Nojoto: Largest Storytelling Platform
kajalsinha8920
  • 32Stories
  • 282Followers
  • 450Love
    854Views

kajal sinha

https://www.instagram.com/p/CClQuRQnKVU/?igshid=1duwaigreayzi

https://youtu.be/6D18g81rXv8

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

#Love 
#Poetry 
#Feeling 
#pen 
#paper 
#lover 
#Memories 
#
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

जो इश्क़ के रंग सा था,सच्चा और बेदाग सा 
वो उसका ही एक ढंग सा था रूप सा था,
और दिल में दिमाग सा..!!

©kajal sinha #smoke
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

..............kajal............♥️♥️

©kajal sinha
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

Coronaकाल:-
वो भी क्या वक़्त था..
कहीं वो परवरिश हार गई,
जब एक बेटे को पिता के शव का,
बहिष्कार करते देखा,
कहीं वो धर्मभेद हार गया,
जब एक मुसलमान को,
शव का अंतिम संस्कार करते देखा..
कहीं वो परवरिश जीत गई,
जब एक बेटी को पिता के लिए,
मिलो की दूरी तय करना,
स्वीकार करते देखा...

©kajal sinha #stay_home_stay_safe
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

चलो एक किरदार लिखती हूँ,
अपनी ज़िन्दगी में फ़िर वही प्यार लिखती हूँ
यूं बैठी थी मैं गुमसुम नीले आसमां के तले
सोच में पड़ी बेचैन अपने दोनों हाथों को मले
रंग बिरंगे बादलों से सवाल करती हुई,
अपने अकेलेपन से सहम कर डरती हुई,
हवा के झरोकों ने कुछ ज़ुल्फ़ें यूं उड़ाई..
तिरछी नज़रों से दिखी किसी अजनबी की परछाई..
नम आंखों से मैने नज़रें उठाकर देखा,
पलकों को धीरे धीरे उठा तो कभी झुककर देखा
और अचानक खोती सी चली गई मैं,
या जीते जागते सोती सी चली गई मैं...
कुछ तो था उसकी आँखों में,
जैसे पूछना चाहता हो हाल मेरा..
तेरी ख़ामोश निगाहों में पढ़ने लगी थी सवाल तेरा
थम गए थे आंशु कुछ मुस्कुराहट सी आ गई..
जैसे बेचैन सी ज़िंदगी मे सुकून की आहट सी आ गई...
निःशब्द थे दोनों और खामोशियाँ बोल उठी,
हल्की हवाएं थी और पानी की लहर डोल उठी..
नज़रे उठे उसकी तरफ़ तो कभी नज़रें झूंक जाए,
उस के पल में न जाने कितनी बार सांसे  ही रुक जाए..
वो लालिमा लिए सूरज अपनी चाल चलने लगा,
सुहाना से शाम फ़िर अंधेरे में ढालने लगा...
चलो एक किरदार लिखती हूं,
अपनी ज़िंदगी मे फ़िर वहीं प्यार लिखती हूँ..

©kajal sinha ये एक पल था जिसमें कोई कहानी न थी,
खामोशियों में भी नशा होता है,
जो मैंने जानी न थी..
चल पड़े हमदोनो अपनी अपनी राह में,
फ़िर कब मिल पाएंगे एक दूजे की चाह में..
उस शाम का इंतज़ार अब रोज़ हो जाता है,
उसकी याद में प्यार अब रोज़ हो जाता है..
चलो एक किरदार लिखती हूँ,

ये एक पल था जिसमें कोई कहानी न थी, खामोशियों में भी नशा होता है, जो मैंने जानी न थी.. चल पड़े हमदोनो अपनी अपनी राह में, फ़िर कब मिल पाएंगे एक दूजे की चाह में.. उस शाम का इंतज़ार अब रोज़ हो जाता है, उसकी याद में प्यार अब रोज़ हो जाता है.. चलो एक किरदार लिखती हूँ, #lost #कविता

10 Love

cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

तारे  आंखों से परदा हटा और मैं साफ़ नज़ारे देख रही हूँ,
आसमान से छटी घटा और मैं सितारें देख रही हूँ..
गौर से सुनना ये टिमटिमाकर कुछ कहना चाहती हैं,

©kajal sinha

8 Love

cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

क्या यादें,दर्द,बेचैनी,सुकून को जरूरी है
इश्क़ का नाम दिया जाए...?
कभी दोस्ती पर भी बात कर लो जनाब...
चलो इन ढाई आखर शब्दों को
आराम दिया जाए!!! #reading
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

जाना होगा तो बताकर जाना
तुम्हारी ख़ामोशी का शोर मुझे सुनाई नहीं देगा
तुम्हारे दिल का तूफ़ान मुझे दिखाई नहीं देगा
पलटकर देख लेना एक दफ़ा और वजह बता जाना
बस ख़ामोश रहकर दिल मे तीर न चलाना
जाना होगा तो बताकर जाना
तुम्हारे कदम बढ़ जाएंगे लेकिन मेरे वही रुके होंगे
तू देख ले मुस्कुराकर मेरी नज़र तब भी झुके होंगे
अगर मन भर जाए बिन बोले मुंह न फेरकर जाना
कह देना सच बस सवालों में न घेरकर जाना
जाना होगा तो बताकर जाना... #leftalone
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

वो भोर की रौशनी में चांदनी की मिलावट..
जैसे बेचैन सी ज़िन्दगी में सुकून की आहट... #apjabdulkalam
cd4d35d418aae98cec6b3a767203a430

kajal sinha

उमीदों की रौशनी को शीशी में कैद कर लिया
गर झांकू तो डर है उड़ न जाये कहीं
हांथो से फिसलकर टूट न जाये कहीं.. #spark

13 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile