Nojoto: Largest Storytelling Platform
avinash7576
  • 23Stories
  • 382Followers
  • 258Love
    0Views

Avinash

एक हरफ़ सा हूं मैं अकेला और स्वतंत्र तुमसे मिल कर कुछ अर्थ देना चाहता हू 😍

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

चलती रेल हमको आज जिंदगी का नाप दे गई
सारी जिंदगी का अनुभव आज हमको एक साथ दे गई
रुक कर बताया रास्तों मे  रुकना भी होता है
वक्त आए तो पटरी बदला भी होता है
रस्ते में उतरी और चढ़ी भी तो है
जिंदगी लगातार चलने वाली घडी ही तो है
सफर में स्टेशनो की बड़ी  भरमार थी
जिंदगी की तरह रेल की भी बढ़ती घटती रफ्तार थी
चलते चलते राह में अजनबी भी आ गए
कुछ देर का ही साथ था इसलिए जल्दी ही भा गए
खिड़की के नजारे आज मान को भा रहे है
चलती रेलगाड़ी से हम घर को जा रहे है
सुकून तो अपना लक्ष्य पाकर ही आया
एक छोटी रेल ने जिंदगी का सार बताया
              (अविनाश)

©Avinash
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

सब कुछ देखा नपा तौला,
सबसे खास तुम्ही हो,
जिनके बिन मैं मर जाऊं,
वो अहसास तुम्ही हो

©Avinash #Thoughts
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

उदास चेहरा, नम आंखे,
सबका उद्धार वही है।
तुमको देखू खिल जाए मन
मेरा प्यार यही है।
~अवि~

©Avinash #hugday #Prem #pyaar
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

Alone  उलझने मुझ को सुना के तुम्हे आबाद कर दो
दूरियां सारी  मिटा  अब लो मुझे बर्बाद कर दो

©Avinash #कविता #ए #याद #मोहब्बत 
#alone
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

आवो पुनः विचार करे हम
हिंदी का विस्तार करे हम

जन जन में फैली है वह
विद्वानों की सैली है वह
ज्ञानी का अभिमान वही है
भारत की पहचान वही है
ऐसी हिंदी भाषा का 
सह्रदय सम्मान करे हम

जिसके बिना मूक हो जाते
मन की विचार सूख से जाते
पूर्वजों को देती है वह,
सुंदर ज्ञान प्रसाद
जिसके बिना व्यर्थ हो जाता
देवो का संवाद
ऐसी अनुपन भाषा के
गुणों का प्रचार करे हम

जिसके साहित्य हमे सीखते 
अदार और सत्कार
जिसकी सलीनता से रुकते
बड़े बड़े से वार
आओ मिल कर याद करे हम भारत
मां का प्यार
जन मानस की भाषा का
सब मिल कर उद्धार कर हम

आओ पुनः विचार करे हम
हिंदी का विस्तार करे हम

©Avinash #Hindi #hindi_poetry #hindi diwas #Ka #Din 

#SunSet
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

#FourLinePoetry वो मुलाकात करने आ रहे थे
हम यही सोच कर मुस्कुरा रहे थे
हमने तो ख्वाब में भी बस बात तक की थी
आज वो दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे थे

दोस्त से अब प्यार बन गए है
डूबती नव की पतवार बन गए है
अंधेरो में जिसकी चमक रहती है
ऐसे हीरो का हार बन गए है

©Avinash #fourlinepoetry #kavita #kavishala #pyaar #Ha #Do
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

थोड़े बिगड़े थोड़े खास से है 
मेरे दोस्त मेरे बिना कुछ उदास से है
 तबियत बिगड़े तो जाम ढूढते है
जिंदगी के गाड़ी में आराम ढूढते है
हरकतों से अभी वो बच्चे से है
गीता की तरह दोस्त मेरे सच्चे से है
कर्ज नही पर आभार है उनका
गंगजल की तरह प्यार है उनका
मुसीबत के वक्त मेरे साथ खड़े है
मुसीबतों में  सब मेरे साथ लडे है
यू तो जिंदगी में बहुत सी मजबूरी है
जिंदगी में दोस्ती करना बहुत जरूरी है.....

©Avinash #friends #Friendship #Friend #Ka #Kabhi
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

यहा तो भर गया है हर घर में पानी
आंखो में सैलाब कोई देखता नही है

©Avinash #Light #दे #जी #कविता
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

हमने तुमको देख लिया है
फिर इतना इतराते क्यों हो
बात बात में सिर झुका कर
तुम इतना सरमाते क्यों हो
बिना देख मुझे, जी नहीं लगता
तुम चाहो बस पास राहू मैं
जब इतनी बेताबी है तो
फिर हमसे घबराते क्यों हो

©Avinash #कविता #सुकून #याद #क्या
d04cf40309a772cb575e1f29b8ebffe1

Avinash

पापा के साथ जब मेले जाते
टिकी, चाट समोसे खाते
छोटा सा मोबाइल लेकर
खुद ही खुद में गुनगुना
बंदूक लिए तो दो दिन तक
हम खुद डॉन समझते थे
ज्यादा ऊंचाई के चलते अब पतंग का धागा टूट गया है
बचपन पीछे छूट गया है....

बढ़ी उम्र ने बच्चे को अब
बड़ा बना कर छोड़ा है
अपने मन से बहुत बहे हम
धार ने हमको मोड़ा है
 मिट्टी और हरियाली छूटी
पापा के साथ खाते थे हम
मक्के वाली बाली छूटी
बैठे बैठे ही थक जाते जैसे कोई कूट गया है
बचपन पीछे छूट गया है.....

©Avinash #kavita #Dosti 
#Light
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile