Nojoto: Largest Storytelling Platform
mahramahra2066
  • 150Stories
  • 45Followers
  • 1.7KLove
    2.7KViews

Ashtha Mahra

💕lv uttrakhand 💕 😍 मीं उत्तराखंडी छू😍 ❤️पहाड़ी❤️ 🤞🤞uk 03 wale🤞🤞

  • Popular
  • Latest
  • Video
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

Unsplash जिन्हें चुभने लगे शोर तुम्हारा
उन्हें चुपके से अपनी खामोशी दे दो,
जिन्हें लगे कि खुश हैं वो बिन तुम्हारे
उन्हें अपने बिना वो खुशी दे दो।

©Ashtha Mahra #traveling
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

तेरा साथ चेहरे की मुस्कुराहट सा है
जो रहता हर लम्हा मेरे करीब सा है
मैने महसूस किया है तुझे खुद में 
मेरी किस्मत का तू सबसे बेहतरीन तोहफा सा है।

तेरा आना किसी रहमत से कहा कम है
बिन मांगे मिला है जो मुझे वो 
 मेरी किसी मन्नत के पूरे होने सा है

तेरी तारीफ को कहा कोई अल्फाज है
बस तेरे होने से मेरी जिंदगी मैं खुशियां हजार है
मेरा लड़ना झगड़ना,मेरी जिद,मेरा बचपना 
सब संवारा जिसने तू शक्श वो खाश है।

बहुत से हादसों से निकाला है तूने,
मेरे हर सच को अपनाया है तूने,
बिना नापे तोले मेरी जिंदगी को 
 एक खुशनुमा एहसास कराया है तूने।

मैं क्या ही लिखूं तुम्हारे लिए जाना 🤌
आपकी तारीफ को मेरे अल्फाज कम पड़ जाते है,
बस जिसके होने से महक रही है ये जिंदगी,
उसकी वजह हम आपको बताते है

©Ashtha Mahra  लव शायरी लव शायरी हिंदी में लव शायरियां

लव शायरी लव शायरी हिंदी में लव शायरियां

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

कभी कभी कुछ गलतियां मेरे जेहन में शोर कर जाती है 
मैने रखा खुद को शांत वो बेचैन कर जाती है
हाल कोई पूछे तो गले लग कर रोना है 
जिंदगी को बोझ नहीं खुश रह कर जीना है

गलतियां बहुत है सबक भी मैने सीखे है
वफादार रहो तुम जहां धोखे वही से मिलते है

ये झूठे वादे झूठी उम्मीदें दर्द बहुत ही देती है 
ये ख्यालों की दुनिया हकीकत से वाकई अलग होती है
सच बोल कर दिल तोड़ दो वो भी अच्छा होता है
झूठी उम्मीदों मै क्यों कोई किसी को रखता है
जिंदगी मैं सही शक्श का होना वाकई अहमियत रखता है

 इस फरेबी दुनिया मैं अब सब फरेबी लगते है 
फिर से टूटे जो उम्मीद कोई  दर्द  वो गहरा  होता है
सच बोल कर दिल तोड़ दो वो काफी अच्छा होता है
वफ़ा के बदले मिले वफ़ा अब  कहा ऐसा होता है
भाप के कोई सीरत से तुमको ऐसा कहा कोई मिलता है
फरेबी सी दुनिया मैं सूरत पर हर कोई मरता है

©Ashtha Mahra      मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White मिला है जो नसीब से वो खूबसूरत साथ हो तुम

मेरी सुबह शाम मेरे पल में जो शामिल है
 वो खुशनुमा एहसास हो तुम ।
जिसके होने से आसान लगती है जिंदगी मुझे
मेरे लिए शक्श वो खाश हो तुम
मेरे हंसने मुस्कुराने की वजह हो तुम
रहे बरकरार जो लफ्जों मैं हँसी 
उस हँसी की वजह हो तुम❤️

मैं लफ्ज कहा से लाऊ जो बया करे आसानी से 
मेरे लिए मेरी जिंदगी मैं क्या हो तुम
तेरा मिलना मैं भगवान का आशीर्वाद समझती हूं 
तेरे बाद अब  मैं उन पर भी यकीन रखती हूं 

कभी सहम जाती हू सोच कर कि तू मेरा नसीब नहीं है
फिर मैं खुदा ने मिलाया है तो कुछ सोचा होगा सोचती हूं 
तेरे बिना तो एक दिन नहीं गुजरता जिंदगी की सोचता कौन है
तेरा साथ है तो बस बाकी की किसको चाह है

मुझे तेरे वक्त के अलावा कुछ चाहिए भी नहीं
तू ही तो मेरा सबसे अनमोल उपहार है 
तेरा होना मेरी जिंदगी मैं ऐसा है
जैसे हर खुशी मेरे साथ है

तेरे बिना सोच कर सहम सी जाती हू 
मैं तेरे बिना खुश ही नहीं रह पाती  हूं 
बचपना मेरा जिसने फिर से सवारा है 
मेरी कहानी के वो सबसे  प्यारे इंसान हो तुम
मैं कभी कुछ नहीं मांगती थी खुदा से
 अब मेरी हर दुआ के हकदार हो तुम❤️❤️

©Ashtha Mahra #love_shayari  लव शायरी लव स्टेटस लव कोट्स लव स्टोरी लव शायरी

#love_shayari लव शायरी लव स्टेटस लव कोट्स लव स्टोरी लव शायरी

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

Unsplash यह आसान सी दिखने वाली जिंदगी कितनी गहरी होती है ना 
सुलझाओ जितने ताने बाने उतने उलझे होते है ना
 जीने से ज्यादा तो इसमें उम्मीदों का बोझ होता है 
कुछ अपनी नादानियां का जिंदगी भर अफसोस होता है 
मसला सारा उम्मीदों का है दर्द यही तो देती है

  करो भरोसा जितना जिस पर फायदा वही उठता है
इस मतलबी दुनिया मैं कौन बेमतलब 
तुम्हारा होता है 
 उम्मीदों का बोझ सारा नहीं उठाया जाता है
 सबसे करीबी हो जो  दिल के घाव वही तो देता है 
छोटी सी जिंदगी का बोझ कितना भारी होता है
 सबक मिले गलतियों से जो,
 तो दुनिया बातें करती है
 लगता है मुझे कुछ गलतियों की शायद
 माफी  ही नहीं होती है
 अपने मन से लड़ना अब मुझको मुश्किल लगता है
 जिंदगी के सफर को अब अकेले जीने का दिल करता है

©Ashtha Mahra #library
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White प्यारी ईजा 🥺
पता है क्या तेरे जाने के बाद जाने क्यों त्यौहार ,त्यौहार से नहीं लगते है
तेरे साथ बिताये हर त्यौहार की याद आंखें नम कर जाती है,
तेरे हाथों का वो स्वाद कभी कही मिला ही नहीं,
तेरे साथ जो सुकून था ना वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
तू बस मेरी बातों में है मेरी यादों में है,
लिखी है कविताएं मैने तू मेरे अल्फाजों मै है,
तेरे बिन मैने ये मतलबी दुनिया है देखी
तू होती संग तो मेरी जिंदगी सुलझ जाती,
 गलतियों जाने कितनी मुझसे ना होती
मैं जो रो जाती हूं बात बात पर
तू होती तो मैं सब तुझे बताती,

मैने अब सीखा है मां झूठी हसी हंसने का हुनर
काश तू होती मैं कोई नकाब नहीं रखती,
मेरी आंखे देख हर दर्द का अनुमान लगा लेती थी
एक तू ही तो थी जो मेरी खुशी का ख्याल रखती थी,


मुझे याद आता है मां तेरे जाने के बाद कितना कुछ समेटा था
तेरे जाने का दुःख अकेले घर भी संभाला था,
तेरे जाने के बाद एक दम से समझदारी आई थी
तू कहती थी कैसे सीखेगी तू कुछ और देख
तेरी नामौजूदगी ने मुझे सब सिखाया था

काश तू होती तो मैं बताती तुझे की हर त्यौहार वीरान सा है
घर भरा है पूरा पर मां दिल 
आज भी तेरी याद में मजबूर सा है
मैं संभालती हूं अब तुझे अपनी कविताओं में
काश तू होती तो बताती तुझे 
तेरे बिना दिल आज भी उदास सा है🥺

©Ashtha Mahra #love_shayari maa miss uhh
cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White महज दूर जाने की बाते तुझसे मेरी आंखे नम कर जाती है
सोचती हूं मैं कभी तो रूह भी काप जाती है

मुझे शिकायत वक्त से अक्सर ये रहती है
लिखा जब नहीं है नसीब में तो क्यों किस्मत मिलवाती है

मैं सच से रूबरू हूं अपने अतीत के ये मुझसे मेरा आज छीन रहा है
और पहली मोहोब्त ना सही, मेरी आखरी मोहब्बत को भी ये दूर कर रहा है

मैं तुझे खो दूंगी इस ख्याल से भी दिल तकलीफ मैं आ जाता है
और नहीं पड़ेगा फर्क मुझे कुछ जाना ,कैसे कह दूं
मेरा तो एक पल मैं सब कुछ छीन जाएगा

तुझे खोने का एहसास मेरी रूह को सता जाता है
तू क्यों नहीं है नसीब में मेरे सवाल बस सवाल सा रह जाता है
तुझसे बिना बोले तो दिन भी नहीं गुजरता है 
मैं कैसे जिऊंगी बिन तेरे मुझे ये ख्याल बहुत रुलाता  है

तुझे किसी और का बता कर मैं खुद ही रो जाती हूं 
तेरे बिन रहना पड़ेगा कभी सोच कर भी सहम जाती हूं 

मैं अपने नसीब को खामोशी से कोसती जाती हूं 
क्यों वो मेरा नसीब नहीं है जिसे मैं दिल से चाहती हूं 

जो मिल जाए तू मुझे मै कोई ओर ख्वाहिश करूं ही ना
तेरे सिवा कोई भी चाहत रखूं ही ना
तुझे खोने का दर्द बस मेरा दिल ही समझता है
और जाना तू क्यों मेरी किस्मत मैं नहीं ये सवाल मुझे बहुत सताता है

©Ashtha Mahra #good_night  लव स्टोरी लव शायरी लव शायरी हिंदी में लव सैड शायरी लव शायरियां

#good_night लव स्टोरी लव शायरी लव शायरी हिंदी में लव सैड शायरी लव शायरियां

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White आखिरी शौक बचा है ये अल्फाजों को बया करने का
तेरा मेरी जिंदगी से जाना मेरा ये शौक भी ले जाएगा

लिखा है मैने सालों बाद सोच कर तुझे 
तेरा खोना मेरी हर सोच ले जाएगा

मेरी कविताओं में नजर नहीं आएगा कभी कोई और 
मेरा हर लफ्ज बस नाम तेरा ही सुनाएगा

लिखूंगी मैं कभी तेरी याद में तो लिखूंगी तुझे, जाना 

बस तू मेरे अल्फाजों में सिमट कर रह जाएगा 

तेरा जाना मेरी जिंदगी से मेरा सबकुछ ले  कर जाएगा

©Ashtha Mahra #GoodMorning  लव शायरी लव शायरी हिंदी में

#GoodMorning लव शायरी लव शायरी हिंदी में

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White महज दूर जाने की बाते तुझसे मेरी आंखे नम कर जाती है
सोचती हूं मैं कभी तो रूह भी काप जाती है
मुझे शिकायत वक्त से अक्सर ये रहती है
लिखा जब नहीं है नसीब में तो क्यों किस्मत मिलवाती है

मैं सच से रूबरू हूं अपने अतीत के, ये मुझसे मेरा आज छीन रहा है
और पहली मोहोब्त ना सही, 
मेरी आखरी मोहब्बत को भी ये दूर कर रहा है

मैं तुझे खो दूंगी इस ख्याल से भी दिल तकलीफ मैं आ जाता है
और नहीं पड़ेगा फर्क मुझे कुछ जाना कैसे कह दूं
वो लम्हा मेरे लिए मेरा सब खो जाने जैसा है

तुझे खोने का एहसास मेरी रूह को सता जाता है
तू क्यों नहीं है नसीब में मेरे सवाल बस सवाल सा रह जाता है
तुझसे बिना बोले तो दिन भी नहीं गुजरता है 
मैं कैसे जिऊंगी बिन तेरे मुझे ये ख्याल बहुत सताता है

तुझे किसी और का बता कर मैं खुद ही रो जाती हूं 
तेरे बिन रहना पड़ेगा कभी सोच कर भी सहम जाती हूं 

मैं अपने नसीब को खामोशी से कोसती जाती हूं 
क्यों वो मेरा नसीब नहीं है जिसे मैं दिल से चाहती हूं 

जो मिल जाए तू मुझे मै कोई और ख्वाहिश करूं ही ना
तेरे सिवा कोई भी चाहत रखूं ही ना
तुझे खोने का दर्द बस मेरा दिल ही समझता है
और जाना तू क्यों मेरी किस्मत मैं नहीं ये सवाल मुझे बहुत सताता है

©Ashtha Mahra #sad_dp  लव सैड शायरी 'लव स्टोरीज' शायरी लव स्टोरी

#sad_dp लव सैड शायरी 'लव स्टोरीज' शायरी लव स्टोरी

cc6b1f2f0d5543191a10770e042b6d4e

Ashtha Mahra

White  काश
 जैसे अलग कर लेते हैं हम सब्जियों के खराब हिस्से को 
अच्छे हिस्से से,
 चावल से बीजों को
 दालों से पत्थरों को
 चाय से चाय पत्ती को

 बस काश वैसे ही

 जिंदगी से भी आसानी से अलग कर लेते
 कुछ बुरी यादों को 
उन खराब हिस्सों की तरह
 आसानी से पहचान लेते फरेबी लोगों को

 कुछ गलतियां यूं ही अलग कर आसानी से
 हल्का कर लेते बोझ मन का 
काश ये पछतावे की घुटन से निजात पाया जा सकता आसानी से
 काश सब कुछ आसान सा होता 
काश जो अंदर से जैसा है बाहर से भी वैसा होता

©Ashtha Mahra #GoodMorning
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile