Nojoto: Largest Storytelling Platform
shishpalchauhan2058
  • 323Stories
  • 44Followers
  • 4.6KLove
    23.0KViews

Shishpal Chauhan

# 👌💥संघर्ष ही जीवनहै ♥️✍️#

  • Popular
  • Latest
  • Video
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

मैं कई दिनों तक 
पानी पीए बिना रह सकता हूं,
इसलिए मैं रेगिस्तान का 
जहाज कहलाता हूं ।
मुझे पेड़ों का 
चारा खाना पसंद करता हूं,
मेले में मनोरंजन का 
साधन भी बनता हूं।
किसानों की आय 
का जरिया भी हूं,
सवारी का साधन भी हूं।
धरती का सुंदर प्राणी भी हूं,
घटती संख्या से आहत भी हूं।

©Shishpal Chauhan
  # ऊंट

# ऊंट #कविता

81 Views

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White नजरें तकती रही उनका
 इंतजार करते-करते,
वो नहीं आए 
अश्रु सूख गए बहते-बहते।
किसे दोष दें 
उम्र बीत गई उनको मनाते -मनाते,
उनके दिल को चोट न लग जाए
उन्हें पूछ भी नहीं सके घबराते-घबराते।
रातें बीत गई जागते-जागते,
थक गई आंखें 
उनको तकते-तकते।

©Shishpal Chauhan
  # Udasi

126 Views

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White काश ! इंसान भी फूलों की तरह होता,
तो कितना अच्छा होता।

 🌺 बिना भेदभाव के खुशबू देता है,
हरदम मुस्कुराता रहता है।

©Shishpal Chauhan #flowers
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White आओ सब मिलकर मतदान करें,
लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करें।
सही सरकार का चुनाव करें,
लड़ाई झगड़े से दूर रहें।
सबकी भावनाओं की कद्र करें,
एक दूसरे को दबाने की न कोशिश करें।
धर्म जाति में न बांटने की कोशिश करें।
मन में मंथन और विचार करें,
अपने भारत देश के लिए वोट करें।
झूठे और मक्कार लोगों से दूर रहें,
सब भारतवासी खुशहाल और आबाद रहें।
अपने विवेक का सही इस्तेमाल करें,
भाईचारा सब कायम करें।
जो सबके साथ न्याय करे,
जो महिलाओं का सम्मान करे।
गरीबों का उद्धार करे,
संविधान के अनुसार अपना काम करें।

©Shishpal Chauhan
  #मतदान_अवश्य_करें २०२४
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White ये प्यार व्यार छोड़ो,
अपने परिवार से नाता जोड़ो।
ऐसा न हो कि बाद में पछताना पड़े,
घर वालों के साथ साथ खुद को भी रोना पड़े।
माता पिता को अकेला मत छोड़ें,
प्यार का बंब उन पर न फोड़ें ।
आप पर 21 वर्ष तक भरोसा किया,
बताइए उन्होंने आपके लिए क्या नहीं किया।
ये जवानी एक दिन ढल जाएगी,
एक दिन यही स्थिति आपके सामने आएगी।
बेटी जवान हो जाएगी,
वह भी आप तरह भगोड़ी कहलाएगी।
इसलिए अपनों पर भरोसा कीजिए,
आशीर्वाद उनका लीजिए।
स्वयं भी खुश रहिए,
उनको भी खुश रहने दीजिए।

©Shishpal Chauhan
  #ये_प्यार व्यार_छोड़ो

#ये_प्यार व्यार_छोड़ो #कविता

99 Views

ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White चुनाव बड़ा पर्व है,
भारतीय लोगों को 
लोकतंत्र पर गर्व है।
यहां सभी अपनी 
मर्जी से मतदान करते हैं,
राजनेताओं के खोखले
 वादों से डरते हैं।
हार जाने पर ई वी एम पर 
दोष निकालते,
देश को कमजोर बनाते हैं
कुर्सी मिल जाने के बाद 
अपने वादों से मुकर जाते हैं,
कई सालों के बाद 
अपनी शक्ल दिखाते हैं।
राजनेता ऐसो आराम की 
जिंदगी बिताते हैं, 
दिया हुआ वादा नहीं निभाते हैं। 
केवल अपने परिवार की 
तिजोरी भर लेते हैं,
ऐ.सी. से बाहर वे नहीं निकलते हैं।
बड़े-बड़े घोटाले वे करते हैं,
मनगढ़ंत  बातें वे करते हैं।

©Shishpal Chauhan
  #मतदान_अवश्य_करें _2024
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White प्रकृति अनसुलझी पहेली है,
तारों छाई रात ऐसे सजी 
जैसे दुल्हन नई नवेली है।

चांद की चांदनी
चार चांद लगाती है,
सब लोगों के 
मन को भाती है।

तारे आसमान की 
सुंदरता बढ़ाते हैं,
मानो जैसे भटके हुए 
राही को राह दिखाते हैं।

पक्षी कलरव करते 
नजर आते हैं,
सबको जीवन जीने का 
पाठ पढ़ाते हैं।

©Shishpal Chauhan
  #तारों_भरा_आसमान
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White करना अच्छे से सोच विचार है,
वोट करना हमारा अधिकार है।
स्वयं को करना तैयार है,
दिखाना सबको शिष्टाचार है।
ये लोकतंत्र का बड़ा त्योहार है,
सरकार पांच साल में आती एक बार है।
देश सबसे ऊपर है,
युवाओं के हाथ में पतवार है।
चारों ओर भ्रष्टाचार की मार है,
चुनाव जीतने के बाद 
जनता के साथ अत्याचार है।
लुभावने वादे करते चहुं ओर है,
सारे राजनेता बन बैठे चोर हैं।
कुर्सी से इनको बहुत प्यार है,
फिर घमंड को बना लेते हथियार है।
माया आने का करते इंतजार है,
झूठे कसमें वादों की बाहर है।

©Shishpal Chauhan
  #election_2024
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

White मांझी पतवार के सहारे पार उतर जाता है,
कितना भी समुद्र गहरा हो क्यों न हो 
नैया पार कर जाता है।
कठिनाइयों को अपना सहारा बना ही लेता है,
नाविक अथाह हौसला दिखाता है।
जान खतरे में डालने से नहीं डरा करते हैं,
आजीविका कमाने के लिए पापड़ बड़े पेलने पड़ते हैं।

©Shishpal Chauhan
  #emotional_sad_shayari
ce3c0214c2c2bf554beabd38bedd09e2

Shishpal Chauhan

















आओ री मनवा गावां मंगलाचार,
करां री मन में सोच विचार।
हो जावे सबका बेड़ा पार,
चाहे नर हो या नार।
आओ री मनवा गावां मंगलाचार।।
मन में ध्यावा री कृष्ण-राधा नार,
जिंदगी से ना कर इतना प्यार।
आजा री अपना जीवन संवार,
राम नाम ने बनाले अपने गले रा हार।
आओ री मनवा गावां मंगलाचार।।
क्यों भाज्यो फिरै है धन दौलत रे लार,
नहा धोकर होज्या रे तैयार।
मनवा तू देह से ना कर इतना प्यार,
मन नै भक्ति में लगा दे मेरे यार।
आओ री मनवा गावां  मंगलाचार।।
जवानी मेहमान है दो दिनां री चार,
कोई नहीं जावेला अपने लार।
जीवन मरण से लग जावे बेड़ा पार,
मोह माया है सब बेकार।
शिशपाल चौहान कह रहे 
ये जीवन ऊपर वाले का उधार,
मनवा रट ले ईश्वर ने बार-बार 
आओ री मनवा गावां मंगलाचार।।

©Shishpal Chauhan
  # मन को ईश्वर भक्ति में लगा

# मन को ईश्वर भक्ति में लगा

297 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile