Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5721788181
  • 58Stories
  • 24Followers
  • 461Love
    737Views

पायल कश्यप

"जीवन वो सफ़र हैं, जो अपने समय सीमा पर ही समाप्त होता हैं।।" लेखिका- पायल कश्यप। लेखिका, पायल कश्यप।

  • Popular
  • Latest
  • Video
cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

"थक गई मन्ज़िल से पहले,
तो फिर से शुरुआत करूँगी,
       ए ज़िन्दगी तू देखती रहना,
       मेरे हौंसले इतने बड़े है,
कि तू चाहेगी, पर.......
मैं हार नहीं मानूँगी।"

©पायल कश्यप मन्ज़िल !

#Walkingaway

मन्ज़िल ! #Walkingaway #विचार

cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

"निभाते रहेंगे यूँही,
 किरदार सूरज का,
 तपिस खुद सहेंगे,
ओर रोशनी जग को बाटेंगे।"

पायल कश्यप।

©पायल कश्यप तपिश

#Rose

तपिश #Rose #विचार

cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

"कोई भी सन्तान,
कभी इतनी बड़ी हस्ती नहीं बनती,
 कि उसे अपने माँ -बाप की,
 जरूरत ना पड़े।।"

पायल कश्यप।

©पायल कश्यप एहसास ! प्रेम का !

एहसास ! प्रेम का ! #समाज

cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

"राहों में लाख आये काँटे, पत्थर,
मैं हार नहीं मानूँगी,
मन्ज़िल पर पहुँचकर लिखूँगी,
एक दिन,
अपनी सफलता की कहानी।"

पायल कश्यप।
लेखिका।

©पायल कश्यप
  सफ़लता !

सफ़लता ! #विचार

cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

"अक्सर.....
कुछ ना करने वाले व्यक्ति ही, 
अवसर की राह देखते हैं,
           जिन्हें बुलन्दी को छूना हैं,
           वे तो हमेशा अवसरों को जन्म देते हैं।"

पायल कश्यप।
लेखिका।

©पायल कश्यप
cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

"उगता सूरज थी मैं,
रोशनी भी जग में मैंने फैलाई थी, 
         दूसरों के लिए तपन सही थी मैंने,
         काले बादल बनके,
क्यों रोक बैठे हो मेरा रास्ता,
 एक दिन छिपना ही हैं मुझे,
           ये तो मुझे भी पता हैं,
           पर जब तक हूँ गगन में,
           फैलाने दो जग में मुझे उजियारा।"

पायल कश्यप।
थानाभवन/शामली। #उगता सूरज।
cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

(काफ़िला)

"अभी मेरा सफऱ अधूरा है,
 मुझे अकेले ही चलने दो,
          जब क़ामयाबी के साथ,
          मंज़िल मिल जायेगी,
तो काफ़िला,
खुद -ब-ख़ुद बन जायेगा।

पायल कश्यप। #काफ़िला
cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

फ़र्ज
    (भाई बहन के रिश्ते का)

"जिस भाई की नहीं कोई बहन,
वो आँखे अपनी करें ना नम,
               बस कर देना मेरी ओर,
              अपनी खाली कलाई,
फ़र्ज अपना निभाऊंगी,
तुम मेरे भाई,
ओर मैं तुम्हारी बहन बन जाऊँगी।
              बड़ा ही प्यारा रिश्ता हैं,
              बहन और भाई का,
आपस में कितना भी लड़ ले,
आँच एक दूजे पर ना आने देते हैं,
              बड़ी खुश हो जाती हूँ,
              जब भाई प्यारा मिल जाता हैं,
दुनिया की हर दीवार से टकरा जाऊँगी,
भाई मेरे रहे सलामत, खुद पर सब सह जाऊँगी,
           कर देना मेरी ओर अपनी खाली कलाई,
           फ़र्ज अपना निभाऊंगी।।

पायल कश्यप। #(फ़र्ज़ ) 
भाई बहन के रिश्ते का !💐💐

#(फ़र्ज़ ) भाई बहन के रिश्ते का !💐💐 #कविता

cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

#KargilVijayDiwas        
             (कारगिल विजय दिवस)
        
              (एक शहीद बेटे का, 
              अपनी बेसहारा माँ को पैग़ाम")
 
"ए माँ,
तू आँखों में यू,आँशु ना लाया कर,
मेरे दिल में, चोट गहरी लगती हैं,
         मैं तो बुढ़ापे में तेरी, सेवा करना चाहता था,
         पर तूने ही तो, मुझे देश भक्त बनाया था,
तू देख माँ, तेरे बेटे ने तेरा आँचल,
तिरंगे से कैसे सजाया था,
           मुझे गर्व हैं, कि अपने देश के लिए,
           मैं शहीद हुआ था,
 अफसोस बस इतना सा हैं,
 कि मुझे देश भक्त बनाने वाली,
                 तुझे कोई सुख दे ना सका,
                 जीते जी तूने, अपनी गोद में उठाया था, 
ओर अब शहीद होकर ,
मिट्टी में मिल गया हूँ,
               तो अपने सर पर, बोझ मेरा उठाकर, 
               दो वक्त की रोटी खाती हैं,
माँ, मैं शायद माफ़ी के क़ाबिल नहीं,
फिर भी तेरा खून हूँ, मुझे माफ़ कर देना,
                मेरी इस वेदना इस दर्द को, 
                कोई तो मेरा देशवासी समझेगा,
तुझे एक नहीं, 
कई हिदुस्तानी बेटे लेने आयेंगे,
            ए माँ, तू रोया ना कर,
            मेरी आत्मा तड़पती हैं,
 ए माँ, तू आँखों में आँसू लाया ना कर,
 मेरे दिल में चोट गहरी लगती हैं।


पायल कश्यप। #कारगिल विजय दिवस !
cebe475ab6bc5a8835ab31ca7b1ae44f

पायल कश्यप

(रोटी )

"ये ही रोटी हैं,
जिसके लिये पिता,
           अपने परिवार के लिए,
           दर दर की ठोकरें,
ओर खून पसीना एक कर देता हैं,
पर कभी उफ तक नही करता,
             बस, दुःख तब होता हैं,
            जब खुद के बच्चे, उनसे कह देते हैं,
 कि तुमने हमारे लिये,
 किया ही क्या हैं।
 
पायल कश्यप। #रोटी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile