Nojoto: Largest Storytelling Platform
neelamber8693
  • 344Stories
  • 65Followers
  • 110Love
    0Views

Neelamber

जो महसूस किया है वो लिख दिया है।

  • Popular
  • Latest
  • Video
cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

कुछ लम्हों को कैद कर रखा है
आँखें बंद होती है, पिंजरा खुल जाता हैं।

मै नही कहता, खामोश रहता हुं
मगर आँखो से अश्क बोल जाता हैं।

समंदर नही है मगर उठती है लहरें अंदर
फिर एक साया सब निगल जाता हैं । #जिंदगी_बदल_रही_है #yqdidi #hindi #life #diary

जिंदगी_बदल_रही_है yqdidi hindi life diary

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

अंतर है तुम्हारे और मेरे कागज़ों में
तुम खरीदते हो मोह उससे,
और मेरी इक उम्र गुजरी है किताबों में।
 #जिंदगी_बदल_रही_है #quotes #books #life

जिंदगी_बदल_रही_है quotes books life

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

गुस्से में, गली में लाकर उसने पूछा
तेरे साथ रहूं या फिर तुझसे हिज्र करूं,

खुद को सलामत रखेगा 
या अपनी दुआओं में तेरा जिक्र करूं,

आंखे मिला,हाथ पकड़ और बता
तुझसे मैं इश्क करूं या तेरी फिक्र करूं। #जिंदगी_बदल_रही_है #yqdidi #yqlove #love #allahabad

जिंदगी_बदल_रही_है yqdidi yqlove love allahabad

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

"मैं कोई शख्स तुम्हारी दुनिया में,
तुम्ही एक शख्स मेरी दुनिया में" कभी तो दुनिया मिलेगी हमारी।
#yqdidi #love #lovequote #shayari

कभी तो दुनिया मिलेगी हमारी। yqdidi love lovequote shayari

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

कितना उलझा हूं उसकी सुलझी बातों में,

खुली किताब है वो और मैं क़ैद हुं उसमे
 #जिंदगी_बदल_रही_है #इश्क़ #तुम #love #hindiquotes #hindiurdu

जिंदगी_बदल_रही_है इश्क़ तुम love hindiquotes hindiurdu

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

कभी वक्त मिले तो मेरे कमरे मे आना

बल्बनुमा सूरज के नीचे,
किताबों से बाते करता मिलूंगा।

मन के अंदर संघर्ष,
चेहरे के ऊपर मुस्कान लिए मिलूंगा।

तख्त पर पन्ने सजाए,
मृत कलम में सांसे भरता मिलूंगा।

याद दिलाना की तुम आये हो,
अक्षरों के जंगल से निकल,तुमसे मिलूंगा।

 मैं यही मिलूंगा
#जिंदगी_बदल_रही_है #quote #life #student #studentsday #studentlife #study #prayagraj

मैं यही मिलूंगा जिंदगी_बदल_रही_है quote life student studentsday studentlife study prayagraj

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

यहाँ संगम है

यहाँ नदियों का संगम है,
धूप का शाम से संगम है,
यहाँ सपनो और संघर्ष का संगम है,
कुछ अमूल्य वर्ष और उनके त्याग का संगम है,
घर की चाह और दूरी का संगम है,
इच्छाओं के जीवन और मरण का संगम है,

यह शहर एक संगम है।
 Prayagraj- Yahan sangam hai.
#जिंदगी_बदल_रही_है #sangam #prayagraj #poetry #nature

Prayagraj- Yahan sangam hai. जिंदगी_बदल_रही_है sangam prayagraj poetry nature

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

इंतजार - अब भी है
तुम रास्ते बदलो तो,

दूरियां - कुछ बची है
तुम पीछे मुड़कर देखो तो,

इश्क - थोड़ा सा है
तुम इक बार कंधे पर सिर रखो तो,

ख्याल - तुम्हारा ही है
तुम इक बार पूछो तो । #जिंदगी_बदल_रही_है #love #quote #shayari #poem #poetry

जिंदगी_बदल_रही_है love quote shayari poem poetry

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

अलमारियों में ख्वाहिशें रखी है,
किसी एक को चुनने में डरता हूं।

फिर हर रोज एक ख्वाहिश पूरी करने,
किताबों के पन्नों में फिरता हूं।

आंखो के आगे अंधेरा पसर जाता है,
मगर अब पीछे मुड़ने में डरता हूं।

उम्मीदों का एक बोझ रखा है कंधो पर,
हंसता हूं, फिर मुकर जाता हूं। kisi ek din to main v jeeunga.
 #taiyari #umeed #hope #life #जिंदगी_बदल_रही_है

kisi ek din to main v jeeunga. taiyari umeed hope life जिंदगी_बदल_रही_है

cdff4b32f7a84aea693af4bdff52a205

Neelamber

खुद अंधेरों में रहकर उसको झूमते देखती है,
ये जड़ और तने का रिश्ता कैसा है?

खुद की रोशनी चुराकर दे आता है,
ये सूरज और चांद का रिश्ता कैसा है?

खुद का रुख मोड़ देती है उसे घर छोड़ने के लिए,
ये हवा और पंछियों का रिश्ता कैसा है? #जिंदगी_बदल_रही_है #nature #naturelove

जिंदगी_बदल_रही_है nature naturelove

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile