Nojoto: Largest Storytelling Platform
meme4664438402691
  • 148Stories
  • 152Followers
  • 1.5KLove
    1.2LacViews

ekant ek shor

"kalakar"

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

Red sands and spectacular sandstone rock formations मत पूछा कर मुझसे मेरी कहानी तू ,
जुबां सिल जाती हैं पलकें भीग जाती हैं।

©ekant ek shor
  #alone
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

फर्क नहीं पड़ता अब किसी के बोलते ना बोलने से,
साथ देने न देने से, अपना कहने ना कहने से, 
खुशी में साथ हंसने ना हंसने से, गम बांटने न बांटने से,
राज में हमराज होने ना होने से,
अब फर्क नहीं पड़ता मुझे अकेले रहने ना रहने से,
लोग कहते हैं बदल गई हूं मैं, पर बदलना भी जरूरी था 
लहजे लोगों के कुछ ऐसे थे, जो हर बोल पर चोट देते थे,
बहुत को अपना मन के भी देखा मैंने,
पर एक अजनबीपन हमेशा दिखाया है हर किसी ने,
भरोसा भी बहुतों पर जाताया मैंनें,
पर उस भरोसे ने ही पत्थर बनाया है मुझे,
हां लोग कहते हैं सच में बदल गई हूं मैं,
अब तो पानी की तरह हर सांचे में ढलना सीख लिया है मैंनें,
और अगर बूंद बूंद भर जाए घड़ा तो बहना भी सीख लिया है मैंने,
हां खुद के लिए जीना सीख लिया है मैंनें,
शांत बनी रहती हूं जब लगता है तेरा अपना यहां कोई नहीं,
और चहक भी उठती हूं कहीं जब थाम लेता है हाथ प्यार से कोई, 
यह बदलाव अच्छा भी है जीने के लिए,
खुद के लिए घुटन सी भी बन गई है एक
पर औरों के लिए शायद थोडी सी घमंडी हो गई हूं मैं।

©ekant ek shor
  #alone
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

Red sands and spectacular sandstone rock formations समझने की कोशिश कभी किसी ने हमें की नही,
जिसने जो सुना बस मान लिया।

©ekant ek shor
  #alone
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

जब जरूरत होती है 
तब आपके साथ बात करने वाला कोई नहीं होता

©ekant ek shor
  #alone
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

कितने ही तजुर्बे देखे जिन्दगी में,
अच्छे बुरे किस्से देखे जिनदगी में,
कुछ से सीखा जिन्दगी का सबक, 
कुछ सबक बन कर रह गये जिन्दगी में।

©ekant ek shor
  #Life
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

Year end 2023 कुछ यादें विस्मृत हो जायेंगी, 
कुछ यादें हरपल याद आयेंगी, 
एक वक्त और जो बीत गया, 
एक वक्त नया जो आयेगा,
कुछ गांठों को कस कर बांधा था,
 कुछ गिरह रेशम सी फिसल गयी,
अभी तो सब कुछ था नया, 
फिर अन्त दिसम्बर आ गया, 
एक साल पुराना बीत गया ,
देखो जरा वो जनवरी,
फिर साल नया वो आ गया,
🍃🍃
🌼Happy New Year 2024🌼

©ekant ek shor
  #YearEnd
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

नाराजगी और नफरत ही देखी है, 
इस जिन्दगी में लोगों की मैंने, 
और चाहत उनकी हमसे, 
के हम सलीके से बात करें।

©ekant ek shor
  #alone
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

 ओरों के लिये खुश रहना आदत सी बन गयी है अब,
खुद के लिए तो कुछ सोचते ही नहीं।

©ekant ek shor
  #alone
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

ओरों के लिए खुश रहना 
आदत सी बन गयी है अब,
खुद के लिए तो
 कुछ सोचते ही नही अब।

©ekant ek shor
  #alone
ce0fcc4aedd7142072e66f5fb1c5bc59

ekant ek shor

दिल से तो कोई चाहत रखता ही नहीं,
अब तो सब दिमाग़ से चाहते हैं,
कैसे सुकून मिलेगा इस चाहत में,
जो सुकून बस खुद के दिल का चाहते हैं।

©ekant ek shor
  #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile