रूह भी काप जाती है
मुझे शिकायत वक्त से अक्सर ये रहती है
लिखा जब नहीं है नसीब में तो क्यों किस्मत मिलवाती है

मैं सच से रूबरू हूं अपने अतीत के, ये मुझसे मेरा आज छीन रहा है
और पहली मोहोब्त ना सही, 
मेरी आखरी मोहब्बत को भी ये दूर कर रहा है

मैं तुझे खो दूंगी इस ख्याल से भी दिल तकलीफ मैं आ जाता है
और नहीं पड़ेगा फर्क मुझे कुछ जाना कैसे कह दूं
वो लम्हा मेरे लिए मेरा सब खो जाने जैसा है

तुझे खोने का एहसास मेरी रूह को सता जाता है
तू क्यों नहीं है नसीब में मेरे सवाल बस सवाल सा रह जाता है
तुझसे बिना बोले तो दिन भी नहीं गुजरता है 
मैं कैसे जिऊंगी बिन तेरे मुझे ये ख्याल बहुत सताता है

तुझे किसी और का बता कर मैं खुद ही रो जाती हूं 
तेरे बिन रहना पड़ेगा कभी सोच कर भी सहम जाती हूं 

मैं अपने नसीब को खामोशी से कोसती जाती हूं 
क्यों वो मेरा नसीब नहीं है जिसे मैं दिल से चाहती हूं 

जो मिल जाए तू मुझे मै कोई और ख्वाहिश करूं ही ना
तेरे सिवा कोई भी चाहत रखूं ही ना
तुझे खोने का दर्द बस मेरा दिल ही समझता है
और जाना तू क्यों मेरी किस्मत मैं नहीं ये सवाल मुझे बहुत सताता है

©Ashtha Mahra #sad_dp  लव सैड शायरी 'लव स्टोरीज' शायरी लव स्टोरी

#sad_dp लव सैड शायरी 'लव स्टोरीज' शायरी लव स्टोरी

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White  काश
 जैसे अलग कर लेते हैं हम सब्जियों के खराब हिस्से को 
अच्छे हिस्से से,
 चावल से बीजों को
 दालों से पत्थरों को
 चाय से चाय पत्ती को

 बस काश वैसे ही

 जिंदगी से भी आसानी से अलग कर लेते
 कुछ बुरी यादों को 
उन खराब हिस्सों की तरह
 आसानी से पहचान लेते फरेबी लोगों को

 कुछ गलतियां यूं ही अलग कर आसानी से
 हल्का कर लेते बोझ मन का 
काश ये पछतावे की घुटन से निजात पाया जा सकता आसानी से
 काश सब कुछ आसान सा होता 
काश जो अंदर से जैसा है बाहर से भी वैसा होता

©Ashtha Mahra #GoodMorning
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White मुझे सबने मुस्कुराते हुए देखा है जाना,
और रोते हुए सिर्फ तुमने

ये फरेबी सी हसीं दुनिया के लिए है 
और जो मैं मुस्कुराती हूं संग आपके वो 

आपका दिया तोहफा है मुझे,
देखी है सबने मेरी समझदारी,
बचपना झलकता है सामने जिसके वो शक्श हो तुम 

मैं लफ्ज लाऊ कहा से जो बया कर पाऊं 
बस आखरी ख्वाहिश हो तुम
वो होता है ना की थम जाती है दुनिया आगे जिसके
वो पसंदीदा शक्श हो तुम 

और मैं क्या कहूं तुम्हारे लिए जाना
मेरी बेरंग सी दुनिया में मेरा हर रंग हो तुम
और सिखाया जिसने मुझे फिर से मुझे जीना 
महादेव का दिया वो  कीमती तोहफा हो तुम

और मुस्कुरा उठी है मेरी जिंदगी जिसके आने से 
मेरी हर खुशी का ठहराव हो तुम 

और जुड़ गई है जिसके साथ हर खुशी मेरी
मेरी सारी ख्वाहिशों का पूर्णविराम हो तुम

©Ashtha Mahra #love_shayari  शायरी लव रोमांटिक खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में शायरी शायरी लव

#love_shayari शायरी लव रोमांटिक खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी में शायरी शायरी लव

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White कभी कभी सोचते ही आंखे छलक सी जाती है की
कितनी मुश्किल से मैंने जिंदगी को सभाला था
कितनी कोशिशों के बाद मैने उस धोखे को स्वीकार कर अकेले चलना सीखा था
और जाने कितने सालों के बाद मैने अपने बीते कल की खामियों अपनी गलतियों को अपनाया था

ये किसी रिश्ते का टूट जाना तकलीफ बहुत देता है 
इंसान का यू बार बार मरने से तो एक बार अच्छा होता है
यूं दिखने को कहने को जाने कितने रिश्ते है पास मेरे
पर मैंने अकेले सभाला है खुद को ये मेरा दिल जानता है

आपको तो खबर मेरी हर एक बात की थी ना बाबा ,फिर क्यों मुझे आज दोराहे मैं खड़ा छोड़ा है
एक बार निकल गई मैं कुछ हादसों से अब फिर से वो मैं झेल नहीं पाऊंगी
पहली बार भ्रम था परिवार है अपना इस बार हाल सबके दिल का मेरा ये दिल जानता है
और तूने मुझे नही देना कुछ बेशक मत दे बाबा मैंने कहा सालो से कुछ मांगा है 

नई उम्मीद दिखा कर शायद तूने ही मिलाया होगा 
फिर से मुस्कुराना ,और जिंदगी से प्यार करना सिखाया होगा 
फिर अब मुझे फिर से वही क्यों डर सा लगने लगा है,नही है वो नसीब मेरा तो तुमने क्यों मिलाया है

ये बेमानी सी कुछ भी आती नही मुझको तुम सब जानते हो ना
और मैं लगा लेती हू दिल से रिश्ता ये बात आप मानते हो ना 
मुझे ये हां ना के रिश्ते बाबा रास नहीं आते है
तुम दे दो ना मुझे यही एक रिश्ता जो मैं आपसे मागती हूं 
अब  जो मैं खो दू किसी को  तो जिंदगी हार जाऊंगी ,इतनी हिम्मत मैं और कहा से लाऊंगी 
ये बार बार मेरे ही किस्मत मैं दुःख लिखना जरूरी है क्या

कुछ वक्त की खुशियों के बाद अब दिल डरने लगा है 
जाने नही देना चाहती मैं कभी उसे ये बात बस आपको पता है 
फिर भी लेना है आपको तो आप अभी छीन लेना  
बाद मैं मुश्किल नहीं उसे खोना जिंदगी को छोड़ देना है 

ये दिल बार बार कहा हर किसी पर भरोसा करता है 
टूटने के बाद जुड़ जाता है एक बार और  फिर टूटने पर जिया भी कहा जाता है
आप ही फैसला कर दो ना सीधा सा बाबा आपको मुझे और कितना रुलाना है 
कहने को मेरे पास कितने ही रिश्ते है अपने ,पर जो उसने दिया है वो प्यार कहा से लाऊंगी
बिना स्वार्थ के प्यार है उसका मैं उसे नही खो पाऊंगी

चला जो सब कुछ ऐसे ही जब मैं कहा उसे खो पाऊंगी
आप ही बता दो ना बाबा मैं इतनी हिम्मत कहा से लाऊंगी
लेनी है वापस मेरी खुशियां तो अभी बेशक वापस ले लो ना बाबा
ये बेहद होने के बाद आप जानते हो मैं नहीं सह पाऊंगी
अगर है कुछ सच्चा दोनो तरफा तो खुशियां तू दे देना 
एक तफरा मैं बाबा मुझे बोझ किसी पर मत बनने देना
झूठी उम्मीदों के बोझ से अच्छा मुझे सच बता कर रुला देना 
इस बार भीख समझ कर बाबा मुझे थोड़ी खुशियां दे देना

©Ashtha Mahra #Sad_Status
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White ये मतलबी से जमाने में,
 जिस्मों से परे मोहोब्त मिल जाए ना 
तो थाम लो उसे कस कर,
क्यों की चेहरे और जिस्म पर मरने वाली पीढ़ी में,
तुम्हे कोई तुमसे प्यार करने वाला मिला है,
कोई तुम्हारे बचपने को सवार ले ना तो थाम लो उसे।

कोई कहे ना की तुम जो हो जैसे हो ,
तुम बस मेरे  हो ,तो थाम लो उसे
क्यों की ये सूरत पर मरने वाली दुनिया है 
सीरत पर मर जाए कोई ऐसा कहा मिलता है,

कोई हो जिसे फर्क तुम्हारे कल से नही पड़े,
जो तुम्हारे आज मैं जीना चाहता हो
तो थाम लो उसे 
ये बेमतलब की चाहत रखने वाले नसीबों से मिलते है ।

कोई हो जो हर हालात में साथ निभा जाए
तो थाम लो उसे,
जिस्मों पर मरने वाली दुनिया में,दिल से करे कोई मोहोब्त 
ऐसा कोई कहा मिलता है

ये खूबसूरती,ये सुंदरता सब महज छलावा सा लगता है
कोई सीरत पर,
 दिल पर,
 मर मिट जाए तो थाम लो उसे
और करे कोई जिस्मों से परे मोहोब्त 
तो कस कर थाम लो हाथ उसका

ये दिखावे की दुनिया मैं ऐसा प्यार नही मिलता हैं

©Ashtha Mahra #love_shayari
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White ठहर जाए मेरी हर ख्वाहिश जिसके मिलने से,
मेरी उन हर ख्वाहिशों का ठहराव हो तुम❤️

अच्छा सुनो!
वो सुना होगा ना फल अच्छे कर्मों का,
मेरी उन्हीं दुआ का फल हो आप

खत्म हो जाए मेरी हर इच्छा जिसके साथ निभाने से
मेरी हर एक इच्छा का अंतिम पड़ाव हो आप

आपसे कुछ नही मांगते हम आपके सिवाय
सुनो मेरी जिंदगी का आखिरी प्यार हो आप

जिसने कर दिया हर तकलीफ से दूर मुझे
फिर मुस्कुराना सिखाया है

सुनो ना 
हमारे रिश्ते मैं ईमानदारी के हकदार हो आप

हो गई थी कभी नफरत इस जिंदगी से 
फिर से जीना सिखाया तुमने है
सुनो जाना! जिंदगी का ये  सफर संग तेरे बिताना है

©Ashtha Mahra
  #Shiva
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White अच्छा सुनो,

रूठी सी जिंदगी में उम्मीद बन कर आए हो,
तुम चेहरे की मुस्कान बन कर आए हो।
बेरंग सी जिंदगी मैं तुम जाना हर रंग बन कर आए हो,

होठों की मुस्कान और चेहरे का सुकून 
अब साफ सा झलकता है हमें,
तुम बेचैन दिल का सुकून बन कर आए हो,

वक्त बीत जाता है पल भर में साथ तुम्हारे,
एहसास कुछ होता ही नही है
तुम्हारे साथ होने से 
जाने क्यों सब अपना सा लगता है

अच्छा सुनो,
जानें क्या बात है तुम मैं ऐसी,
तुम्हे हर पल हम सोचते रहते है,
दुनिया के लोगों मैं नहीं रखा है हमने तुम्हे,
दुनिया हाल ए दिल कहा समझती है,
हम रहते है आज कल खुश खुश से,
लोग राज हमसे पूछते है,
अब हम उन्हे कैसे बताए जाना,
कि साथ नसीब हमारे चलता है

तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट सबसे कीमती तोहफा है मेरा,
मुझे आरजू किसी और की नही है,
ये तुमसे बिना सोचे समझे बोलना,
दिल के सुकून का मामला है,

अच्छा सुनो,
अब अधूरा सा लगता है हमको आपके बिना,
हमारे दिन की शुरुवात  
रातों का ख्याल हो तुम,

लफ्जों मैं और क्या कहे हम तुम्हे 
बस बिखरी सी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान हो तुम❣️
मेरी सारी ख्वाहिशों का पूर्णविराम हो तुम♥️

©Ashtha Mahra Ashu
  #love_shayari
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White सुनो,
ये दिखावे की दुनिया मैं हमे, तुम पायल दिलाना ना,
चूड़ी,बिंदी और झुमका तोहफे में  लाना  ना,

हमें जाने क्यों ख्वाहिश ही नही है किसी और तोहफों की,

सुनो कभी अपनी पसंद की साड़ी ले आना ना,

हम बेहद नसीब वाला समझेंगे खुद को,

सुनो तुम हमारे लिए अपना कीमती वक्त ले आना ना

©Ashtha Mahra Ashu #love_shayari
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

ये रास्ते मेरे पहाड़ों के कितने सुकून से भरे है
तुम कभी आओ हमारे गांव
यहां लोग मोहोबत से बने है
तुम जब आओ हम निकलेंगे इन सुकून भरे रास्तों में
मैं तुम्हे सुनाऊंगी कहानियां हर रास्ते गाड़ गधेरे की
तुम मेरे पहाड़ की सरलता को अपनाओगे
जो कोई दिख जाए रास्ते मैं बड़े बुजर्ग तुमको 
मेरे साथ तुम भी उनको पैलाग बोल के मुस्कुराओगे
तुम महसूस करोगे मेरे पहाड़ की सरलता को उस वक्त
जब हर किसी से तुम आशीष पाओगे
मुझे नहीं घूमना है किसी बड़े शहर की तंग गलियों में
हम तुमको पहाड़ों की वादियों मैं घुमाएंगे 
तुम आओ अपने दिल मैं पहाड़ के लिए प्यार ले कर
हम पहाड़ी तुम को दिल खोल के अपनाएंगे

©Ashtha Mahra Ashu
  #देवभूमि_उत्तराखंड 
#लोहाघाट_चंपावत
#मेरा_पहाड़_मेरा_गांव
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile