Nojoto: Largest Storytelling Platform
kiransharma7133
  • 341Stories
  • 101Followers
  • 4.1KLove
    1.6LacViews

Kiran Sharma

खुली किताब हूं मैं पढ़ लो एक छोटा सा ख्वाब हूं मैं

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

White दोस्ती
दोस्ती कोई कर्ज नही 
एक खास चीज होती है
दोस्ती कोई भीख  नही 
भगवान का आशीर्वाद होती है
दोस्ती उसके नसीब में होती है
जो खुशनसीब होते है
जिनके नसीब नही होती दोस्ती
वो बड़े ही बदनसीब होते है
ऐसे भी लोग दुनिया में होते है
जिन्हें किसी से कोई लेना देना नही रहता
ऐसे ही दूरी बना के रखते है 
ऐसे ही लोगो के नसीब में दोस्त नही होते
दोस्तो के बिना जिंदगी अधूरी रहती है
दोस्त बहुत जरूरी है बहुत जरूरी
सभी के जीवन में दोस्त होनी ही चाहिए 
क्योकि दोस्तो के बिना बेरंग है जिंदगी
              किरण शर्मा रायपुर 
                  छत्तीसगढ़

©Kiran Sharma
  #Dosti
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

डिअर दीदी
आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगता है
एक दूसरे को जानते तो बहुत दिन हो गया
मगर दोस्ती का भाव बहुत दिनो में आई 
आपसे मिलकर  जो सकारात्मक एनर्जी मिलती है
उससे फिर से ताजगी का एहसास होता है
दीदी मुझे अपना भाव व्यक्त करने नही आता
पर जो भी कह रही हूं दिल से कह रही हूं
दीदी आप मेरे जीवन मे छाया बनकर रहना
लोगो के दोस्ती के कई किस्से होंगे मगर
मेरे हिस्से में सबसे प्यारी दीदी आयी है
जिसको पाकर मैं बहुत खुश हूं
दीदी का रिश्ता बड़ा ही अनमोल होता है
दीदी मुझसे कभी नाता ना तेड़ना
ये सबसे अहम और जरूरी है
मेरे हाथों की लकीरें भी खास है 
तभी तो आप जैसे दीदी मेरे पास है

               आपकी छोटी बहन
               किरण शर्मा

©Kiran Sharma
  #SunSet
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

तेरा मेरा 
तेरा मेरा क्यो करता है बंदे
साथ न कोई जाता है
खाली हाथ आते है और
खाली हाथ जाना है,
शरीर ही अपनी नही
सांसों की डोर भी कब 
छूटे पता नही रहता है फिर
 क्यो तू अहंकार में जीता है
 जिस दिन समझ मे आ जायेगा
 ये दस्तूर फिर तेरा मेरा भूल जायेगा
 चाहे कितना धन कमालो
 या अहंकार कर लो मगर
 जब बुलावा आयेगा प्रभु का
 फिर सब यही पड़ा रहा जायेगा 
 मत कर तु अभिमान बन्दे
 मत कर तू अभिमान बन्दे
        किरण शर्मा 
        रायपुर  छत्तीसगढ़,

©Kiran Sharma
  #Independence2021
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

अपनी मर्जी से जिओ

उम्र बढ़ती है मगर हर उम्र का अपना मजा है
हर उम्र बहुत ख़ूबसूरती लेकर आती है
सब चीज का आनंद लो
बाल रंगनी है तो रंगिये न किसने रोका है
वजन कम करना है कीजिये ना
जो करना है जो पहनना है पहिनने ना
बच्चो के साथ बच्चे बनिये
पर गुमसुम सी जिंदगी ना जिये
अपने आपको किसी से कम ना समझे
तुम गोरी हो काली हो कोई फर्क नही पड़ता है
फर्क तुम्हारे व्यवहार से पड़ता है
किसी की तारीफ सुनने के लिए मत तैयार हो 
अपने मन को जो जचे वो कीजिये
कौन क्या कहेगा इसके पीछे मत भागिये
बच्चे सबको पसंद  क्यो आती है क्योकि
वो एकदम सीधे और सरल स्वभाव के होते है
उसके अंदर कोई छल कपट नही भरा रहता
बेडौल हो गए अब ये नही खाना है
 वो नही खाना है फिर क्या खाओगे
 खाना अच्छा खायेंगे तो ही मन सही रहेगा
 मन प्रसन्न रहेगा तो सब ठीक रहेगा
 और सब ठीक रहेगा जब  खुश रहोगे
 खुश रहिए मस्त रहिए 
                            किरण शर्मा
                            रायपुर छत्तीसगढ़ #Anhoni
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

अपने कहे बातों को हमेशा  ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये बाते ही हमे दोस्त  और दुश्मन  बनाती है  कई बार हमारी बाते किसी के दिल को  ऐसे मोह लेती हैं और उनके दिल मे हम अपना जगह बना लेते है और ये भी नही देखते कि वो सूंदर है कि नही क्योकि अच्छी बातों के लिए सुन्दरता मायने नही रखती  मन की खूबसूरती जरूरी है क्योकि सुंदरता तो आते जाती क्योकि सुंदरता किसी हादसे में खो सकती हैं लेकिन मन की खूबसूरती कही नही जाती है ।
                किरण शर्मा
                रायपुर छतीसगढ़

©Kiran Sharma
  #onenight
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

🥰गाना बना है युही नही बना है🥰
"कुछ तो लोग कहेंगे ,लोगो का काम है कहना "
   ये जो लोग होते है ना वो कुछ कहने के लिए ही होते है जब तक तुम इनको सोचते रहोगे कुछ  नया नही करोगे क्योकि जो ये चार लोग क्या कहेंगे
  का प्रचलित लाइन जो दिमाग मे इस तरह घर किया हुआ है कि दूसरा इसके अंदर आ ही नही सकता ,तो ये लाइन को नजरअंदाज करो मन की करो मन की सुनो फिर देखो जिंदगी कहाँ से कहाँ पहुचायेगी क्योकि जिंदगी तूम्हारी है लोगो की नही
 वैसे यही वो लोग है जो नाकामयाब  होने पर हँसते है और कामयाब होने पर जलते है तो फिर ऐसे नजरअंदाज करने वाले लोगो को ही नजरअंदाज करो ,यदि हम लोगो मे अटके रहेंगे तो आगे ही नही बढ़ सकते  तो खुद के लिए जिओ और खुलकर जिओ जिंदगी जिंदादिली का नाम है❤️❤️।
                         ❤️ किरण शर्मा❤️

©Kiran Sharma
  #Sky
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

कहाँ ढूढु तुझे तू किस जहाँ में छुपी
आके देख हमे किस हाल में दिन बीते
तूने क्यो सोचा नही
कैसे रहेंगे तेरे बिन
कहाँ ढुढु तुझे तू किस जहाँ में छुपी
आके देख हमे किस हाल में दिन बीते
तरसे नैना देखने को तुमको
आके दरस दिखा दे हमको
कहाँ ढुढु तुझे तू किस जहाँ में छुपी
आके देख हमें किस हाल में दिन बीते
 किरण शर्मा
रायपुर छत्तीसगढ़ब #NationalSimplicityDay
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

(मन की बाते)
कभी कभी मन मे आता है कि सबकुछ छोड़कर सबसे दूर चले जाएं मगर सबसे बड़ा सवाल यही की जाए तो कहा जाए,ऐसा हर बार विचार आता है रोज यही सोच के सो जाते है  कि कल तो पक्का कही चले जाएंगे फिर सोचते है कि ....बच्चे मेरे बिना क्या करेंगे कैसे रहेंगे उनके लिए भोजन  कौन बना के खिलायेगा उनको डॉट के कौन भोजन करायेगा ,मेरी सासु मम्मी को कौन भोजन करायेगा मेरे बिना वो तो और परेशान हो जायेगी कैसे रहेगी और ये कैसे रहेंगे मेरे बिन, ये रोज सोच के सो जाती हूं कान्हा जी को रोज बोल के सो जाती हँ की हे ईश्वर क्या करूँ तुम्ही रास्ता दिखाओ कहा हो मुरली मनोहर ,अब ऐसे बोलते  आँख लग गयी तो सपने में साक्षात लड्डू गोपाल  को देखा जो रोज की तरह मुस्कुरा रहे थे और ये एहसास हुआ कह रहे हो कि पगली तू कहा जायेगी सबको छोड़के ये कान्हा जी वैसे ही है जब मन को मनाओ की अब नही तो मुस्कुरा के मन को अपने  तरफ खिंच ही  लेते है  अब तो ये जिंदगी वैसे ही हो गयी गुस्सा होती हूं तो प्रभु की छबि सोचकर रुक जाती हूं तुरन्त मान जाती हूं आज कान्हा जी जे दर्शन से ऐसा लग रहा था कि क्या ही बोलू इतना प्यार से मुस्कुरा रहे थे और लग रहा था सारी समस्या का हल हो गया हो वैसे अच्छी किस्मत है मेरी की प्रभु दर्शन हुए या कहु उनकी मौजूदगी का एहसास।

                      किरण शर्मा 
                      प्रेम सुधा संथापिका

©Kiran Sharma
  #WorldAsteroidDay
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma


तुमसे मिलकर बहुत अच्छा लगता है
एक दूसरे को जानते तो बहुत दिन हो गया
मगर दोस्ती का भाव बहुत दिनो में आई
तुमसे मिलकर  जो सकारात्मक एनर्जी मिलती है
उससे फिर से ताजगी का एहसास होता है
यार मुझे अपना भाव व्यक्त करने नही आता
पर जो भी कह रही हूं दिल से कह रही हूं
संध्या तुम मेरे जीवन मे छाया बनकर रहना
मेरे दिल मे दोस्ती की दीये हमेशा जलाते रहना
लोगो के दोस्ती के कई किस्से होंगे मगर
मेरे हिस्से में सबसे प्यारी  दोस्त आयी है
जिसको पाकर मैं बहुत खुश हूं
दोस्ती का रिश्ता बड़ा अनमोल होता है
ये दोस्त मुझसे कभी नाता ना तेड़ना
तुम दूर रहो कोई बात नही मगर 
जहाँ रहो मेरे दोस्त बनकर रहना 
ये सबसे अहम और जरूरी है
मेरे हाथों की लकीरें भी खास है 
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है

              
               किरण शर्मा

©Kiran Sharma
  #SunSet
cd1259e23751e658b5b8a59406b1c835

Kiran Sharma

दिल की एक तम्मना थी कि
तेरा दीदार करू पास से
तुमको जी भर देख सकू
वो तम्मना पूरी हो जाये
और वक्त वही ठहर जाए

©Kiran Sharma
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile