Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyapandey6486
  • 12Stories
  • 316Followers
  • 230Love
    0Views

divya Pandey

हाउस वाइफ

  • Popular
  • Latest
  • Video
cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

मैंने RozDhan के ज़रिये 500 ₹ कमाए, आप भी ज्वाइन करें! https://ylink.cc/aDab7

मैंने RozDhan के ज़रिये 500 ₹ कमाए, आप भी ज्वाइन करें! https://ylink.cc/aDab7

undefined Views

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

मुझे फर्क नही पड़ता
रूप का श्रृंगार का
शर्त बस इतनी ही है की
सोच सही और दिल सच्चा हो
इंसानियत बसी हो रग रग में
जवाँ हो समझदारी
पर दिल बच्चा हो
रूप का क्या
माटी ही तो है 
हल्की सी बारिश में गल जायेगी
तेज धुप में बदल जायेगी
बस एक ख्वाहिश है
जिंदगी तेरे
बीतने से पहले
कुछ ऐसा हो मेरे नसीब की
रेखाएं मिटने से पहले
किसी की के नसीब में उजाला ला सकूँ
किसी भूखे को रोटी खिला सकूँ
किसी के आँसू हर लूँ
किसी का दामन खुशियों से भर दूँ
मरे तो माटी मरे
#वजूद में जिन्दा रहूँ हरपल पल पल!!
cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

मुझसे जलाया ना गया उम्मीदों
के पुरजे सारे।
वफ़ा के नाम पर जिसमे बेवफाई
थी लिखी।।

आसुवो को मिली सजा गिरने की
दरिया में।
खुशियों को मेरे दर्द की दवाई  थी 
लिखी।।

रहनुमा जीत गया मुझसे मुझे हार
मिली।
सब्र को कब नही यहाँ जगहँसाई थी
मिली।।

खत का लिखना उसे गवारा तो नही था
शायद।
खुदा का शुक्र है की पुरजो की गवाही है
मिली।।

11 Love

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

मेरे हाथों में फिर से वहीे किताबे दे दो।
जिंदगी का एक और सबक पढ़ना है।।

बहुत मुश्किल से चल रहे है कदम मेरे।
अब आसान सा एक पंथ गढ़ना है।।

कही छाँव तो कही धुप की बाते होगी।
जीवन के हर रंग में मुझको ढलना है।।

पत्थरों के शहर में आ तो गयी हूँ चलके।
बनके मोम सा अब मुझे पिघलना है।।

देदो ना किताबें फिर से मुझको एक बार।
जीवन के छूटे सबक को पढ़ना है।।

9 Love

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

हमने तलाशा नही 
तराशा है
उन लम्हो को 
जो जीवन के सुख में थे
दुःख में थे
कभी मुस्कान 
तो कभी आंखों की 
नमी में थे
पाने के सुख में दिखे
तो कभी खोने की कमी में थे
हमने तराशा है 
उन लम्हो की
जो उजाले में थे
तो कभी अंधेरो में दिखे
कभी भीड़ में तो
कभी अकेलेपन में दिखे
हा हमने तराशा है
ओस की बूंदों को
सुबह की धूप में
धूमिल से अक्स को
उज्ज्वल से रूप में
दिन की थकान को
रातो के आराम से
मन के द्वंद को
शब्दो के अल्पविराम से
है तराशा है
तभी तो मेरे अनुभव
चमकते है
कभी आंखों में 
तो कभी बातों में
कभी सूरज से रोशनी लेकर 
मेरे चेहरे पर इतर उतर
हा तराशा ही तो है
खुद को 
तमाम अनुभवों से....

11 Love

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

बोझील जिंदगी का वज़न बेवज़ह उठाते चले गए।
हर एक से रिश्ता तहे दिल से निभाते चले गए।।

मुशाफिर तो बहुत थे जिंदगी के सफर में लेकिन।
काफिर दिल को अकेले ही हम घुमाते चले गए।।

एक उम्मीद से जुड़ा था दिल मरहम तो मिलेगा।
सभीके हाथ में खंजर था और चुभाते चले गए।।

मैं अपने घाव को किसी को दिखाती भी तो कैसे।
मेरे रहनुमा भी घावो पर नमक लगाते चले गए।।

मैंने अरमानो को जलाया  फ़क़त रौशनी के लिए।
उजाले ख़ाक मिले मेहरबाँ दिए बुझाते चले गए।।

माँ बहन बेटी बहु बनकर जिंदगी कैसे गुजारती।
रिश्ते  बेमोल के थे सब पल्ला छुड़ाते चले गए।।

हर हाथ में था पत्थर और मुजरिम बनी थी मै।
अपनी मर्जी से मुझपर पत्थर बहाते चले गए।।

12 Love

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

ना होठो पर शिकायत होगी
ना आँखों से शिकवे गिरेंगे।
कुछ इस तरह से तेरे हर एक
अहसान अब अदा हम करेंगे।।

तुम्हे मिला के सबसे एकदिन
दूर हम खुद से हो जाएंगे।।
ख़ुशी लाकर तुम्हारे जहाँ में
खुद दुनियां को छोड़ जाएंगे।।

कुछ इस तरह से तेरे एहसान
देख लेना तुम हम चुकाएंगे।
रश्मो कसमो से बांधो मुझको
हम रवायतों को छोड़ जाएंगे।।

मुझे किसी से भी गिला नही 
सकून की बात मत कर यारो
यही वो चीज है जहाँ में जो
हर एक शख्श को मिला नही।।

31 Love

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

वो रास्ता वहीँ कारवां वही मंजिले और वही रहबर भी।
पर अपने दिल के मुकाम कभी तुम नही कभी हम नही।।

तुम ही दिल तुम ही धड़कन तुम ही जख्म तुम ही मरहम।
पर दिल की ख्वाहिशो में कभी तुम नही कभी हम नही।।

वही आदतें वही हरकते वही शरारते और वही नसीहते।
पर दिल के एक बदलाव में कभी तुम नही तो कभी हम नही।।

वही चाँद वही चांदनी वही राग और दिल से निकली वही रागनी।
पर एक भी सुर साज में कभी तुम नही तो कभी हम नही।।

चाहत थी आँखों की शरारत बनकर पलकों पर सज जाओ।
पर दिल के किसी भी जज्बात में कभी तुम नही कभी हम नही।।

31 Love

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

कुछ वक्त लगता है ख्वाहिशो को सजाने में
अक्सर टूट जाती है
ख्वाहिशे ही
जमाने में .....
कुछ वक्त लगता है
आंसुओ को छुपाने में
पर अक्सर
छलक जाती है
दर्द के अफ़साने में ...
कुछ वक्त लगता है
रिश्तो को बनाने में
पर उलझ जाते है रिश्ते
गलतफहमी के
खजाने में ....
कुछ वक्त लगता है
जख्मों को दिखाने में
पर समझ नही पाते है की
मरहम क्या है
इस दवाखाने में ...
चल चले फिर एकबार
एक ऐसे मैखाने में
जहाँ सकूं मिले दिल को
जो ना हो किसी बहाने में ... 

29 Love

cd4bb8da2568d20115e32bd23de801f8

divya Pandey

#Pehlealfaaz तेरे मेरे दरमियान कोई फासला तो नही।
पर कोशिशो के बाद भी तू मुझे मिला नही।।

चाहा था दिल का राज छुपा के रख लूँ कही।
पर आग लगे धुँवा ना ये तो मुमकिन नही।।

जोड़ दे जज्बात अपने तू मेरी तन्हाईयो से।
तोड़ देते है भँवर में हम ऐसे इंसान नही।।

वादा दे दूँ कसमें ले लूँ या वफ़ा का सबूत दूँ।
कर भरोसा हमपे तू भी दिल का ये सौदा नही।। #तू मुझे मिला नही

#तू मुझे मिला नही #Pehlealfaaz

32 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile