Nojoto: Largest Storytelling Platform
pravinsureshpawa1932
  • 65Stories
  • 262Followers
  • 362Love
    1.7KViews

Pravin Suresh Pawar (psp)

Public speaker, writer Instagram id- Pravin_Surekha_Suresh_pawar

  • Popular
  • Latest
  • Video
cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

The safety, honour, and welfare of
 your country come first, 
always and every time.
The honour, welfare and comfort of
 the men you command come next
Your own ease, comfort and safety
 come last always and every time.

cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

The quality of one's life is
Totally depend on
A) where he concentrated
B) and how much he concentrated Motivation

Motivation

cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

अगर मुझे जीवन के कुरुक्षेत्र मे एक सकारात्मक (positive) इंसान
 और 100 नकारात्मक (negative) लोग इनके बीच किसी एक का चुनाव करना पडा 
तो मैं 100 नकारात्मक लोगों के बजाय एक सकारात्मक इंसान का चयन करूंगा,

क्योंकि सकारात्मक लोग कुछ भी कर सकते हैं.

और नकारात्मक लोग किया हुआ भी बिगाड़ सकते हैं.

Always be positive,

cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

 # quote

# quote #nojotophoto

cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

क्या आप ये जानते है कि 99% लोग
  हररोज कौनसी गलती करते है?? 
??????????? 
किसी दूसरे के साथ अपनी तुलना 
करते हैं, और खुद को कम और नीकंबा 
समझकर चुपचाप किसी एक कोने मे बैठते हैं. 

There is no comparison between sun and moon 

Don't compare because you are unique piece in that world, try to become brand.

cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

लडकी ने लडके से बोला, कि आजकल तुम मेरे बारे में लिखते नहीं हो! 


लडके ने जवाब दिया, कि अब तुम पहेले जैसे मेरे सपनों मे आती

 नहीं हो!!


-psp 🙄🙄🙄

🙄🙄🙄

cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

वक़्त घड़ी की सुईओं के साथ बीत रहा था, और एकाएक मुझे एहसास हुआ कि मैं तो अनजानी राह पर ही चल रहा था
उस राह की ना ही कोई मंजिल थी
और ना ही कोई ठिकाना था
फिर भी मैं उस राह पर अपनी
जवानी और क़ीमती समय 
यू ही बर्बाद कर रहा था 
अब थोड़ासा रास्ता बदला है 
क्योंकि जिंदगी मे कुछ कर दिखाने का 
मकाम फिर से आज मुझे मिला है
इसी तरह ये प्यासा 
खुद ब खुद कुए के तलाश में घर से निकला है 
-Psp #Waqt
cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

चांदनी रात के ख़ामोश तारे को पता है 

उसके न चमक से कुछ किसी को, फरक नही पडने वाला 

लेकिन फिर भी बेचारा चमकता है 

दूसरों को रोशनी देना ही अपना फर्ज मानता है 



-Pravin surekha suresh pawar #taare
cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

आजादी किसी के सामने भीक माँग के नहीं 
बल्कि छिन कर आती है! 
गाल पर तमाचा खाने से कुछ भी नहीं होता, जनाब 
आझादी तो" इंकलाब जिंदाबाद" के नारे से ही मिलती है।। 
इस देश मे बहोत सारे अहिंसा वाले बापु के दीवाने हैं 
 लेकिन हम तो बस। 
"अब तो आझादी ही मेरी दुल्हन होगी" 
  ये कहकर सूली पर चढ़ने वाले भगत सिंहजी के चाहने वाले है।। 

-प्रविण सुरेखा सुरेश पवार (psp).🇮🇳 इंकलाब जिंदाबाद, राष्ट्रपुत्र भगत सिंह अमर रहे, 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️

इंकलाब जिंदाबाद, राष्ट्रपुत्र भगत सिंह अमर रहे, 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳❤️

cd210fdef067baaaa8a4181594a918e4

Pravin Suresh Pawar (psp)

मनी माझ्या काहूर हे उठते
पाहता क्षणी रूप तुझे! 
जणू हे कपासिसारखे  
किती गोंडस गोजिरे!!

तुझ्या आठवणीने मन माझे
खाती किती हेलकावे।
का कुणास ठाऊक परंतु 
 बहुदा फुलाचेच फुलपाखराशी नाते हे असावे।। 

 हिंडून - हिंडून जीव कासावीस होई 
तू  भेटत नाही जिवनी। 
 त्या कारणी गळून पडते 
 झाडाची जणू हिरवी पालवी ।। 

कुणास सांगू हे माझे गाऱ्हाणे 
  वाटले दुरूनी असावे हे टपोरे चांदणे! 
पण शोध किंचित हा घेता 
 मजला फसविले अंधारातल्या टीम-टीमत्या काजव्याने!! 
-प्रविण सुरेखा सुरेश पवार. (psp) # मराठी मन माझे नकळत काहीही बोलते ✍️😇💝

# मराठी मन माझे नकळत काहीही बोलते ✍️😇💝

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile