Nojoto: Largest Storytelling Platform
sameerkumar9084
  • 22Stories
  • 19Followers
  • 222Love
    2.2KViews

sameer Kumar

चंद दिनों में बदल जाएं वो एहसास कैसा जीते जी भुल जाएं वो प्यार कैसा!!

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

White माँ❤️

बाजरों में घूमते हुए एक कोने पर नज़र मेरी पड़ी।
उदासियों से तपी हुई धूप में एक बूढ़ी माँ थी खड़ी।
नज़र पड़ी, मेरे हाथ पर मेरी,दोपहर दो बजा रही थी घड़ी।
मैं जा पहुँचा वहीं समीप,जहां वो बूढ़ी मां थी खड़ी।
कहने लगी मुझसे वो माँ, जीवन मे है संकट की घड़ी।
बेटी थी मैं कभी अपने घर की सबसे बड़ी।
मैंने कहा आइए आपको सड़क उस पार कर देता हूँ।
मग़र वो वही खड़े रहने की ज़िद पर थी अड़ी।
हर रोज़ उस समय, बेटा उसका वहाँ से है गुजरता।
उसे देखने हर रोज़, वो माँ होती है वहाँ खड़ी।

खुशियों का देहांत करके उदासियों में एक माँ अपने बच्चों के लिए वहां खड़ी।
मेरी आँखों ने नमी भरी और महससू किया क्यों होती है माँ इस जगत में सबसे बड़ी!

~sameer❣

©sameer Kumar
  #mothers_day
cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

White माँ एक ऐसी हस्ती है, जिस में दुनिया 
मेरी बस्ती है.....❤️
क्या ही कहने माँ के? अरे उसके पैरों
के नीचे तो जन्नत भी सजती है...❤️
क्या ही लिखे माँ के बारे में.उसकी
लिखावट से ही तो, जिंदगी हमारी 
शुरू होती है....❤️
खुशनसीब है लड़के जो रोज माँ को
देखते हैं...अरे पूछो कोई लड़कियों 
से उनका हाल, माँ को देखने के लिए
जिसकी आह निकलती है....❤️
अल्फाज़ो से नहीं लिखी जा सकती माँ 
की कहानी..माँ की कहानी के आगे तो
हर किरदार की जिंदगी अधूरी लगती है
आँखों में आँसू, दिल में दर्द छुपा कर
अपने बच्चे के सामने हँस पड़ती है
वो माँ ही है जो हर दर्द से लड़कर
अपनी औलाद को जन्म देती है....❤️
दुनिया में कोई नहीं ले सकता माँ की
जगह, उतनी खास माँ होती है
अरे वो माँ ही है जो अपने बच्चे को
देखकर ही,उसके दर्द को जान लेती है
सुबह जिसकी सूरत को देखे बिना अधूरी
लगती है माँ के हँसी के आगे तो, दुनिया
की हर खुशियां फीकी लगती है....❤️
क्या ही कहने उस माँ के जो कभी अपने
बच्चे को अकेला नहीं छोड़ती है,
छूट जाता है जब साथ अपनों का तब 
माँ ही है जो एक पहेली बनके साथ 
खड़ी रहती है.....❤️
हर कोई नहीं ले सकता माँ की जगह
माँ तो दूर हो के भी होती है हर जगह..❤️
माँ वो जज़्बात है, जो दुनिया में सबसे
खास है कभी प्यार, कभी दोस्ती तो 
कभी हर रिश्ते में, छुपे उसके
अहेसास है......❤️
और क्या ही कहने माँ के.....
माँ तो वो हस्ती है जिसमें दुनिया मेरी
बसती है और उसी के कदमों के नीचे
तो,जन्नत मेरी सजती है.....❤️

Sameer

©sameer Kumar
  #mothers_day
cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

White दिल  धड़कता   है  मेरा   तुम्हारे  लिए।
पास आ  जाओ  बस तुम हमारे  लिए।।

प्यार  से  बात  तुम  कभी  करते  नही।
सोचते  हो  कि  हम  तुमपे  मरते  नही।
जान  भी  हम  तो  दे  दें  तुम्हारे  लिए।।
पास आ जाओ..............................।

जाने किस बात पे तुम हो हमसे ख़फ़ा।
पूछता  हूँ  तो क्यों  नही तुम  देते बता।
क्यों  दर्द  देते  हो  इतना  हमारे  लिए।।
पास  आ  जाओ ..........................।

दूर  तुमसे  जरा  भी  न  रह  पाऊं  मैं।
अब  तू  ही  बता कैसे  पास  आऊँ मैं।
मेरा  जीवन   है   सारा  तुम्हारे   लिए।।
पास  आ  जाओ ..........................।

✨✨✨ sameer🖤🖤🖤🖤

©sameer Kumar
  #Couple
cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

BeHappy 🦋..sᴜɴᴏ┤
       खुद को अट्रैक्टिव बनाने के लिए
   आत्मविश्वास का होना जरूरी होता है,

पर यार इतना आत्मविश्वासी भी नहीं होना
      चाहिए कि घमंड होने लग जाए,

कुछ लोग over confident हो जाते हैं
  अहंकार में आकर समझते हैं कि वे सब
                कुछ जानते हैं,

कम अनुभव वाले लोगों से उनका रवैया 
               बिगड़ जाता है,
इससे उनके आस-पास के लोग उनका
       सम्मान करना छोड़ देते हैं,

यदि आप चाहते हैं कि, लोग आपको
पसंद करें तो लोगों के प्रति हमेशा कूल
               और विनम्र रहो,

  आज आपके पास क्या है इस बात पर
कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि
कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं रहती,

     इंसान ने समय से पूछा कि मैं हार
                 क्यों जाता हूं,

   समय ने कहा कि धूप हो या छांव हो,
काली रात हो या बरसात हो,चाहे कितने
   भी बुरे हालात हो मैं हर वक्त चलता 
    रहता हूं, इसलिए मैं जीत जाता हूं
    तू भी मेरे साथ चलना सीख कभी
               नहीं हारेगा...||√

        🌸 जय श्री राधे कृष्णा 🌸 
           🤍🟣 सुप्रभात 🟣🤍
     ♦❙❙❘❘Ꮆᴏᴏᴅ Ꮇᴏʀɴɪɴɢ❘❘❙❙♦
┎─────────────────┒
   ☞ ➛sameer😊°☜    
┖─────────────────┚

©sameer Kumar
  #beHappy happy
cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

खामोशियां पसंद हैं मुझे
खामोशियां कह जाती हैं सब
मुझे मेरी तन्हाई से प्यार है

मिलना भी होता है
खुद से अकेलेपन में 
साथ सबका छूट जाता है
मगर तन्हाई साथ निभाती है
हां मुझे मेरी तन्हाई से प्यार है

कभी कभी खुद से भी जब
रूठ जाता हूं मैं
तो भी ये रहती मेरे पास हैं
मुझे मेरी तन्हाई से प्यार है

जब कभी वक्त आज़माता है
खुशियां आंख दिखाती हैं
तो अकेलापन साथ ही रह जाता है
मुझे मेरी तन्हाई से प्यार है

अपने भी रूठ जाते हैं
सपने भी टूट जाते हैं
जो अरसे से साथ है
वही तो तन्हाई है
हां मेरी तन्हाई
मेरा पहला प्यार है

अकेले होने का मतलब ये तो नहीं
कि टूटा ही हो कोई अन्दर से
अकेलापन ही इन्सान को बेहतर बनाता है
हां यही मुझे जीना सिखाता है 

मुझे मुझसे मिलाती है
मुझे बेहतर बनाती है
ये तन्हाई भी हिम्मत देकर
दुनिया से लड़ना सिखाती है
हां मुझे मेरी तन्हाई से
बेहिसाब प्यार है।

Sameer...✍️

©sameer Kumar
  #boatclub
cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar



समेट ले तू मुझे अपनी बाहों मैं

या बिखर जाने दे मुझे तु राहों मैं

हमारा शुमार नही  उन हजारों मैं

समेट ले तू मुझे अपनी बाहों मैं या बिखर जाने दे मुझे तु राहों मैं हमारा शुमार नही  उन हजारों मैं #Love

cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

Suno

तेरे साथ गुजारे मैने 
हर पल हर साल याद है

आज भी हमे उनकी हर 
नजाकत ओ अदा याद है

साथ था जिसका एक वक्त 
आज उसकी याद साथ है

महेकती थी जिससे मेरी जिंदगी 
आज उस गुल की महक याद है

याद है वो नजाकत उनकी 
उनके गुलाब से लब याद है

मजबूरी के नाम पर जो मुझे
छोड़ गया वो बेवफाई याद है

sameer...✍️

©sameer Kumar
  #sadak
cdac4ac3805dec4664adc4218445947d

sameer Kumar

#PremTheme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile