Nojoto: Largest Storytelling Platform
sasmitbaranwal6123
  • 42Stories
  • 106Followers
  • 363Love
    0Views

Sasmit Baranwal

Lost ______________________________________________________

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

कुछ लोग कहते है, 
घर की समस्याएं हमारी खुशी खत्म कर देती है..

पर उन दिलजलों को क्या पता, 
जो खुशी घरवालों को खुश देख कर होती,
वो बेशकीमती होती है।

माना की उन समस्याओं चलते हम खुद को खो देते है,
पर ध्यान रखना मेरे दोस्त,
माँ बाप और परिवार को अपनी खुशी के लिए खो देने से अच्छा है खुद को खो देना,

क्योकि
जब आप पर मुसीबते आएंगी, तो सबसे पहले आपकी खुशी ही आपको छोड़कर चली जायेगी,
रह जायेगी आपके पास

बस आपका परिवार, बस आपका परिवार 

#सस्मित #बात
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

प्यार पता क्या होता है ??

बारिश का मौसम, 
सड़क किनारे चाय की टपरी,

वहाँ बिस्कुट की मिठास लिए हमारी-तुम्हारी चाय जैसी बातें।

#सस्मित #chai_love
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

आपकी जिंदगी से गर कोई चला जाय,
फिर वो लौट कर न आये, 

तो अच्छा होगा 
आप उनके लिए शोक मनाना छोड़ दे, 

क्योकि 
जिंदगी किसी के जाने से नही रुकती।


#यूँ_ही_चला_चल_राही

#सस्मित #मैं_और_मेरी_यादें
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

Forget the mistake Thanks nd Bye
Miss Gumshuda...

Last Post nd Last commend

cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

तुम तो चली गयी बस सम्भव नही है बोल कर,
हम तेरे प्यार में बहरे बन बैठे रह गये,,,

तेरे साथ का असर था कुछ ऐसा मुझपर
खुद को लाख रोकते हुए भी, तेरे थे तेरे ही रह गए।

Bye_Bye Miss_Gumshuda
#LastPost

Nd yes...I love U always
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

तू बन गयी वो शख्स मेरी कहानी की,
जो फिर कभी ना लौटेगी
 
हम रह जाएंगे वही, तुम्हारी राह देखने वाले..

#सस्मित
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

सुनो न,
परसो करीब 8 दिन बाद तुम फिर ऑनलाइन आयी,
तुमको वापस देख कर मन नाच उठा,
मन जो तुम्हारे लिए बेचैन था, शांत हो गया
अचानक से सबकुछ खुशनुमा हो गया

हाँ, मैं भी खो गया था इतने दिन तुम्हारी यादों में,
फिर 
इधर तुम्हारा आगाज़ हुआ, उधर मेरे होश का

 #तुम्हारा_तुम #Miss_Gumshuda
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

कभी-कभी लगता है, इस दुनियां में 
मेरे जज़्बात समझने वाला कोई नही,

कोई नही जिसको 
मैं अपने दिल की बात सुनाऊ

कोई नही जिसके
सीने पर सर रखकर जी भर रो सकू

बाकी तो जो ज़िन्दगी में आते है,
कुछ अपने कुछ मेरे जज़्बात शेयर करते है

कुछ दिन साथ रहते है,
फिर चले जाते है कि 
#सस्मित

©Sasmit Baranwal #coldnights
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

एक ख्वाब मेरा सपना बनके रह गया,
ऐ जिंदगी तेरे साथ भागते-भागते मैं थक गया,,
ना तू, ना तेरा साथ था मेरे नसीब में शायद,
 मैं बस रास्ते को देखता रह गया। #wait
cd7414bcacb25225401961359d316b87

Sasmit Baranwal

Trust me सुनाया मैंने बादलों को, जो कहानी अपनी
सुनते ही वो बरस पड़े, हालात मेरे दिल की

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile