Nojoto: Largest Storytelling Platform
childscientistsh2441
  • 16Stories
  • 42Followers
  • 117Love
    0Views

shubhamgupta

www.bihartak.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

तुम्हारे जाने के बाद मुझे नहीं लगा था कि मुझे फिरसे प्रेम होगा , पर हुआ । किताबों से फूलों की खुशबू से सुबह की ठंडी हवा से शाम की वो हल्की नीली पर ज्यादा गुलाबी आसमान से मुझे प्रेम हुआ । तुम्हारे जाने के बाद मुझे नहीं लगा था कि अब मुझे कभी सुकून मिलेगा , पर मुझे सुकून मिला । कोई कविता पूरी लिख कर किसी का दर्द बाटकर किसी के चेहरे पे मुस्कान लाकर अपनी माँ के गोद में सो कर मुझे सुकून मिला ।
d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

जो चल रहा है चलने दो। 
जो कर रहा है करने दो। 
कौन सही है कौन गलत है। 
ये सब उपर वाला देख रहा है। 
हमारा तो खून खौल रहा है। 
पर जुबा ना कुछ बोल रहा है। 
इन सियासी दाव पेच मे तुम कुछ ना कर सकते हो। 
ज्यादा फर फर उछलो गे तो दंडित किये जा सकते हो। 
आखिर क्या खता थी उन मासूमो की जो अपने पेट के लिए अपनी मिट्टी छोड़ कर आये थे। 
वो किसी के सामने हाथ तो  नही फैलाये थे वो अपने दम पर  आये थे। 
वो आज बिलख रहे है कई दिनों से अपना खाली पेट लिए अपने मिट्टी को जाने को
कभी इधर से उधर खदेरे जा रहे है तो कभी लठ् खा रहे है। 
कभी उठक बैठक लगा रहे है तो कभी रेंगे जा रहे है। 
ये गरीब है जनाब  चुप चाप सहे जा रहे है ये आवाज ना उठा पा रहे है। 
वो ये महामारी से क्या मरेगे वो तो भूखे पेट ही मर जायेंगे। 
जो चल रहा है चलने दो। 
जो कर रहा है करने दो। 
कौन सही है कौन गलत है। 
ये सब उपर वाला देख रहा है। #Corona #poorpeople
d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

हां हमने माना attachment हो जाता है किसी से,
आखिर हम भी तो इंसान ही है। 
वैसे ये हमारा दोष थोरी न है, उम्र का है🥰
d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

जिन्दगी जब देती है,
तो एहसान नहीं करती
और जब लेती है तो,
लिहाज नहीं करती

दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं
जो कभी मुरझाते नहीं और
अगर जो मुरझा गए तो उसका
कोई इलाज नहीं।
पहला – ‘नि:स्वार्थ प्रेम’
और दूसरा – ‘अटूट विश्वास’
 #NojotoQuote Good morning

Good morning

d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

वर्ष के दो महीने दिसंबर और जनवरी 
एक वर्ष के अंत की दस्तक देता 
दूसरा वर्ष के प्रारंभ का आगाज 
जैसे दिन और रात का बनना यादें दे  जाता है
 दूसरा उम्मीद की डोर साथ लाता है 
एक को अनुभव है दूसरे को विश्वास का साथ है 
यूं तो दोनों एक ही जैसे है जैसे एक दूसरे के प्रति लिपि
 उतनी ही तारीखें उतने ही दिन
 उतना ही समय उतनी ही सर्दी
 उतना ही दिन रात का मेल 
पर पहचान दोनों की अलग है 
एक यादों का किस्सा है दूसरा वादों का नगमा है 
दोनों अपना कार्य बखूबी करते हैं 
दिसंबर मुक्त होता है जनवरी पूरे साल का भार ढोता है
 जो दिसंबर दे जाए जनवरी उसे  सहर्ष लेता है 
जनवरी को दिसंबर तक लंबा सफर करना है वहीं
 दिसंबर एक ही क्षण  में जनवरी में तब्दील हो जाता है
 देखा जाए तो यह मात्र दो महीने 
लेकिन दोनों ही शेष महीनों को जोड़ कर रखते  हैं 
दोनों वक्त के राही पर दोनों की मंजिल अलग अलग
 दोनों का काम अलग-अलग 
      दोनों की बात            निराली है। #NojotoQuote वर्ष के 2 महीने दिसंबर और जनवरी

वर्ष के 2 महीने दिसंबर और जनवरी

d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

मेरा उपहार ठुकरा कर शायद तुमने यह बतलाया है!
 शायद थोड़ी सी प्यार है तुम्हारे दिल में मेरे लिए!
ये तुम नहीं तुम्हारे घबराहट में बताया है।

d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

याद आएगा तुम्हें वह लम्हा
जब हम अजनबी की तरह मिले थे
और जानी-पहचानी रास्तों पर अनजान की तरह चल रहे है
शायद हम दोनों ने कुछ बातें ना की
पर आंखों ने आँखों को कुछ बता दिया
क्या करूं यार वो लम्हा फिर से याद दिला दिया। दिल की बाते

दिल की बाते

d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

ना वो सपना देखो जो टूट जाए,
 ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो किसी को करीब इतना
की उससे दूर जाने से इंसान खुद से रुठ जाये।

d0bc7325cbbc9b36c5aa71d0d73ecb4b

shubhamgupta

मैंने जिंदगी से पूछा:-
सबको इतना दर्द क्यों देती हो
जिंदगी ने हंसकर जवाब दिया
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूं
पर एक की ख़ुशी दूसरे का दर्द बन जाती है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile