Nojoto: Largest Storytelling Platform
samrath7932
  • 133Stories
  • 13Followers
  • 1.3KLove
    574Views

सम्राठ

maa ke pet se marghat tak hai teri kahani pag pag pyare dangal dangal........

  • Popular
  • Latest
  • Video
ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

किस तरफ़ को चलती है अब हवा नहीं मालूम,
हाथ उठा लिए सबने और दुआ नही मालूम।

आज सबको दावा है अपनी-अपनी चाहत का,
कौन किससे होता कल जुदा नहीं मालूम।

मंजिलों की तब्दीली बस नज़र में रहती है,
हम भी होते जा रहे क्या से क्या नही मालूम।

हम फ़राज़ शेरों से दिल के ज़ख्म भरते हैं,
क्या करें मसीहे को दवा नही मालूम।








,

©सम्राठ #lightning

8 Love

ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

राहें जो छूट गई, 
अब उनका गम न कर।
पीछे यूं मुड़ मुड़ कर, 
रफ्तार अपनी कम न कर।
मोड़ जो तूने न लिए, 
ना मुड़ना तेरा तय ही था।
जहां आकर आज तू खड़ा है,
यहां होना तेरा तय ही था।

©सम्राठ #hibiscussabdariffa
ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

प्याले प्याले के मोहताज़ हुए जा रहे , हम तो
मधुशाला में आंसुओं के जाम पिए जा रहे, हम तो।

काफी नशा कर रखा है इस दिल ने,
सो प्याले में इसी को निचोड़े जा रहे , हम तो।

ज़िंदगी सवाल करने की नुमाईश में लगती है,
फटी जेब में पर्चे तैयार कर रखे, हम तो।

ये कैसी परीक्षा देते जा रहे हैं,
अरे! हर ही बार अव्वल आते जा रहे, हम तो।

उठा कर हमे वो फिर गिरा जाते है,
सो अब घुटनों पर चलने लगे, हम तो।

©सम्राठ #MoonShayari

11 Love

ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

शाखों की खिड़की से जब देखता कोई चांद है,
समराठ.... नई खिड़की से ये कमरा रोशनदान है।
इस हल्की ठंडी हवा में,
नई महक सी घुल आई है।
इन आती जाती हिचकियों में,
आज ही की बात याद बन आई है।
उस गुमनाम शहर में तेरे नाम का एक मकान है,
उसकी गुमनाम गली का अभी रास्ता अंजान है।

©सम्राठ

10 Love

ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

फितूर था, तो उड़ना सीख गए,
गुलाब पर बैठना, उसे चुनना सीख गए,
एक तूफ़ान उजाड़ गया सारा बगीचा,
हम रातों-रात कांटों पर चलना सीख गए।

बेफ़िक्री में, हम रातों को गश्त लगाया करते,
हवाओं से बातें करते, आसमानों में झूला करते,
एक अंधेरा, मेरे घर की रोशनी चुरा ले गया,
हम रातों को आंखों पर पहरा देना सीख गए।

नीर को सागर में खेलते देखा है,
दरिया में नांव को टहलते देखा है,
ये हाशिए की रेत कब रेगिस्तान में बदल जायेगी,
मेरी प्यासी निगाह ने रेत को निचोड़ के देखा है।

©सम्राठ #mountain
ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

Ghoom jaati hain vo yaadein 
Jinka mujh tak aane ka kiraya nahi tha.

Kishtein chuka raha hoon un lamhon ki
Jinka udhaar kabhi mene mangaya hi nahi tha.

Aaj ye hai meri halat 
Kyunki mene kisi ke aage sar jhukaya nahi tha.

Likhta jaa raha hai Samraath 
Har vo lamha 
Jiska ek shabd bhi uski kalam par
Aane ke layak nahi tha.

©सम्राठ #kitaabein

15 Love

ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

तेरे कांधे पर मेरा सर हो और हाथों में मेरा हाथ हो,
तो क्या बात हो।
तुझे ना मिलूं, तू किसी से कुछ न कहे,
पर तेरे दिल में भी मुझे खोने का डर हो ,
तो क्या बात हो।
मैं थक जाऊं ज़िंदगी की भागदौड़ करके,
फिर शाम को तेरी गली में मेरा घर हो,
तो क्या बात हो।
मंज़िल चाहे मिले ना मिले, रास्ता चाहे जो भी हो,
बस वो सफर तेरे साथ हो,तो क्या बात हो।

©सम्राठ #lonely
ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

मिलते हैं उससे तो सोचते हैं,
मिलेंगे कब तक,
नहीं मिलते तो सोचते हैं
वो बुलाएगी कब तक।
सोच सोचकर, उसे ना सोचने के बहाने ढूंढ़े,
लिखकर उसीपर क़िताब, हमसे अब बहाने भी रूठे।
हाथों में तपिश है और मुझे बुखार भी नहीं है
जल रहा है दिल, इन्होंने वही दास्तां कही है।
इन मुलायम हाथों ने पत्थर दिल को संभाला है
उस पुराने को धो धोकर नया दिखाया है।
अब उसने जो अपने नए पुराने किए हैं,
तब हमने सारे दर महखाने किए हैं।

©सम्राठ #lonelynight
ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

मन खोजता नहीं कोई जवाब,
चाह तो इसे एक सवाल की है,
ये खीज उठता है यह सोच के कि
इन आंखों को तलाश किस राह की है।

ये दिल के ताले कई चाबियों से घिरे हैं,
ज़रूरत तो इन्हे बस सही नाप की है।
मैं बूझ लूं कई पहेलियां, इन दोहरे नकाबों की,
ज़रूरत मुझे धोखेबाज की निगाह की है।

मन कर लेता है विश्वास इन भटकती बातों पर,
क्योंकि डर को ज़रूरत अंधविश्वास की है।
समय पहन लेता है हथकड़ियां,
जब बात हो गुजरे वक्त की,
बस जरूरत खयालों के हथियार की है।

©सम्राठ #Love

Love #Poetry

12 Love

ce6a9a41c6150b29ca23381d8e90aabb

सम्राठ

वो शाम नही गुज़ारी,  वो रात नही गुज़ारी,
शायद उस time पर ही , मेने life है गुज़ारी।
बेखयाली, बेपरवाही, तेरे प्यार की खुमारी,
शायद दिन में हो गई है हमको
सपने में चलने की बीमारी 
अभी मुझे शायद कम लगा 
तेरा साथ 24 घंटे में भी कम लगा
चल मेरे साथ एक कदम बड़ा ,क्यों दंग खड़ा,
आगे देख खाई है,चल पंख लगा 
मेरे साथ उड़ के देख ये है अलग मजा
मुझे तू क्या देगा ummm चल दे सजा
कुछ तो बात बड़ा 
ऐसे कैसे ऐसे कैसे जाने दूं.... चल तू....
बातों को बातों में  दे घुमा
कोई नहीं पकड़ेगा तुझे तेरा तेज humour
मुझे भी जानना तेरे बारे में let's take tour
go to france and get a french k.... ha ha
don't worry its just "bonjour"

©सम्राठ #roseday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile